राजसमन्द। करीब दो माह पूर्व आमेट क्षेत्र में नवजात की हत्या कर उसे गाडने के आरोप में दिवेर थाना पुलिस ने नवजात की मां सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ननाणा दिवेर निवासी नारायण सिंह पुत्र मांगीलाल कलाल ने अदालत में इस्तगासा दिया कि उसकी शादी घोसूण्डी आमेट निवासी कैलाशी पुत्र वरदीचंद से हुई। शादी के बाद तीन-चार साल से वह उसके घर आती-जाती थी। सात-आठ माह पूर्व कैलाशी गर्भवती जिसे उसके पिता वरदीचंद, मां लक्ष्मी, भाई दिनेश चंद्र और बहन मीना अपने साथ ले गए। पीहर जाने से पहले कैलाशी उसके घर से आभूषण और नकदी भी ले गई। गत 18 अप्रेल को कैलाशी के बच्चा हुआ जिसे कैलाशी व उसके परिवार वालों ने हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए बच्चे को गाड़ दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार ननाणा दिवेर निवासी नारायण सिंह पुत्र मांगीलाल कलाल ने अदालत में इस्तगासा दिया कि उसकी शादी घोसूण्डी आमेट निवासी कैलाशी पुत्र वरदीचंद से हुई। शादी के बाद तीन-चार साल से वह उसके घर आती-जाती थी। सात-आठ माह पूर्व कैलाशी गर्भवती जिसे उसके पिता वरदीचंद, मां लक्ष्मी, भाई दिनेश चंद्र और बहन मीना अपने साथ ले गए। पीहर जाने से पहले कैलाशी उसके घर से आभूषण और नकदी भी ले गई। गत 18 अप्रेल को कैलाशी के बच्चा हुआ जिसे कैलाशी व उसके परिवार वालों ने हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए बच्चे को गाड़ दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment