Thursday, June 11, 2009

एबीपीवी ने सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

राजसमन्द, 11 जून (प्रासं)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताआें के एक प्रतिनिधि मंडल आस्टे्रलिया व कनाडा में भारतीय छात्रो पर हो रहे जान लेवा हमलो के विरोध में गुरूवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा के माध्यम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि आस्ट्रेलिया में अध्ययनरत भारतीय छात्रों पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं और भारतीय छात्रों को नस्लभेद के नाम पर शिकार बनाया जा रहा है, इस पर अतिशीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह आग भयानक रूप लेकर हिंसा के रूप में बदल जाएगी जिससे परिस्थिति पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा। एबीवीपी के जिला संयोजक मोहन कुमावत ने कहा कि निर्दोष छात्रों की लगातार हत्याएं हो रही है और भारत सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सरकार द्वारा ठोस कदम नहीं उठाने से यह हमले बढते ही जा रहे है,ं पहले आस्ट्रेलिया में हुए अब कनाडा में अगर समय रहते कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया गया तो यह हमले अन्तर्राष्ट्रीय हिंसा का रूप ले लेंगे। प्रतिनिधि मंडल में छात्र नेता जगदीश पालीवाल, प्रदेश प्रतिनिधि दिनेश कुमावत, मोतीलाल कुमावत, तुलसी राम कुमावत, मुकेश तेली, विनोद जावा, अनिरूध्द पालीवाल, अंकित नंदवाना, अविनाश, निर्मल पालीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

No comments: