राजसमन्द। केलवा थाना क्षेत्र के पड़ासली गांव में दहेज की मांग कर एक महिला को प्रताड़ित कर घर से निकालने के मामले में सात लोगों के खिलाफ केलवा थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार हाल कालियासर चारभुजा निवासी कमला देवी ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी देवीलाल पुत्र नाथु गुर्जर से हुई। शादी के बाद पति, ससुर तथा ससुराल पक्ष के नाथूलाल, नारू बाई, मांगीलाल, वरदा, रेखा, भंवरी आदि ने दहेज की मांग कर मारपीट की व गत 22 मई को उसे घर से बाहर निकाल दिया।
खेत की बाड़ चुराई : रेलमगरा थाने में पनोतिया निवासी हेमराज पुत्र अम्बालाल ने गांव के भैरूलाल गाडरी, नारायण लाल, मांगीलाल, परािू, हरिकिशन, भैरूलाल और भगवान लाल के खिलाफ खेत की बाड़ काट कर चुराने और मिट्टी की डोली को समतल करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार हाल कालियासर चारभुजा निवासी कमला देवी ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी देवीलाल पुत्र नाथु गुर्जर से हुई। शादी के बाद पति, ससुर तथा ससुराल पक्ष के नाथूलाल, नारू बाई, मांगीलाल, वरदा, रेखा, भंवरी आदि ने दहेज की मांग कर मारपीट की व गत 22 मई को उसे घर से बाहर निकाल दिया।
खेत की बाड़ चुराई : रेलमगरा थाने में पनोतिया निवासी हेमराज पुत्र अम्बालाल ने गांव के भैरूलाल गाडरी, नारायण लाल, मांगीलाल, परािू, हरिकिशन, भैरूलाल और भगवान लाल के खिलाफ खेत की बाड़ काट कर चुराने और मिट्टी की डोली को समतल करने का आरोप लगाया है।
No comments:
Post a Comment