Friday, June 12, 2009

मोटर साइकिल फिसलने से दो घायल

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर केलवा चौपाटी पर शुक्रवार शाम मोटर साइकिल फिसलने से दो जने घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार शाहपुरा ब्यावर निवासी चेतन सिंह और मोहन सिंह रावत मोटर साइकिल द्वारा ब्यावर से मोलेला नाथद्वारा जा रहे थे। शाम करीब साढे सात बजे केलवा चौपाटी पर मोटर साइकिल फिसलने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर एएसआई भंवर सिंह मारवाड व आपातकालीन सेवा के कार्मिक मौके पर पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आरके चिकित्सालय राजसमंद में भर्ती करवाया।

No comments: