राजसमन्द। जिले के रेलमगरा कस्बे में बीती रात को चोरों ने सोए हुए महिला-पुरूष के कानों से आभूषण निकाल लिए वहीं एक मकान से मोबाइल और नकदी चुरा कर ले गए। आभूषण खींचने के दौरान महिला-पुरूष के कान जख्मी हो गए। इधर क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर स्थानीय लोगों ने काफी आक्रोश जाहिर किया।
सूचना के अनुसार मंगलवार-बुधवार रात चोरों ने रेलमगरा कस्बे के हरिजन बस्ती में बक्षीराम हरिजन के मकान के आंगन में सो रही उसकी पत्नी श्रीमती रामचंद्री बाई के कान से सोने के आभूषण छीन कर फरार हो गए। अचानक कान से आभूषण खींचने से जागी रामचंद्री बाई ने शोर भी मचाया लेकिन चोर वहां से भाग निकले। इधर चोरों ने बीती रात को रेलमगरा बस स्टेण्ड पर तहसील कार्यालय के सामने गाडोलिया लौहार के डेरों में सो रहे हजारीलाल गाडोलिया के कान से सोने का झेला खींच कर ले गए। हजारीलाल की चीख सुनकर डेरे के अन्य लोग चोरों के पीछे भागे लेकिन वह नजर नहीं आए। इधर चोरों ने सांसी कॉलोनी में जगदीश के मकान से मोबाइल व दो हजार रुपए चुरा लिए। अब तक रेलमगरा थाने में जगदीश हरिजन ने मामला दर्ज करवाया है। इधर रेलमगरा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरियों एवं मंगलवार-बुधवार रात को एक साथ हुई तीन वारदातों पर आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कस्बे में प्रभावी गश्त की मांग की है।
सूचना के अनुसार मंगलवार-बुधवार रात चोरों ने रेलमगरा कस्बे के हरिजन बस्ती में बक्षीराम हरिजन के मकान के आंगन में सो रही उसकी पत्नी श्रीमती रामचंद्री बाई के कान से सोने के आभूषण छीन कर फरार हो गए। अचानक कान से आभूषण खींचने से जागी रामचंद्री बाई ने शोर भी मचाया लेकिन चोर वहां से भाग निकले। इधर चोरों ने बीती रात को रेलमगरा बस स्टेण्ड पर तहसील कार्यालय के सामने गाडोलिया लौहार के डेरों में सो रहे हजारीलाल गाडोलिया के कान से सोने का झेला खींच कर ले गए। हजारीलाल की चीख सुनकर डेरे के अन्य लोग चोरों के पीछे भागे लेकिन वह नजर नहीं आए। इधर चोरों ने सांसी कॉलोनी में जगदीश के मकान से मोबाइल व दो हजार रुपए चुरा लिए। अब तक रेलमगरा थाने में जगदीश हरिजन ने मामला दर्ज करवाया है। इधर रेलमगरा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरियों एवं मंगलवार-बुधवार रात को एक साथ हुई तीन वारदातों पर आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कस्बे में प्रभावी गश्त की मांग की है।
No comments:
Post a Comment