राजसमन्द। जिले की खमनोर थाना पुलिस ने एक महिला के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे दो व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि गत छह अप्रेल को जाजेला कोशीवाडा निवासी श्रीमती शांता पुत्री प्रभु लाल रेबारी का अपहरण कर ले जाने के आरोपी मांडावाडा निवासी डालूराम पुत्र बद्रीलाल रेबारी एवं भिलोला फरारा निवासी शंकरलाल पुत्र हजारी रेबारी को गिरफ्तार किया, जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि गत छह अप्रेल को जाजेला कोशीवाडा निवासी श्रीमती शांता पुत्री प्रभु लाल रेबारी का अपहरण कर ले जाने के आरोपी मांडावाडा निवासी डालूराम पुत्र बद्रीलाल रेबारी एवं भिलोला फरारा निवासी शंकरलाल पुत्र हजारी रेबारी को गिरफ्तार किया, जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment