Thursday, June 4, 2009

बेकाबू ट्रक की टक्कर एक की मृत्यु, एक घायल

राजसमन्द। शहर के कांकरोली-भीलवाड़ा बाईपास मार्ग पर शंकरपुरा तिराहे के समीप बुधवार सुबह टायर फटने से बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब साढे दस बजे शंकरपुरा तिराहे के समीप हुए हादसे में मोटर साइकिल सवार प्रतापपुरा भावा निवासी गणेश पुत्र रोडीदास वैष्णव और मुकेश पुत्र बद्रीलाल जाट घायल हो गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे जगदीश चंद्र शर्मा 'जुगाड़', बाबूलाल गुर्जर और दिनेश कुमावत ने राहगीरों एवं वाहन चालकों की मदद से घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान गणेश दास ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर राजनगर थाना के एएसआई मोहन सिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक नाथद्वारा की ओर से आ रहा था जबकि मोटर साइकिल सवार जेके सर्कल से नाथद्वारा जा रहे थे। शंकरपुरा तिराहे के समीप ट्रक का अगला टायर फट गया जिससे ट्रक बेकाबू हो गया। चालक ने एहतियात के तौर पर ट्रक को सड़क किनारे से उतारा इसी बीच सामने आ रहे मोटर साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता : शंकरपुरा तिराहे के समीप टायर फटने से बेकाबू हुए ट्रक को चालक द्वारा नियंत्रित कर सड़क किनारे नहीं उतारा होता तो बेकाबू ट्रक सामने आ रही बकरियों के समूह को चपेट में लेते हुए एक निर्माणाधीन मॉल से जा भिड़ता। ऐसे में हताहतो की संख्या बढ़ जाती।
बेखबर रहे श्रमिक : ट्रक-मोटर साइकिल हादसे से मात्र दस फीट दूर निर्माणाधीन मॉल पर काफी मजदूर कार्यरत थे लेकिन दुर्घटना में घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाने के लिए मॉल से कोई नीचे नहीं उतरा।

No comments: