राजसमन्द। जिले के केलवा थाना क्षेत्र के भुण्डल गांव से मुम्बई में नौकरी पर लगवाने का झांसा देकर बंधक बना 50 हजार रुपए मांगने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि भुण्डल निवासी कैलाश देवी ने रिपोर्ट दी कि दो माह पूर्व अंटालिया चारभुजा निवासी हस्तीमल पुत्र भंवर लाल महाजन व उसका भाई हिम्मत लाल उसके पति अमर सिंह और भाणेज को मुम्बई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। मुम्बई में दोनों महाजन बंधुओं ने उसके पति व भाणेज को बंधक बना कर रखा और हाल ही में दोनों को छोड़ने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
डेढ़ लाख रुपए ऐंठे : राजनगर थाने में बलीचा उदयपुर निवासी भगवत सिंह पुत्र रूप सिंह ने रिपोर्ट दी कि तलादरी कुंभलगढ़ निवासी छगनी कुंवर से शादी करवाने का प्रस्ताव देकर बाडा वावदी मावली निवासी प्रेम सिंह पुत्र किशन सिंह, गिरधारी लाल पालीवाल, चतर सिंह राजपूत, मीरा कुंवर आदि ने डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए और शादी भी नहीं करवाई।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि भुण्डल निवासी कैलाश देवी ने रिपोर्ट दी कि दो माह पूर्व अंटालिया चारभुजा निवासी हस्तीमल पुत्र भंवर लाल महाजन व उसका भाई हिम्मत लाल उसके पति अमर सिंह और भाणेज को मुम्बई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। मुम्बई में दोनों महाजन बंधुओं ने उसके पति व भाणेज को बंधक बना कर रखा और हाल ही में दोनों को छोड़ने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
डेढ़ लाख रुपए ऐंठे : राजनगर थाने में बलीचा उदयपुर निवासी भगवत सिंह पुत्र रूप सिंह ने रिपोर्ट दी कि तलादरी कुंभलगढ़ निवासी छगनी कुंवर से शादी करवाने का प्रस्ताव देकर बाडा वावदी मावली निवासी प्रेम सिंह पुत्र किशन सिंह, गिरधारी लाल पालीवाल, चतर सिंह राजपूत, मीरा कुंवर आदि ने डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए और शादी भी नहीं करवाई।
No comments:
Post a Comment