राजसमन्द, 11 जून (प्रासं)। भारत विकास परिषद के तत्वावधान सम्पूर्ण स्वास्थ्य संवर्धन योग शिविर 14 से 21 जून तक सिविल लाईन्स स्थित जेके गार्डन में आयोजित किया जाएगा। भाविप के सह सचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने बताय कि शिविर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रशिक्षकाें द्वारा योग प्रशिक्षण व चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। शिविर का समय प्रात: पांच से सात बजे तक रहेगा।
No comments:
Post a Comment