राजसमन्द। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 16 से 25 जून तक आयोजित होने वाली दक्षिणी क्षेत्र महिला प्रशिक्षण शिविर का उद्धाटन राजकीय जेके स्टेडियम पर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने की, मुख्य अतिथि राजसमन्द अरबन कोपरेटिव बैंक अध्यक्ष हरिसिंह राठौड थे जबकि विशिष्ट अतिथि जेके गु्रप के उपमहाप्रबन्धक एमएम लोढा थे। अतिथियाें का स्वागत जिला क्रिकेट संघ के सचिव गिरीराज सनाढय, कोषाध्यक्ष फतहलाल टांक व आयोजन सचिव ललित सनाढय ने किया। समाजसेवी विनोद लङ्ढा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। शिविर में राजस्थान के दक्षिण क्षेत्र के आठ जिलाें से 40 महिला प्रशिक्षणार्थी भाग ले रही है जिन्हें आरसीए के लेवल वन कोच विजय शर्मा प्रशिक्षण दे रहे हैं। यहां से 14 खिलाडी चयनित होकर सेन्ट्रल केम्प मे भाग लेंगी।
No comments:
Post a Comment