Saturday, June 20, 2009

खम्भा गिरा, हादसा टला

राजसमंद। नाथद्वारा शहर के बडा बाजार में पिंजारा घाटी के समीप शुक्रवार रात को बिजली का खम्भा टूट कर गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान वहां कोई नहीं था जिससे बडा हादसा टल गया। देर रात दर्जी समाज की हवेली के सामने लगा बिजली का खम्भा टूटकर गिर गया। स्पार्किग होती देख दुकानदार दुकान छोड कर भाग गया। दुकानदार सुभाष कसेरा ने बताया कि खम्भा गिरते समय रास्ते में कोई नहीं था, इसलिए बडा हादसा टल गया। खम्भा गिरने के बाद शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई तथा विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारी मौके पर पहंुचे व तार खोलकर खम्भे को हटाया। पहले में भी गिर गया था खम्भाक्षेत्रवासियों ने बताया कि मंदिर मण्डल की विस्तार योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य से यह खम्भा कमजोर हो गया है। पूर्व में भी यह एक बार गिर चुका है। राजसमंद (कासं)। भीम के तालाब पछोर स्थित गिरधारीसिंह के खेत में बने मकान पर विद्युत सर्विस लाइन में आग लग गई। आग लगने से एक बबूल का पेड जल गया वहीं पशुओं के बाडे में छप्पर भी जल गया।

No comments: