राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के बनेडिया गांव में पुत्रवधू बनकर आई एक महिला ने सास के साथ धोखाधड़ी कर उसके आभूषण ले गई।
बनेडिया निवासी मांगीबाई पत्नी नानालाल कुम्हार ने रेलमगरा थाने में रिपोर्ट दी कि लूणेरा आकोला (चित्तौड़गढ़) निवासी काली बाई पुत्री मूलचंद के साथ उसके बेटे की शादी करवाई। शादी के कुछ समय बाद तक तो काली उसके घर पर रही। इस दौरान उसे आभूषण पहनाए। हाल ही में काली उसके आभूषण लेकर पीहर चली गई और वापस आने तथा आभूषण लौटाने से टालमटोल कर रही है।
तीस हजार रुपए ऐंठे : रेलमगरा थाने में सांवरिया खेड़ा निवासी बालू पुत्र मोहन लाल कीर ने जावद नीमच (मध्यप्रदेश) निवासी रतन लाल, गमेरी, पप्पू, मालीराम, टमूबाई, पप्पू, अम्बालाल, कंवर लाल कीर के खिलाफ धोखाधड़ी कर तीस हजार रुपए ऐंठने का मामला दर्ज करवाया है।
समाज से अलग करने का आरोप : रेलमगरा थाने में पछमता निवासी भैरूलाल गाडरी ने सुनारिया खेड़ा निवासी भैरूलाल पुत्र गोपीलाल, जगदीश गाडरी, नारूलाल, माधुलाल, नारायण लाल गाडरी के खिलाफ रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी की शादी सुनारिया खेड़ा में हुई। शादी के बाद उसकी बेटी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया जिस पर उक्त लोगों ने उसे व परिवार के लोगों को समाज से बाहर कर दिया। इधर रेलमगरा थाने में सांसेरा निवासी खेमा चमार ने उदलपुरा निवासी मांगीलाल, डाली, खेमा, हंगली व दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
धोखाधड़ी रामनामी लेने का आरोप : रेलमगरा थाने में सरवडिया निवासी नंदा पुत्र रूपा जाट ने भीलवाड़ा निवासी बालू पुत्र रंगलाल व कमला पत्नी बालू लाल के खिलाफ धोखाधडी से नाता करवा रामनामी लेने का मामला दर्ज करवाया है।
बनेडिया निवासी मांगीबाई पत्नी नानालाल कुम्हार ने रेलमगरा थाने में रिपोर्ट दी कि लूणेरा आकोला (चित्तौड़गढ़) निवासी काली बाई पुत्री मूलचंद के साथ उसके बेटे की शादी करवाई। शादी के कुछ समय बाद तक तो काली उसके घर पर रही। इस दौरान उसे आभूषण पहनाए। हाल ही में काली उसके आभूषण लेकर पीहर चली गई और वापस आने तथा आभूषण लौटाने से टालमटोल कर रही है।
तीस हजार रुपए ऐंठे : रेलमगरा थाने में सांवरिया खेड़ा निवासी बालू पुत्र मोहन लाल कीर ने जावद नीमच (मध्यप्रदेश) निवासी रतन लाल, गमेरी, पप्पू, मालीराम, टमूबाई, पप्पू, अम्बालाल, कंवर लाल कीर के खिलाफ धोखाधड़ी कर तीस हजार रुपए ऐंठने का मामला दर्ज करवाया है।
समाज से अलग करने का आरोप : रेलमगरा थाने में पछमता निवासी भैरूलाल गाडरी ने सुनारिया खेड़ा निवासी भैरूलाल पुत्र गोपीलाल, जगदीश गाडरी, नारूलाल, माधुलाल, नारायण लाल गाडरी के खिलाफ रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी की शादी सुनारिया खेड़ा में हुई। शादी के बाद उसकी बेटी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया जिस पर उक्त लोगों ने उसे व परिवार के लोगों को समाज से बाहर कर दिया। इधर रेलमगरा थाने में सांसेरा निवासी खेमा चमार ने उदलपुरा निवासी मांगीलाल, डाली, खेमा, हंगली व दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
धोखाधड़ी रामनामी लेने का आरोप : रेलमगरा थाने में सरवडिया निवासी नंदा पुत्र रूपा जाट ने भीलवाड़ा निवासी बालू पुत्र रंगलाल व कमला पत्नी बालू लाल के खिलाफ धोखाधडी से नाता करवा रामनामी लेने का मामला दर्ज करवाया है।
No comments:
Post a Comment