राजसमन्द, 11 जून (प्रासं)। शहर की जीवन रेखा राजसमन्द झील को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पर्यावरण विकास संस्था ने एक लाख रुपए के सहयोग की घोषणा की है। संस्था अध्यक्ष हरिसिंह राठौड ने बताया कि प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राजसमन्द झील सफाई अभियान में संस्था द्वारा एक लाख रुपए की सहयोग राशि दी जाएगी। मार्बल माईन्स ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सनाढय ने बताया कि जील से घोडा घास आदि निकालने के लिए नाव पूरे वर्ष आवश्यकतानुसार उपयोग के लिए उपलब्ध रहेगी एवं आवश्यकता पडने पर गोताखोरों की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने कहा कि संस्था एवं एसोसिएशन पिछले तीन वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
No comments:
Post a Comment