राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी मंगलवार को आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ताआें के अभाव अभियोग सुनेंगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण माहेश्वरी मंलगवार प्रात: 11 बजे से शाम पांच बजे तक विधायक कार्यालय पर जन अभाव अभियोग सुनेंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा : विधायक किरण माहेश्वरी ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्राें का दौरा किया। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण ने ग्राम पंचायत बामन टूकडा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, पडासली में ओलावृष्टि से हुई क्षति का जायजा लिया। इसके बाद विधायक किरण ने सेवाली पहुंच पार्टी पदाधिकारी खुमाण सिंह के परिवार में हुए देहावसान पर निवास स्थल, पिपली अहिरान एवं कुंवारिया पहुंच विधायक ने शोक संतत्प परिजन से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा : विधायक किरण माहेश्वरी ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्राें का दौरा किया। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण ने ग्राम पंचायत बामन टूकडा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, पडासली में ओलावृष्टि से हुई क्षति का जायजा लिया। इसके बाद विधायक किरण ने सेवाली पहुंच पार्टी पदाधिकारी खुमाण सिंह के परिवार में हुए देहावसान पर निवास स्थल, पिपली अहिरान एवं कुंवारिया पहुंच विधायक ने शोक संतत्प परिजन से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
No comments:
Post a Comment