Thursday, June 4, 2009

मतदान के दिन काम करवाने पर जेके टायर फैक्ट्री को नोटिस

राजसमन्द। लोकसभा चुनाव के दौरान राजसमंद संसदीय क्षेत्र में मतदान के दिन राय सरकार द्वारा मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश रखने के आदेश के बावजूद अतिरिक्त पैसे का लालच देकर कारखाना चालू रखने के मामले को निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जेके टायर फैक्ट्री कांकरोली को नोटिस जारी किया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान राय सरकार ने आदेश जारी किया था कि मतदान के दिन सात मई 2009 को विभिन्न स्थानों पर कार्यरत कामगारों को सवैतनिक अवकाश दिया जाए। आदेश के बावजूद जेके टायर फेक्ट्री ने उक्त दिन फैक्ट्री को बंद नहीं रखा और कामगारों को अतिरिक्त पैसे का लालच देकर उनसे कार्य लिया गया। इस सम्बन्ध में इंटक के पदाधिकारियों एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सनाढय ने राय निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन, भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर इस मामले में दोषी फैक्ट्री प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने का अनुरोध किया था। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि जेके टायर इंडस्ट्रीज अंतरराष्ट्रीय स्तर का कारखाना है जिसमें तीन हजार श्रमिक कार्य करते है तथा कई श्रमिक राजसमंद के पड़ौसी जिले उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली, अजमेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा मुख्यालय से काफी दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बन्ध रखते है। उक्त स्थानों पर यातायात के साधनों का काफी अभाव है तथा नौकरी करने के बाद मतदान करना या मतदान के बाद नौकरी पर पहुंचना असंभव है।
इंटक व नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सनाढय ने बताया कि श्रम संगठन की मांग एवं राय सरकार के आदेशों को धत्ता बताते हुए जेके इण्डस्ट्रीज ने छह मई को दोपहर दो बजे सूचना जारी की गई कि सात मई को कारखाना तीन पारियों में यथावत चलता रहेगा एर प्रबंधक के आदेशानुसार यथावत चला भी है। बदली श्रमिकों को प्रबंधन ने अतिरिक्त पैसा देने का लालच भी दिया। ऐसे हालात में बड़ी संख्या में जेके इण्डस्ट्रीज में कार्यरत सैंकड़ों श्रमिक मतदान से वंचित रहे। उन्होंने लोकतंत्र का खुल्लम खुला मजाक बनाने वाली जेके टायर फैक्ट्री के प्रबंधन वर्ग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इसे निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन ने इंटक व नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रेषित शिकायत एवं दूसरे दिन आठ मई 2009 को विभिन्न समाचार पत्रों में इस आशय के प्रकाशित समाचारों को गंभीरता से लेते हुए आखिरकार जेके टायर फैक्ट्री को नोटिस जारी कर दिया। उल्लेखनीय है कि राजसमन्द झील से जेके टायर को दिए जा रहे पानी एवं फैक्ट्री के आसपास बसे गांवों के अधिकांश कुओं का पानी दूषित होने से भी जेके टायर के खिलाफ जनता में दिनोंदिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

No comments: