राजसमंद। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कांकरोली में स्काउट-गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद की ओर से संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गोविंद सनाढय की अध्यक्षता और अधिवक्ता प्रदीप सांचीहर के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। गहलोत ने कहा कि स्काउट-गाइड की ओर से विगत 14 वर्षो से अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर अब तक सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार की ओर उन्मुख किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से बालक-बालिकाओं की छिपी हुई सृजन शक्ति उजागर होती है। सनाढय ने कहा कि शिविर के माध्यम से छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जा रहे है जो सराहनीय है। वर्मा ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के एकल नृत्य में ललिता प्रथम, लक्की द्वितीय एवं डाली तृतीय रही। सीनियर समूह एकल नृत्य में पूजा गुर्जर प्रथम, सरिता द्वितीय व दिव्या सोनी तृतीय रही। युगल नृत्य में पूजा गुर्जर व दिव्या सोनी प्रथम व सुश्री रानी व सुनीता द्वितीय रही। इसी प्रकार समूह नृत्य में फाल्गुनी एण्ड पार्टी प्रथम, आरोही एण्ड पार्टी द्वितीय तथा सलोनी एण्ड पार्टी तृतीय रही। नृत्य का प्रशिक्षण प्रतीक्षा पुरोहित दे रही है। इस अवसर पर रामचंद्र शर्मा, मांगीलाल सालवी, सुलोचना शर्मा, अभिलाषा आदि उपस्थित थे।
सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गोविंद सनाढय की अध्यक्षता और अधिवक्ता प्रदीप सांचीहर के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। गहलोत ने कहा कि स्काउट-गाइड की ओर से विगत 14 वर्षो से अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर अब तक सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार की ओर उन्मुख किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से बालक-बालिकाओं की छिपी हुई सृजन शक्ति उजागर होती है। सनाढय ने कहा कि शिविर के माध्यम से छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जा रहे है जो सराहनीय है। वर्मा ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के एकल नृत्य में ललिता प्रथम, लक्की द्वितीय एवं डाली तृतीय रही। सीनियर समूह एकल नृत्य में पूजा गुर्जर प्रथम, सरिता द्वितीय व दिव्या सोनी तृतीय रही। युगल नृत्य में पूजा गुर्जर व दिव्या सोनी प्रथम व सुश्री रानी व सुनीता द्वितीय रही। इसी प्रकार समूह नृत्य में फाल्गुनी एण्ड पार्टी प्रथम, आरोही एण्ड पार्टी द्वितीय तथा सलोनी एण्ड पार्टी तृतीय रही। नृत्य का प्रशिक्षण प्रतीक्षा पुरोहित दे रही है। इस अवसर पर रामचंद्र शर्मा, मांगीलाल सालवी, सुलोचना शर्मा, अभिलाषा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment