Friday, June 12, 2009

गुजरात में हत्याओं के बाद फरार आरोपी राजसमंद में गिरफ्तार

राजसमन्द। गुजरात राय के आनंद और बरोडा में दो व्यक्ति की हत्या एवं एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर पुलिस छिपते फिर रहे आरोपी को राजसमंद पुलिस ने शुक्रवार को अवैध रूप से पिस्टल एवं कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार क्षेत्र में घटित अपराधों पर अंकुश रखने और अपराधियों की कड़ी निगरानी रखने के मद्देनजर पुलिस निरीक्षक राजनगर निरंजन प्रसाद आल्हा, एएसआई नाथू सिंह, हैड कांस्टेबल रोहिताश्व के नेतृत्व में एक टीम गठित की। शुक्रवार सुबह मुखबीर की सूचना पर पुलिस उक्त दल कांकरोली बस स्टेण्ड स्थित सिध्दार्थ होटल पर पहुंचा और कमरा नम्बर पांच में ठहरे बारतिया कॉलोनी बरोड़ा गुजरात निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमी पुत्र जगदीश पंजाबी से पूछताछ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और एक नौ एमएम का कारतूस मिला। पिस्टल का लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओमप्रकाश से पूछताछ जारी है। ओमप्रकाश को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजनगर थाना पुलिस अब तक अन्य रायों से हत्या जैसे संगीन वारदात कर फरार हुए दो जनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गुजरात में की दो हत्याएं : पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ओमप्रकाश ने बताया कि शराब के धंधे परस्पर रंजिशवश अब तक वह दो हत्याएं कर चुका है तथा एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला भी किया। उसने बताया कि शराब की रंजिशवश आनंद में पप्पू शुक्ला और अल्पेश शाका को गोली मार दीऔर अलकापुरी बरोड़ा में हरीश लवली पर जान लेवा हमला किया। गुजरात पुलिस को उसकी तलाश होने से वह गुजरात छोड़ कर राजस्थान में आया। हाल ही में उसे ज्ञात हुआ कि आगरा उत्तरप्रदेश में हत्या कर फरार भूरा जाट को राजसमंद पुलिस ने गिरफ्तार किया और वह वर्तमान में जेल में है तो वह उससे मिलने के लिए राजसमंद आया। होटल में ठहरने से पहले उसने नाथद्वारा मंदिर में दर्शन किए। पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि हत्या के आरोपी के सम्बन्ध में गुजरात पुलिस को सूचना भिजवा दी गई है।

No comments: