Sunday, June 7, 2009

सडक दुर्घटना में वरिष्ठ साहित्यकार अफंगी सहित दो की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं हरदिल अजीज मांगीलाल अफंगी व एक अन्य की दूदू जयपुर के निकट सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार उपनगर धोइन्दा निवासी मांगीलाल अफंगी (68) एवं परमानन्द माली (27) कार से जयपुर जा रहे थे तभी रविवार तडके उनकी कार सडक किनारे खडी ट्रक से जा भिडी जिससे मांगीलाल अफंगी व परमानन्द माी की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। दुर्घटना में परमानन्द माली की पत्नी, बच्चे एवं साले को गंभीर चौटे आयी है जिन्हें इलाज के लिए जयपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया है। दोनो मृतकाें के शव राजसमन्द लाए जा रहे हैं जिनका सोमवार आठ जून को अंतिम संस्कार होगा। दुघटना की जानकारी मिलते ही कांकरोली-धोइन्दा में शोक की लहर छा गयी।

No comments: