Wednesday, June 10, 2009

विदेश यात्रा के लिए विदाई

राजसमन्द। वरिष्ठ नागरिक परिषद राजनगर के तत्वावधान में सुविधिनाथ प्रभु की पेढी प मीठालाल मादरेचा की अध्यक्षता में इटली, इंग्लेण्ड, फ्रांस, जर्मनी, दुबई, स्वीटजरलेण्ड सहित आठ देशों की पन्द्रह दिवसीय यात्रा पर निकले डॉ मदन लाल सोनी, ख्यालीलाल मादरेचा एवं उनकी पत्नी की सुखद यात्रा के लिए साहित्यकार चतुर कोठारी, नन्दवाना समाज के अध्यक्ष नन्दकिशोर, मांगीलाल मादरेचा ने मंगल कामना व्यक्त की है।

No comments: