राजसमन्द। कवि, कथाकार, गीतकार, संगीतकार एवं खिलाडी मांगीलाल पालीवाल अफंगी के असामयिक निधन पर मयूर पब्लिक स्कूल राजनगर में चुन्नीलाल प्रजापत की अध्यक्षता में श्रध्दांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में साहित्यकार चतुर कोठारी, संस्थापक मुकेश वैष्णव, अभिरूचि शिविर संचालिका श्रीमती संतोष वैष्णव ने अफंगी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अन्त में इमरान हुसैन, सलमान हुसैन, भारती प्रजापत, प्रिया धीमान एवं पुष्पा वैष्णव की उपस्थिति में दो मिनट का मौन रखा गया।
No comments:
Post a Comment