Wednesday, June 17, 2009

जमीन नहीं बेची तो समाज से बहिष्कृत

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के पीपली अहिरान गांव में साझा भूमि नहीं बेचने पर अर्थदण्ड लगाते हुए समाज से बहिष्कृत करने वाले 11 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार बालू पुत्र डूंगा सिरवी ने रिपोर्ट दी कि उसके पास साझा भूमि है जिसे गांव के कुछ लोग डालचंद पुत्र दल्ला को बिकवाने पर आमादा है जबकि वह उक्त जमीन बेचने का इच्छुक नहीं है। इससे खफा होकर गांव के मोहन लाल, लखमा, गोपीलाल, शंकर लाल, हीरालाल, डालचंद, चुन्नीलाल, लालू और हीरालाल ने उस पर 21 हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया और उसे समाज से बहिष् कृत कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: