राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थाना के पुलिस क्वार्टर पर बुधवार अपराह्न बिजली गिरन से क्वार्टर का प्लास्टर उखड़ गया जबकि पास में एक पेड़ झुलस गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना के अनुसार दिन में आसमान में अचानक बादल छाने के साथ ही बिजली कड़कने लगी और करीब साढे तीन बजे आकाशीय बिजली कुंवारिया थाना पुलिस क्वार्टर पर गिरी जिससे क्वार्टर के एक कमरे का प्लास्टर उखड गया तथा एक खड्डा हो गया। बिजली से क्वार्टर के पास ही खड़ा बबूल का पेड़ भी झुलस गया। वहीं कमरे का प्लास्टर उखड कर बबूल पर गिरा।
घटना के वक्त क्वार्टर में पुलिसकर्मी देवीलाल सो रहा था। बिजली के तेज धमाके से वह जाग गया और क्वार्टर व बाहर के हालात देख कर वह कांपने लगा। इसी दौरान गश्त कर थाने पर पहुंचे कांस्टेबल भंवर लाल कुमावत व निर्भय सिंह भी हालात देख कर सकपका गए।
सूचना के अनुसार दिन में आसमान में अचानक बादल छाने के साथ ही बिजली कड़कने लगी और करीब साढे तीन बजे आकाशीय बिजली कुंवारिया थाना पुलिस क्वार्टर पर गिरी जिससे क्वार्टर के एक कमरे का प्लास्टर उखड गया तथा एक खड्डा हो गया। बिजली से क्वार्टर के पास ही खड़ा बबूल का पेड़ भी झुलस गया। वहीं कमरे का प्लास्टर उखड कर बबूल पर गिरा।
घटना के वक्त क्वार्टर में पुलिसकर्मी देवीलाल सो रहा था। बिजली के तेज धमाके से वह जाग गया और क्वार्टर व बाहर के हालात देख कर वह कांपने लगा। इसी दौरान गश्त कर थाने पर पहुंचे कांस्टेबल भंवर लाल कुमावत व निर्भय सिंह भी हालात देख कर सकपका गए।
No comments:
Post a Comment