राजसमन्द। जिला साक्षरता समिति की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार, कवि एवं संगीत निर्देशक मांगीलाल अफंगी के निधन पर सोमवार को समिति सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिला साक्षरता समिति के सचिव शंकरलाल सनाढय ने बताया कि अफंगी के निधन से शिक्षा, कला एवं साहित्य जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। सहायक परियोजना अधिकारी विजय पालीवाल ने बताया कि वे साक्षरता कार्यक्रम में प्रारंभ से जुडे हुए थे तथा उन्होने पौढ शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कविताआें एवं साहित्य का सृजन किया। जो वातावरण निर्माण में प्रेरणाप्रद एवं अद्वितीय रहा। इस अवसर पर दीपक शर्मा, नारायणलाल बाफना, रमेश कुमार जीनगर एवं साक्षरता से जुडे व्यक्तियाें ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति एवं परिजनाें को इस दु:ख की घडी में संबल प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।
No comments:
Post a Comment