राजसमन्द। सिकराय माताजी के चमत्कार से राशि तिगुनी होने का झांसा देने के आरोप में अहमदाबाद में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे जडेजा दम्पति के चुंगल में फंस कर करीब साढे सात लाख रुपए गंवा चुकी राजसमंद पुलिस के एक कांस्टेबल की पत्नी ने शुक्रवार को राजनगर थाने में अशोक व नीतू जडेजा सहित उसके राजसमंद क्षेत्र के एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार मूलत: अलीपुरा मेहंदवास टोंक निवासी तथा हाल मुखर्जी चौराहा कांकरोली में रह रही उर्मिला पत्नी शिवलाल सांसी ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी कि दो माह पूर्व सिकराय माता के चमत्कार से राशि तिगुनी होने का प्रचास उसने काफी सुना और उसके सांसी समाज के लोगों ने उससे भी सम्पर्क किया। इस दौरान उसे ज्ञात हुआ कि उसके भाई शिवरतन ने दूसरी बार एक लाख रुपए राशि तिगुनी होने के लिए अशोक जडेज़ा को दिए और कुछ ही दिनों तिगुने हो गए। इसी प्रकार भाई रूप श्याम ने साठ हजार लगाए और एक लाख 80 हजार हो गए। भारत सिंह ने 20 हजार रुपए लगाए और साठ हजार रुपए मिले। इसी प्रकर बहनोई राकेश ने 95 हजार रुपए लगाए और दो लाख 85 हजार रुपए मिल गए। इस पर गत पांच अप्रेल 2009 को अजय जडेज़ा के एजेंट रेलमगरा निवासी विनोद सांसी, संजय सांसी पुत्र नारिया सांसी तथा बागोर भीलवाड़ा निवासी शेरू, धन्ना लाल अध्यापक, सांवर तथा हाल पाली निवासी जसवंत सांसी, अहमदाबाद निवासी करतार सिंह उसके मकान पर आए और राशि तिगुनी होने का आश्वासन देते हुए करीब साढे सात लाख रुपए लिए। अब उक्त लोग राशि देने से इनकार कर रहे है। पुलिस ने उर्मिला सांसी की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। उर्मिला का पति शिवराज सांसी राजनगर थाने के कांकरोली पुलिस चौकी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।
No comments:
Post a Comment