राजसमन्द। निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग एवं यूएनएफपीए के सहयोग से राजसमन्द जिले की परियोजना रेलमगरा एवं कुंभलगढ का चयन किया जाकर प्रत्येक पंचायत स्तर पर किशोर बालिका मंडल परियोजना कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय साथिनों का प्रशिक्षण बुधवार को हुआ। रेलमगरा एवं कुंभलगढ क्षेत्र की 66 साथिनाें की किशोरियाें को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान बालिकाआें के स्वास्थ्य, स्वच्छता, जैण्डर आधारित हिंसा, अनौपचारिक शिक्षा, किशोरियाें को जीवन कौशल प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य के संबंध में सशक्त किया जाएगा। बाल विवाह, समय पूर्व विवाह के दुष्परिणामाें के बारे में जानकारी तथा सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास, पोषण संबंधी समस्याएं, दर्ुव्यवहार आदि समस्याआें पर चर्चा की जाएगी। साथ ही सरकार की विकासात्मक योजनाआें में किशोरियाें की भागीदारी को बढावा मिलेगा। प्रथम दिवस निदेशालय से उपनिदेशक महिला कार्यक्रम श्रीमती जयश्री पगारिया द्वारा साथिनाें से वार्ता कर प्रशिक्षण देने के लिए व्यवहार एवं विधाआें पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राजसमन्द की उपनिदेशक श्रीमती शीला चौधरी साथिनाें को प्रशिक्षण के उद्देश्य बताए गए साथ ही बाल विवाह के संबंध में समस्त को शपथ दिलाई।
No comments:
Post a Comment