राजसमन्द। कुंवारिया क्षेत्र के मादडी क्षेत्र में रविवार शाम को आंधी से एक पेड़ टेम्पो पर गिरा जिससे ऑटो में सवार तीन जने घायल हो गए।
सूचना के अनुसार डूलियाणा निवासी भैरूलाल, रामी बाई एवं धरम सिंह ऑटो में सवार होकर मादडी जा रहे थे। इसी दोरान आंधी चलने से एक पेड़ टेम्पो पर गिर पड़ा जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को आपातकालीन सेवा के ईएनटी डार्विन चौहान व पायलट शेर मोहम्मद ने प्राथमिक उपचार के उपरांत आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
सूचना के अनुसार डूलियाणा निवासी भैरूलाल, रामी बाई एवं धरम सिंह ऑटो में सवार होकर मादडी जा रहे थे। इसी दोरान आंधी चलने से एक पेड़ टेम्पो पर गिर पड़ा जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को आपातकालीन सेवा के ईएनटी डार्विन चौहान व पायलट शेर मोहम्मद ने प्राथमिक उपचार के उपरांत आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
No comments:
Post a Comment