Sunday, June 21, 2009

पंचायती राज शिक्षक को भी शिक्षा विभाग में लिया जाए

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा ने पंचायत समितिया के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयाें में कार्यरत शिक्षका को पूर्व की भांति विकल्प के आधार पर शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयाें में लिए जाने की सरकार से मांग की है। शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री निरंजन पालीवाल, संगठन मंत्री गिरीजा शंकर पालीवाल, जिला मंत्री रामचन्द्र पानेरी, जिलाध्यक्ष प्रभुगिरी गोस्वामी, यशोदा दशोरा, अशोक पालीवाल, घनश्याम माली, राजेन्द्र पालीवाल, आदि ने प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भरत सिंह को पत्र लिख कर मांग की है कि एक निश्चित अवधि तक सेवा उपरांत पंचायती शिक्षकाें को भी पूर्व की भांति विकल्प के आधार पर शिक्षा विभागीय विद्यालयाें में आने देने का अवसर दिया जाए ताकि वे अपनी योग्यता एवं प्रतिभा का वांछित उपयोग कर सके।

No comments: