Sunday, June 14, 2009

कालिंजर में उप स्वास्थ्य केन्द्र की जमीन पर अतिक्रमण

राजसमंद। जिले के कुम्भलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के कालिंजर ग्राम पंचायत में प्रशासनिक उपेक्षा के चलते अतिक्रमियों के हौसले बुलंद है और बिलानाम भूमि के साथ-साथ सरकारी जमीनों पर भी अतिक्रमण करने में लगे है। इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को अवगत भी करवाया लेकिन कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति होने से अतिक्रमियों पर अंकुश नहीं है।
ग्राम पंचायत मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूर उप स्वास्थ्य केन्द्र की जमीन पर दोवउा माता का मंदिर बना है तथा मंदिर निर्माण के वक्त उक्त जमीन के पास खाद डालने की रोडिया हुआ करती थी। रोडियों के मालिक ने तब उक्त रोडिया मंदिर के नाम पर की।
विगत तीन- चार माह से गांव के सुखलाल गुर्जर व उसके सहयोगियों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र व मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया और कब्जे की गई जमीन पर पक्की चारदीवारी बना दी। इस सम्बन्ध में ग्रामवासियों ने 15 अप्रेल और एक मई तथा इसके बाद समय-समय पर प्रशासन को ज्ञापन दिए। इस पर केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिक्रमा के लिए जगह छोड़ने के लिए सुखलाल को राजी कर लिया। ग्रामीणों के अनुसार सुखलाल व उसके सहयोगियों द्वारा मंदिर परिक्रमा के लिए मात्र आधा फीट जगह छोड़ी जिसमें एक व्यक्ति का निकलना भी काफी मुश्किल है। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाने से सुखलाल व उसके सहयोगी कब्जे की जमीन पर अवैध रूप से ब्लास्टिंग भी कर रहे है।

No comments: