राजसमन्द । देवगढ़ थाना पुलिस ने कांकरोद गांव के एक मकान में दबिश देकर पौने तीन किलो डोडा पोस्त जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर बुधवार शाम को थानाधिकारी लीलाधर मालवीय, जसवंत सिंह, बलवीर सिंह व किशोर सिंह के नेतृत्व में गठित दल ने कांकरोद गांव में नैना पुत्र त्रिलोक लौहार के मकान पर दबिश दी और वहां से दो किलो सात सौ पचास ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर नैना लौहार को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच आमेट थानाधिकारी कर रहे है। नैना लौहार को गुरुवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर बुधवार शाम को थानाधिकारी लीलाधर मालवीय, जसवंत सिंह, बलवीर सिंह व किशोर सिंह के नेतृत्व में गठित दल ने कांकरोद गांव में नैना पुत्र त्रिलोक लौहार के मकान पर दबिश दी और वहां से दो किलो सात सौ पचास ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर नैना लौहार को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच आमेट थानाधिकारी कर रहे है। नैना लौहार को गुरुवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है।
No comments:
Post a Comment