Tuesday, June 9, 2009

दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण शिविर की संभागी छात्राओं से अभद्र व्यवहार

राजसमन्द। शहर के गणेशनगर स्थित आलोक विद्यालय में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण शिविर की संभागी छात्राओं से दर्ुव्यवहार कर रहे दो युवकों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार खत्री मोहल्ला राजनगर निवासी महेन्द्र पुत्र मगन लाल खत्री ने रिपोर्ट दी कि दुर्गावाहिनी प्रशिक्षण शिविर में शिरकत कर रही छात्राओं पर नाहर मगरा उदयपुर निवासी नरेश पुत्र देवीलाल पटेल और पानेरियों की मादड़ी उदयपुर निवासी प्रवीण पुत्र मोहन लाल पालीवाल फब्तियां कस रहे है और निरंतर मोबाइल पर परेशान कर रहे है। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी : जिले के भीम क्षेत्र के बदनोर मार्ग पर ढाणा बावजी के समीप ट्रांसफार्मर से तीन अज्ञात व्यक्ति तेल चुरा कर ले गए। घटना के वक्त गश्त कर रहे हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने तीनों को ललकारा जिससे तीनों मौके पर मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने मोटर साइकिल जब्त कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

No comments: