राजसमन्द। समज निर्माण के लिए आज की नौजवान पीढी को संस्कारी बनाना जरूरी है। इसमे ऐसे संस्कार शिक्षण शिविराें का महत्वपूर्ण योगदान है, जो समाज के निर्माण में धर्म की बारिकियां बताकर उन्हें समाज से व धर्म से जोडने की योजक कडी का काम करते हैं। उक्त विचार समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे में चल रहे 54 वें जैन धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर के समापन अवसर पर विनय कुमार जैन ने अध्यक्षीय उद््बोधन में व्यक्त किए। समारोह मे मुख्य अतिथि मेरठ के प्रदीप जैन, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत, मेवाड अध्यक्ष जगराज मेहता, घीसूलाल चण्डालिया, अखिल भारतीय सुधर्म जैन महिला अध्यक्ष आशा पारीख ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर में 99 बालकाें व 134 बालिकाआें ने भाग लिया। शिविर में बालक वर्ग में ऋषभ पोखरना व बालिका वर्ग मेंे सुषमा सिसोदिया को श्रेष्ठता का पुरस्कार दिया गया तथा 233 शिविरार्थियाें को विनय जैन की ओर से कलाई घडी दी गई। पुरस्कार वितरण के पश्चात कस्बे के श्रीसंघ द्वारा शिविर आयोजक चांदमल ओस्तवाल का शॉल ओढाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीलाल दक, अम्बालाल चण्डालिया, ख्यालीलाल पीपाडा, राकेश चपलोत, शांतिलाल ओस्तवाल, अशोक कुमार, विनय प्रकाश, रमेश कुमार, सुशील कुमार आदि कई जैन समाज के लोग उपस्थित थे। एडवोकेट बापूलाल ओस्तवाल ने आभार व्यक्त किया। संचालन श्याम सुंदर चण्डालिया ने किया। कार्यक्रम में गुजरात, मुम्बई सहित क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की।
आगामी शिविर फतहनगर में : अखिल भारतीय सुधर्म जैन संस्कृति शिक्षण शिविर अलग वर्ष 2010 में फतहनगर में आयोजित होगा। इसके लिए फतहनगर से आए जैन समाज के लोगों ने मौके पर ही शिविर आयोजकों से शिविर आयोजन कराने का प्रार्थना पत्र दिया था जिसे स्वीकार करते हुए आगामी वर्ष का जैन शिक्षण शिविर फतहनगर में आयोजित होने की घोषणा की है।
भारतीय छात्रो पर नस्लवाद की टिप्पणी का विरोध
राजसमन्द। आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर नस्लवाद का भेदभाव और उन पर जानलेवा हमला करने के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ एनएसयूआई ने जिला मुख्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जोशी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर आस्ट्रेलिया सरकार का पुतला फूंका।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया सरकार का पुतला बनाकर शहर में रैली निकाली और कांकरोली चौपाटी पर प्रदर्शन करते हुए पुतले को फूंका। चौपाटी पर एनएसयूआई कार्यकर्ता वसुद्यैव कुटुम्बकम श्लोक उच्चारा करते हुए नस्लवाद के खिलाफ नारेबाजी की। भारत की सरकार लाखों विदेशी छात्रों का सम्मान करती है और सुरक्षा प्रदान करती है जबकि भारतीय छात्रों के साथ दर्ुव्यवहार निदंनीय है। एनएसयूआई राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल केनाम ज्ञापन भेजकर आस्ट्रेलिया सरकार को भारतीय छात्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने एवं ऐसी घटना की पुनरावृति रोकने की अपील करेगी। इस अवसर पर एनएसयूआई के युवा नेता शंकर सचदेव, ब्लॉक अध्यक्ष, शांतिलाल कुमावत, हीरालाल सेन, रतन कुमावत, अंकित पालीवाल, जुगल किशोर, बाबू पोरवड, पंकज तिवारी, सुनील मेवाडा, कमलेन्द्र कुमावत, देवीलाल गाडरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
चुनाव चयन : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने राजसमंद जिलाध्यक्ष पद पर मदन लाल सनाढय को नियुक्त किया। सनाढय शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
आगामी शिविर फतहनगर में : अखिल भारतीय सुधर्म जैन संस्कृति शिक्षण शिविर अलग वर्ष 2010 में फतहनगर में आयोजित होगा। इसके लिए फतहनगर से आए जैन समाज के लोगों ने मौके पर ही शिविर आयोजकों से शिविर आयोजन कराने का प्रार्थना पत्र दिया था जिसे स्वीकार करते हुए आगामी वर्ष का जैन शिक्षण शिविर फतहनगर में आयोजित होने की घोषणा की है।
भारतीय छात्रो पर नस्लवाद की टिप्पणी का विरोध
राजसमन्द। आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर नस्लवाद का भेदभाव और उन पर जानलेवा हमला करने के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ एनएसयूआई ने जिला मुख्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जोशी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर आस्ट्रेलिया सरकार का पुतला फूंका।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया सरकार का पुतला बनाकर शहर में रैली निकाली और कांकरोली चौपाटी पर प्रदर्शन करते हुए पुतले को फूंका। चौपाटी पर एनएसयूआई कार्यकर्ता वसुद्यैव कुटुम्बकम श्लोक उच्चारा करते हुए नस्लवाद के खिलाफ नारेबाजी की। भारत की सरकार लाखों विदेशी छात्रों का सम्मान करती है और सुरक्षा प्रदान करती है जबकि भारतीय छात्रों के साथ दर्ुव्यवहार निदंनीय है। एनएसयूआई राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल केनाम ज्ञापन भेजकर आस्ट्रेलिया सरकार को भारतीय छात्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने एवं ऐसी घटना की पुनरावृति रोकने की अपील करेगी। इस अवसर पर एनएसयूआई के युवा नेता शंकर सचदेव, ब्लॉक अध्यक्ष, शांतिलाल कुमावत, हीरालाल सेन, रतन कुमावत, अंकित पालीवाल, जुगल किशोर, बाबू पोरवड, पंकज तिवारी, सुनील मेवाडा, कमलेन्द्र कुमावत, देवीलाल गाडरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
चुनाव चयन : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने राजसमंद जिलाध्यक्ष पद पर मदन लाल सनाढय को नियुक्त किया। सनाढय शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
No comments:
Post a Comment