राजसमन्द। जिले के देवगढ़ शहर के करणीमाता मंदिर से चोर बीती रात चांदी के आभूषण चुरा ले गए। वहीं देवगढ़ और खमनोर से गत दिनों मोटर साइकिल चोरी के मामले दर्ज हुए है।
देवगढ़ निवासी गिरिश पुत्र बालकृष्ण आचार्य ने रिपोर्ट दी कि सोमवार रात को चोरोें ने मंदिर से चांदी का आभूषण, छत्तर एवं कुण्डल चुरा लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मंदिर का ताला, मुख्य दरवाजा एवं इंटरलॉक क्षतिग्रस्त नहीं हुए है। पुलिस ने तफ्तीश प्रारंभ कर दी है। इधर देवगढ़ थाने में हदवा का वास निवासी पारस पुत्र सोराम गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि गत 22 मई को देवगढ़ चिकित्सालय के बाहर खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति ले गया। इसी प्रकार खमनोर थाने में फतहपुर निवासी ओगडमल पुत्र कालू गमेती ने रिपोर्ट दी कि गत 12 जून को गांव से उसकी मोटर साइकिल चुरा कर ले गए।
देवगढ़ निवासी गिरिश पुत्र बालकृष्ण आचार्य ने रिपोर्ट दी कि सोमवार रात को चोरोें ने मंदिर से चांदी का आभूषण, छत्तर एवं कुण्डल चुरा लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मंदिर का ताला, मुख्य दरवाजा एवं इंटरलॉक क्षतिग्रस्त नहीं हुए है। पुलिस ने तफ्तीश प्रारंभ कर दी है। इधर देवगढ़ थाने में हदवा का वास निवासी पारस पुत्र सोराम गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि गत 22 मई को देवगढ़ चिकित्सालय के बाहर खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति ले गया। इसी प्रकार खमनोर थाने में फतहपुर निवासी ओगडमल पुत्र कालू गमेती ने रिपोर्ट दी कि गत 12 जून को गांव से उसकी मोटर साइकिल चुरा कर ले गए।
No comments:
Post a Comment