राजसमन्द। आलोक संस्थान राजसमन्द में शनिवार प्रात: दस बजे दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्धाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री जुगल किशोर एवं अखिल भारतीय महिला गौरक्षा संयोजिका श्रीमती माया टंडन ने मां दुर्गा एवं भारत माता के मानचित्र के समक्ष दीप प्रावलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
विहिप जिला मंत्री हेमेन्द्र खत्री ने बताया कि दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग मेंे 100 शिक्षार्थी छात्राआें ने भाग लिया जिसमें राजसमन्द, प्रतापगढ, कोटा, बारां, भीलवाडा-शाहपुरा, अजमेर की छात्राएं शामिल है। यह प्रशिक्षण शिविर 13 जून तक चलेगा जिसमें छात्राओं में स्वरक्षा, शारीरिक, बौध्दिक, मानसिक एवं आत्मिक विकास करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही शारीरिक क्षमता जगाने के लिए दण्ड, नियुध्द जुडो-कराटे, राईफल, द्वन्द्व, आसम, समता एवं योग चाप का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला दुर्गा वाहिनी प्रभारी चित्तोड प्रांत केदार गुप्ता, समाज सेविका वहिनी पुरोहित, सेविका समिति नगर संयोजन शांता चोरडिया एवं विहिप जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल लोढा, देवेन्द्र सालवी, गौरक्षा देवनारायण पालीवाल, हरिशन नन्दवाना, भगवती प्रसाद व्यास, शिवलाल खिंची, नरेश देराश्री, मीडिया प्रभारी गणेश पालीवाल सहित जिला टीम के पदाधिकारियाें एवं प्रखण्डाें के कार्यकर्ताआें ने शिविर वर्ग व्यवस्थाआें का संचालन किया जा रहा है।
विहिप जिला मंत्री हेमेन्द्र खत्री ने बताया कि दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग मेंे 100 शिक्षार्थी छात्राआें ने भाग लिया जिसमें राजसमन्द, प्रतापगढ, कोटा, बारां, भीलवाडा-शाहपुरा, अजमेर की छात्राएं शामिल है। यह प्रशिक्षण शिविर 13 जून तक चलेगा जिसमें छात्राओं में स्वरक्षा, शारीरिक, बौध्दिक, मानसिक एवं आत्मिक विकास करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही शारीरिक क्षमता जगाने के लिए दण्ड, नियुध्द जुडो-कराटे, राईफल, द्वन्द्व, आसम, समता एवं योग चाप का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला दुर्गा वाहिनी प्रभारी चित्तोड प्रांत केदार गुप्ता, समाज सेविका वहिनी पुरोहित, सेविका समिति नगर संयोजन शांता चोरडिया एवं विहिप जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल लोढा, देवेन्द्र सालवी, गौरक्षा देवनारायण पालीवाल, हरिशन नन्दवाना, भगवती प्रसाद व्यास, शिवलाल खिंची, नरेश देराश्री, मीडिया प्रभारी गणेश पालीवाल सहित जिला टीम के पदाधिकारियाें एवं प्रखण्डाें के कार्यकर्ताआें ने शिविर वर्ग व्यवस्थाआें का संचालन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment