राजसमन्द। तेरापंथ सभा कांकरोली के तत्वावधान में गणाधिपति आचार्य तुलसी का 13 वां महाप्रयाण दिवस बुधवार दस जून को मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य एवं मुनि सम्बोध कुमार, नवदीक्षीत, मुनि विनयरूचि के निर्देशन में प्रज्ञा विहार में आयोजित किया जाएगा। सभा मंत्री विनोद बडाला ने बताया कि समारोह प्रात: नौ बजे प्रारंभ होगा। समारोह में जिला कलक्टर ओंकार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे वही अध्यक्षता अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेन्द्र कर्णावट करेंगे। समारोह में तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल ने सभी तैयारियाें पूर्ण कर ली है।
No comments:
Post a Comment