राजसमन्द। राजनगर में स्थित चारभुजा जी के मंदिर के पास स्थित जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर स्थानीय निवासी पार्वती देवी, कंचन देवी, तुलसी राम तेली एवं शशी खत्री ने नगरपालिका आयुक्त को पत्र लिखा। उन्होने पत्र में बताया कि उक्त जमीन आबादी भूमि होकर सरकारी भूमि है जिसके रास्ते पर कन्हैयालाल व उंकार लाल ने अतिक्रमण कर रखा है। उन्होने पालिका आयुक्त से उक्त रास्ते का अतिक्रमण हटवाकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment