Monday, June 8, 2009

छह पुलिसकर्मियों होंगे सम्मानित

राजसमन्द। समीपवर्ती देवथड़ी गांव में आठ माह पूर्व एक महिला की हत्या के मामले में दो आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले तत्कालीन राजनगर थानाधिकारी गोवर्ध्दनलाल सहित छह पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ने नकद इनाम व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 30 सितम्बर को देवथड़ी गांव के एक खेत में काम कर रही श्रीमती संतोषी देवी की दिन दहाडे हत्या कर दी। इस सम्बन्ध में राजनगर थाने में प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए देवथड़ी गांव में घटना से कुछ समय पूर्व सीने पर पत्थर फोडने, साइकिल चलाने और साहसिक करतब दिखाने वाले दो युवकों पर शंका हुई जो घटना के बाद से फरार थे। इस पर राजनगर के तत्कालीन थानाधिकारी गोवर्ध्दन लाल, केलवा के सहायक उप निरीक्षक भंवर सिंह, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, वृत्ताधिकारी राजसमन्द कार्यालय के लादू सिंह, कैलाशचंद एवं विशेष शाखा के रतन लाल व्यास ने आरोपी युवक अजय कुमार व जयपाल को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से माल मशरूका बरामद कर लिया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के.एल. बैरवा ने इस वारदात में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी पर पुलिस के उक्त दल को पांच-पांच सौ रुपए नगद मय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

No comments: