Saturday, June 20, 2009

प्रज्ञा दिवस अभिवंदना समारोह आज

राजसमन्द। आचार्य महाप्रज्ञ का 90 वां जन्म दिवस प्रज्ञा दिवस रविवार को अभिवंदना समारोह के रूप में जिले में राजसमन्द, आमेट, छापली, मदारिया, शिशोदा, कुंठवा में आयोजित किया जाएगा। उपमंत्री आबिद अली ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रात: साढे आठ बजे प्रज्ञा विहार कांकरोली मे साध्वी सोमलता के सान्निध्य में अभिवंदना समारोह आयोजित होगा जिसमें शिक्षाविद डॉ रचना तेलंग प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी। रात्रि में मुनि जतनमल, मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में गांधी सेवा सदन में अभिवंदना भक्ति गीत संध्या आयोजित होगी जिसमें मुनिवृन्द सहित निर्मल सुतरिया, संजय भाणावत भीलवाडा, कमल सांचीहर, नीतू बाफना, मंजू दक, प्रीति बडोला, सीमा चपलोत आदि संगायक संगीत की स्वर लहरियां बिखेरेंगे। भक्ति गीत संध्या रात्रि आछ से साढे दस बजे तक आयोजित होगी। भक्ति गीत संध्या की अध्यक्षता डूंगर सिंह कर्णावट एडवोकेट करेंगे एवं संचालन गणपत धर्मावत करेंगे। प्रज्ञा पर्व समारोह के दूसरे दिन गांधी सेवा सदन में 22 जून को एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान जीवन विज्ञान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में 40 शिविरार्थी प्रेक्षाध्यान, योग, स्वाध्याय, सामायिक, संतुलित आहार, व्यवहार कौशल का विधिवत प्रशिक्षण लेंगे। प्रेक्षाध्यान जीवन विज्ञान शिविर का आयोजन गांधी सेवा सदन अणुव्रत समिति एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान मे किया जा रहा है।

No comments: