Tuesday, June 9, 2009

दूधारू गाय को लट्ठ से पीट कर मार डाला

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के फूंकियाथड़ गांव में दूधारू गाय पर हमला कर उसे मारने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार फूंकियाथड़ निवासी रमेश पुत्र सुगन जोशी ने रिपोर्ट दी कि उसकी दूधारू गाय पर गांव के भैरू सिंह पुत्र नाहर सिंह ने लट्ठ से हमला किया जिससे उसकी गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पशु चिकित्सक के मार्फत गाय का पोस्टमार्टम करवाया और तफ्तीश आरंभ कर दी है।
एक घायल : जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के धानीन गांव में सोमवार रात को ट्रक उलटने से उसमें सवार रामचंद्र पुत्र भैरूलाल नंगारची घायल हो गया। पुलिस ने रामचंद्र की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: