Thursday, June 11, 2009

रक्तदान किया

राजसमन्द, 11 जून (प्रासं)। आरके चिकित्सालय में उपचाररत महिला रोगी के लिए तेरापंथ युवक परिषद राजनगर की प्रेरणा पर पंकज मादरेचा ने रक्तदान कर अनुकरणीय कार्य किया। रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि आमेट निवासी श्रीमती आशा के ऑपरेशन पूर्व चिकित्सकाें ने तुरन्त रक्त चढाने की आवश्यकता जताई। परिजनाें द्वारा आवश्यक समूह का रक्त नहीं जुटा पाने पर मादरेचा ने रक्तदान किया।

No comments: