राजसमन्द। मेवाड़ क्लब के तत्वावधान में पम्मु उस्ताद मेमोरियल तृतीय जिला स्तरीय केरम प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को सेठ हरजीवन आश्रम धर्मशाला में प्रारंभ हुई।
मेवाड़ क्लब के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रदीप पालीवाल ने बताया कि शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट रमेश पालीवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि जेके टायर प्रबंधक बीआर कविराज, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मदन दीक्षित थे। क्लब अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल व सचिव जगदीश गुर्जर ने अतिथियों का इकलाई व माला पहना कर स्वागत किया। सत्यनारायण पालीवाल, आयोजन सचिव जगदीश पालीवाल, प्रकाश सोनी, दीपक पालीवाल, गौरक्षा जिला प्रभारी देवनारायण पालीवाल, कृष्णा पालीवाल, विनोद लङ्ढा, आदि उपस्थित थे। सचिव जगदीश पालीवाल ने बताया कि केरम प्रतियोगिता के एकल में श्रीकृष्ण पालीवाल, दीपक पालीवाल, कमलेश पालीवाल, विशाल दाधीच, तरूण पालीवाल, वरूण लङ्ढा, हितेश पालीवाल, प्रशांत पालीवाल, महेन्द्र खमनोर, दिनेश सनाढय, चेतन सनाढय, राजेश डॉक्टर, प्रवीण गुर्जर और राहुल पाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया। युगल मुकाबला में प्रवीण गुर्जर, भूपेश तथ दिलीप रांका की पार्टी ने प्रतिद्वंद्वी को हराया।
मेवाड़ क्लब के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रदीप पालीवाल ने बताया कि शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट रमेश पालीवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि जेके टायर प्रबंधक बीआर कविराज, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मदन दीक्षित थे। क्लब अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल व सचिव जगदीश गुर्जर ने अतिथियों का इकलाई व माला पहना कर स्वागत किया। सत्यनारायण पालीवाल, आयोजन सचिव जगदीश पालीवाल, प्रकाश सोनी, दीपक पालीवाल, गौरक्षा जिला प्रभारी देवनारायण पालीवाल, कृष्णा पालीवाल, विनोद लङ्ढा, आदि उपस्थित थे। सचिव जगदीश पालीवाल ने बताया कि केरम प्रतियोगिता के एकल में श्रीकृष्ण पालीवाल, दीपक पालीवाल, कमलेश पालीवाल, विशाल दाधीच, तरूण पालीवाल, वरूण लङ्ढा, हितेश पालीवाल, प्रशांत पालीवाल, महेन्द्र खमनोर, दिनेश सनाढय, चेतन सनाढय, राजेश डॉक्टर, प्रवीण गुर्जर और राहुल पाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया। युगल मुकाबला में प्रवीण गुर्जर, भूपेश तथ दिलीप रांका की पार्टी ने प्रतिद्वंद्वी को हराया।
No comments:
Post a Comment