राजसमन्द । समीपवर्ती बडारड़ा गांव में करीब 12 दिन पूर्व चोर एक होटल परिसर में खड़ी ट्रक से लुब्रिकेंट ऑयल के 63 कार्टून चुरा ले गए।
खजूरी बिच्छीवाड़ा निवासी शंकर पुत्र रामा गमेती ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी कि गत 31 मई की रात एक बजे बडारड़ा स्थित एक होटल परिसर में ट्रक खड़ी की और होटल में सोया। सुबह ट्रक पर आया तो ज्ञात हुआ कि चोरों ने उसकी ट्रक के तिरपाल के रस्से काट कर अंदर से 63 कार्टून चुरा लिए। उक्त चोरी गए लुब्रिकेंट ऑयल की कीमत लाखों रुपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
घर से नकदी व आभूषण चोरी : जिले के रेलमगरा क्षेत्र के बनेडिया गांव में एक मकान से चोर बीस हजार व आभूषण चुरा ले गए।
बनेडिया निवासी देवीलाल पुत्र उदय लाल तेली ने रिपोर्ट दी कि गत नौ जून को चोरों ने उसके मकान में घुस कर वहां से बीस हजार रुपए व गहने चुरा ले गए।
ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी : देवगढ़ थाने में सत्तार मोहम्मद पुत्र सद्दीक ने रिपोर्ट दी कि गत 19 मई को उसके घर के बाहर खड़ा ट्रेक्टर अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए।
खजूरी बिच्छीवाड़ा निवासी शंकर पुत्र रामा गमेती ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी कि गत 31 मई की रात एक बजे बडारड़ा स्थित एक होटल परिसर में ट्रक खड़ी की और होटल में सोया। सुबह ट्रक पर आया तो ज्ञात हुआ कि चोरों ने उसकी ट्रक के तिरपाल के रस्से काट कर अंदर से 63 कार्टून चुरा लिए। उक्त चोरी गए लुब्रिकेंट ऑयल की कीमत लाखों रुपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
घर से नकदी व आभूषण चोरी : जिले के रेलमगरा क्षेत्र के बनेडिया गांव में एक मकान से चोर बीस हजार व आभूषण चुरा ले गए।
बनेडिया निवासी देवीलाल पुत्र उदय लाल तेली ने रिपोर्ट दी कि गत नौ जून को चोरों ने उसके मकान में घुस कर वहां से बीस हजार रुपए व गहने चुरा ले गए।
ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी : देवगढ़ थाने में सत्तार मोहम्मद पुत्र सद्दीक ने रिपोर्ट दी कि गत 19 मई को उसके घर के बाहर खड़ा ट्रेक्टर अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए।
No comments:
Post a Comment