Monday, June 15, 2009

गुजरात का हत्या का आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

राजसमन्द। आणंद में दो हत्याएं और बडौदा में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमी को जिला अदालत ने आर्म्स एक्ट के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। वहीं प्रोडक्शन वारंट के तहत गुजरात पुलिस उसे बडोदा के लिए ले गई है।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि होटल सिध्दार्थ में तलाशी के दोरान अवैध रूप से पिस्टल एवं कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बडौदा निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमी को दो दिन का पुलिस रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है। पुलिस पूछताछ के दौरान ओमप्रकाश ने बताया कि उसने आणंद में दो हत्याएं एवं बडौदा में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया। पुलिस की सूचना पर सोमवार को गुजरात पुलिस राजसमंद पहुंची और प्रोडक्शन वारंट के जरिए उसे ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर बडाैदा ले गई है।
भूरा जाट के लिए लगाई अर्जी : गुजरात पुलिस ने आणंद क्षेत्र में अल्पेश नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में राजनगर थाना पुलिस द्वारा पिछले दिनों आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किए उत्तरप्रदेश निवासी भूरा जाट के लिए जिला अदालत में प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार करने के लिए अर्जी लगाई है। उल्लेखनीय है भूरा जाट उत्तरप्रदेश में आगरा क्षेत्र में भी हत्या का वांछित आरोपी है तथा राजनगर थाना पुलिस ने एक होटल से आर्म्स एक्ट के आरोप में गिरफ्तार किया था।

No comments: