Thursday, June 11, 2009

किशोरी को अगवा कैद किया

राजसमन्द । समीपवर्ती साकरोदा गांव के बलियो का गुड़ा गांव से चार दिन पूर्व एक किशोरी को अगवा कर कैद में रखने के आरोप में दो जनों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार बलियो का गुड़ा निवासी बाबूदास ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी को गत सात जून को मोरवा की भागल निवासी राम सिंह पुत्र उदय सिंह व एक अन्य अपहरण कर ले गए और उसे कमरे में बंद रखी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: