Tuesday, June 9, 2009

दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण

राजसमन्द। आलोक संस्थान राजसमन्द में चल रहे दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के चौथे दिन बालिकाआें एवं महिलाओं को स्वरक्षा के अन्तर्गत दण्ड, नियुध्द, जुडो, करांटे, राईफल, द्वन्द्व, आसन, समता एवं योग चाप का प्रशिक्षण दिया गया।
विहिप जिला मंत्री हेमेन्द्र खत्री ने बताया कि शौर्य प्रशिक्षण के सत्र में श्रीमती अभिलाषा यादव ने कहा कि देश में महिलाआें की भागीदारी हर क्षेत्र में सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए यह प्रशिक्षण वर्ग काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। जिला मंत्री ने बताया कि गुरूवार 11 जून को प्रशिक्षण में आई बालिकाआें एवं महिलाआें द्वारा शाम पांच बजे विट्ठल विलास बाग से शौर्य यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई राजनगर फव्वारा चौक पहुंचेगी। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का समापन 12 जून को शाम छह बजे आलोक संस्थान में होगा।

No comments: