राजसमन्द । उस बेटी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस दिन उसकी बारात घर में होगी और कन्यादान से पूर्व उसके पिता को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह वाकया हुआ जिले के भीम क्षेत्र के तितरी गांव में जहां एक व्यक्ति को पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के आरोप में तब गिरफ्तार किया जबकि उसके घर पर बारात आई हुई थी और कन्यादान में कुछ वक्त था।
पुलिस के अनुसार नौ जून को भीम कस्बे से बदनोर मार्ग पर दो व्यक्ति एक ट्रांसफार्मर का बुश काट कर उसके अंदर पाइप लगा कर नीचे ड्रम में ऑयल एकत्र कर रहे थे। इस बीच वहां से गुजर रहे टेंट व्यवसायी मुरली वैष्णव ने भीम कस्बे में गश्त कर रहे पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें देख कर दोनों व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग निकले। पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल के नम्बर के आधार पर तलाश की तो उक्त मोटर साइकिल तितरी निवासी नारायण सिंह पुत्र सोहन सिंह की होने की बात सामने आई जिस पर पुलिस ने नारायण सिंह व उसके साथी कंकेड़िया निवासी उम्मेद सिंह पुत्र जोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पांच दिन तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है।
बेटी की शादी में जेनरेटर चलाना था : पुलिस पूछताछ में नारायण सिंह ने बताया कि उस दिन उसकी बेटी मंजू की शादी थी। बरात घर में आई हुई थी। रात भर बिजली नहीं रहने पर समाज के लोगों ने जेनरेटर लगाने की सलाह दी लेकिन जेनरेटर में तेल भरवाने के लिए उसके पास पर्याप्त साधन नहीं था जिस पर उम्मेद सिंह ने उसे ट्रांसफार्मर का ऑयल लाने की सलाह दी और वह दोनों बदनोर रोड़ पर ट्रांसफार्मर से ऑयल निकाल रहे थे।
Thursday, June 11, 2009
बेटी का कन्यादान करने से पहले हुआ गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment