Tuesday, June 16, 2009

किशोरी से बलात्कार के आरोप में विद्यार्थी मित्र गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के मादा की बस्सी गांव से एक किशोरी का अपहरण कर ले जाने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भैयालाल ने बताया कि गत दिनों मादा की बस्सी निवासी एक व्यक्ति ने बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर पुलिस ने उसकी बेटी की तलाश की। गत 13 जून को अलवर क्षेत्र में उक्त किशोरी व युवक कन्हैयालाल सालवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सूचना मिलने पर दिवेर थाना पुलिस अलवर पहुंची और किशोरी को दश्तियाब कर युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में किशोरी ने बताया कि कन्हैयालाल उसकी स्कूल में विद्यार्थी मित्र के तोर पर कार्यरत है। गत 11 जून को फार्म भरवाने के बहाने दिवेर बुलवाया और वहां से ट्रक में केलवा लेकर आया। यहां से वह उसे पाली, ब्यावर व दिल्ली लेकर गया और डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने कन्हैयालाल सालवी को मंगलवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उसे पांच दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।

No comments: