Monday, June 15, 2009

गांधी सेवा सदन में प्रज्ञा दिवस समारोह

राजसमन्द। आचार्य महाप्रज्ञ के शिष्य मुनि जतनमल, मुनि सुरेश कुमार, सहयोगी मुनि आनंद कुमार, मुनि साम्बोध कुमार, मुनि विनयरूचि गांधी सेवा सदन में 15 से 22 जून तक प्रवास करेंगे। मुनिवृन्द के सप्त दिवसीय प्रवास के तहत विविध आध्यात्मिक एवं प्रेक्षाध्यान के प्रायोगिक कार्यक्रम आयोजित हाेंगे। मंत्री डॉ महेन्द्र कर्णावट ने बताया कि 21 जून को आचार्य महाप्रज्ञ का जन्म दिवस प्रज्ञा दिवस के रूप में भक्ति संध्या अर्चना के साथ रात्रि आठ बजे गांधी सेवा सदन में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। 22 जून को प्रेक्षाध्यान-जीवन विज्ञान शिविर आयोजित होगा जिसमें जप, प्रेक्षाध्यान के प्रयोग, आहार विवेक के प्रायोगिक कालांश होंगे। 15 से 20 जून तक मुनि जतनमल, मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में प्रतिदिन रात्रि आठ से दस बजे तक जैन तत्वदर्शन एवं व्यवहार कौशल कार्यशाला आयोजित होगी।

No comments: