Saturday, February 28, 2009

मनीष और मनीषा के खेल ने उडा दी हवाइयां

राजसमन्द। शहर के गायत्री विद्या मंदिर किशोरनगर मण्डा में पटवार परीक्षा शुरू हेने से एन पहले एक ही रोल नम्बर सीट पर दो आशार्थियों के आ जाने से परीक्षा केन्द्र पर मौजूद कार्मिक हतप्रभ रह गए जबकि नियंत्रण कक्ष पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों के चेहरे पर हवाइयां उडने लगी।
सूचना के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित पटवार परीक्षा के लिए शहर के किशोरनगर मण्डा में स्थित गायत्री विद्या मंदिर परीक्षा केन्द्र पर रोल नम्बर 582916 की सीट पर बैठने के लिए मनीष और मनीषा नाम के आशार्थी पहुंच गए। कक्ष में मौजूद वीक्षक को इस बात की जानकारी होने पर उन्होने केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा के नियंत्रण कक्ष पर उक्त जानकारी दी। नियंत्रण कक्ष पर मौजूद कार्मिकों ने इसे आरपीएससी की भूल मानते हुए उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया। उच्चाधिकारियों ने आरपीएससी से सम्पर्क किया जिस पर उन्होने दिशा निर्देश देते हुए दोनो परीक्षार्थियो को परीक्षा में शामिल करने के लिए कहा।
गडबडी यह हुई : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पटवार भर्ती परीक्षा के लिए संबंधित आशार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए। रोल नम्बर 582916 मनीषा पुत्री सोहनलाल लौहार को आवंटित हुआ था और उसे प्रवेश पत्र भी मिल गया था। इधर मनीष पुत्र सोहनलाल लौहार को प्रवेश पत्र नहीं मिलने से वह पटवार परीक्षा नियंत्रण कक्ष पहुंचा और वहां कम्प्युटर पर मनीष पुत्र सोहनलाल अंकित करवाया। सूत्रों ने बताया कि कम्प्यूटर में मनीष की बजाय मनीषा पुत्री सोहनलाल के रोल नम्बर 582916 को भूलवश मनीष के मानते हुए उसे उक्त रोल नम्बर का डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि मनीष लौहार का केन्द्र अजमेर में ब्राईट इंडिया स्कूल था।

प्राणघातक हमले में घायल वृद्धा ने दम तोडा

राजसमन्द। समीपवर्ती मेंगटिया खुर्द गांव में करीब दस दिन पूर्व तलवार से प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल वृद्धा ने उपचार के दौरान उदयपुर चिकित्सालय में दम तोड दिया।
पुलिस उपाधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 17 फरवरी को मेंगटिया खुर्द निवासी कालुसिंह (79) और उसकी पत्नी मणि देवी (60) पर गांव के शिवराज ङ्क्षसह ने तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को आरके चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां से मणि बाई को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर किया जहां उपचार के दौरान शुक्रवार शाम को मणिबाई ने दम तोड दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। त्रिपाठी ने बताया कि घटना के दूसरे दिन शिवराज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक नंदकिशोर कर रहे हैं।

अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज

राजसमन्द। जिले की भीम थाना पुलिस ने बार क्षेत्र से अवैध रूप से सौ बोतल शरात परिवहन करने के आरोप में दो जनो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार बार गांव से अथून निवासी हुकम ङ्क्षसह पुत्र भीमसिंह तथा जेताखेडा निवासी मुकेश पुत्र पांचू सिंह 100 बोतल शराब अवैध रूप से ले जा रहे थे। इसी दौरान गश्ती पुलिस दल ने दोनों को रोका और पूछताछ की। इस दौरान मुकेश सिंह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने हुकम सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शराब बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

महिला के बेग से स्वर्णाभूषण चोरी

राजसमन्द। देवगढ से राजसमन्द बस यात्रा के दौरान एक महिला यात्री के बेग से चोरों ने स्वर्णाभूषण चुरा लिए। इस संबंध में राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार दर्जी चौक राजनगर निवासी आशा पत्नी भरत पंचार ने रिपोर्ट दी कि 27 फरवरी को डेढ बजे वह देवगढ से राजसमन्द के लिए जयपुर-उदयपुर रोडवेज बस से रवाना हुई। यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने उसके बेग की चैन तोडकर उसमें से हजारों रुपए के स्वर्णाभूषण चुरा लिए। राजनगर बस स्टेण्ड उतरते वक्त बेग की चैन टूटी हुई मिलने पर उसने सह यात्रियों से पूछताछ की लेकिन स्वर्णाभूषण का पता नहंी लगा। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

सघन शिक्षण अभ्यास कार्यशाला

राजसमन्द। महाबलिदानी पन्नाधाय महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय देलवाडा में शनिवार को महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य प्रो. रोशनलाल जैन महात्मा ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। उद्घाटन करते हुए रोशनलाल जैन ने छात्राध्यापिकाओं को आह्वान किया कि कोठारी कमीशन के ध्येय वाक्य भारत के भाग्य का निर्माण कक्षा-कक्ष में हो रहा है। ब्लॉक टीचींग के माध्यम से आपको दस दिवसीय अभ्यास कार्यक्रम में क्रियात्मक अनुभव लेते हुए विद्यालयों के सम्पूर्ण सफल संचालन की शिक्षा लेनी है। ब्लॉक टीचिंग के सह प्रभारी प्रो. प्रभात पानेरी ने सामाजिक चेतना, जन साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, भू्रण हत्या निषेध, बेटी बचाओं आन्दोलन की जानकारी देते हुए रविवारीय काय्रक्रमों में जन चेतना रैली एवं सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न करने की योजना प्रस्तुत की। नाथद्वारा प्रभारी प्रो. आभा त्रिपाठी, नेगडिया प्रभारी प्रो. निशा छाबडा,ं बिलोत प्रभारी आशा पानेरी एवं रंजना रावल, आशा भाटी ने भी अपने-अपने कार्य क्षेत्र की कार्य योजनाएं प्रस्तुत की।

शिक्षा के चरमराये ढांचे को सुधारना पहली आवश्यकता : शिक्षा मंत्री

राजसमन्द। राज्य के शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि पिछली सरकार ने अनगिनत विद्यालय खोल दिए एवं क्रमोननत कर दिए लेकिन शिक्षकों की भर्ती नहीं की, जिससे शिक्षा का ढांचा चरमरा गया। उन्होने एक जुलाई से पहली कक्षा में अंग्रेजी विषय लागू करने एवं तीन हजार द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री दिवेर में 51 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित फूली बाई भैरूलाल नाहर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि पिछली सरकार ने जाते जाते जुलाई-अगस्त माह में 3 हजार 108 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत कर दिया था लेकिन उनके लिए आधारभूत ढांचे एवं पढाने शिक्षक नहीं थे। पिछली सरकार ने मात्र 63 हजार शिक्षकों की भर्ती की जो ना काफी थी। पिछली सरकार ने 28 हजार सर्व शिक्षा के शिक्षकों को प्रबोधक बना दिया एवं साढे चार हजार रुपए वेतन दिया। गहलोत सरकार ने उन शिक्षकों को 9 हजार रुपए वेतन प्रारंभ कर दिया है। उन्होने कहा कि सर्व शिक्षा की 10-15 हजार पद बकाया है उन्हें भी आचार संहिता लगने से पूर्व तीन मार्च तक राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दूंगा। मेघवाल ने कहा कि मदरसों के लिए भी ढाई हजार पद भरे जाएंगे। उन्होने राज्य के 186 पिछडे ब्लॉक में मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए जो भी गांव पांच एकड भूमि पहले देगा वहां यह विद्यालय स्वीकृत होगा जो नवोदय विद्यालय की तर्ज पर होगा। उन्होने विद्यालयों में 40 विद्यार्थियों पर दो अध्यापक लगा समानीकरण करने एवं गांवों के विद्यालयों में अध्यापकों की पूर्ति पर जोर दिया। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के मुख्य द्वार का फीता खोल उद्घाटन की रस्म पूरी की। उन्होने विद्यालय के भामाशाह जुगराज नाहर से विद्यालय में उच्च स्तरीय फर्नीचर बनाने का आग्रह किया जिसे नाहर ने सहर्ष स्वीकार किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने पहाडी क्षेत्र मगरा में गरीबी, शराब खोरी, अशिक्षा, बाल-विवाह, मृत्यु भोज बन्द कर बचत करने एवं अपने बच्चों को पढाने पर बल दिया। रावत ने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लडकियों को 12वीं कक्षा एवं कॉलेज शिक्षा तक अनिवार्य पढाने को कहा। रावत ने दिवेर के इतिहास का महत्व बताते हुए दिवेर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर बल दिया एवं शिक्षा मंत्री से इस विषय को आगे सरकार तक पहुंचाने की बात की। रावत ने दिवेर विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने की मांग रखी।
समारोह को विशिष्ट अतिथि डॉ बसन्तीलाल बाबेल ने सम्बोधित करते हुए पाठ्यक्रम में मानवीय एवं नैतिक विषयों की कमी बताते हुए शिक्षा पद्धति में जीवन विज्ञान एवं प्रेक्षाध्यान प्रारंभ करने का सुझाव दिया।
समारोह के अन्त में भामाशाह जुगराज नाहर ने शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा उप निदेशक सुरेश दवे को विद्यालय की चाबियां सौंपी।

मंदिर में चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के केलवा कस्बे के जैन मंदिर में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में केलवा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि गत 19 फरवरी की रात को जैन मंदिर से अज्ञात व्यक्ति दानपेटी का ताला तोड़ कर अंदर से नकदी चुरा कर ले गए। केलवा थाने में इस सम्बन्ध में देवीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, एएसआई भंवर सिंह मारवाड़, कांस्टेबल सुरेश व अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित दल ने मामले का अनुसंधान शुरू किया। दल को सुराग लगा कि इस चोरी में केलवा क्षेत्र के मार्बल माइंस इलाकों में कार्यरत श्रमिक ही शामिल है। इस पर केलवा क्षेत्र में अमावस के दिन श्रमिकों के अवकाश रहने तथा खरीदारी के लिए केलवा कस्बे आने की बात को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों पर निगरानी शुरू की। हैसियत से ज्यादा खर्च करने पर पुलिस ने किशनपुर केलवा निवासी देवीलाल पुत्र धन्नालाल नायक, लक्ष्मण पुत्र जीतमल नायक तथा मिट्ठालाल पुत्र लालू नायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने चोरी करने से इनकार किया। वहीं लक्ष्मण लाल ने घटना के वक्त उदयपुर शादी में होने की बात कही। इस पर उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जिसमें सामने आया कि घटना के दिन लक्ष्मण लाल केलवा में घटना स्थल के आसपास ही था। कड़ी पूछताछ करने पर तीनों टूट गए और उन्होंने चोरी करना कबूला। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दो मार्च तक रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।

पत्नी की हत्या के आरोपी पति को आजीवन कारावास

राजसमन्द। समीपवर्ती मोही गांव में करीब पांच माह पूर्व एक महिला की कपड़े धोने के धोवने से पिटाई कर उसकी हत्या करने के मामले में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक) ने महिला के पति को दोषी मानते हुए आजीवन कैद एवं छह हजार रुपए का अर्थदण्ड मुकर्रर किया है।
प्रकरणानुसार कोठारिया नाथद्वारा निवासी नानालाल पुत्र चैना खटीक ने आठ सितम्बर 2008 को राजनगर थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी भतीजी दुर्गा पुत्री मनोहर लाल खटीक की शादी 13 वर्ष पूर्व मोही निवासी लालुराम पुत्र गोवद्र्धन लाल खटीक से हुई। शादी के बाद लालुराम आए दिन दुर्गा से मारपीट करता और व्यापार के लिए पीहर से रुपए मंगवाता था। आठ सितम्बर 2008 की सुबह करीब तीन बजे लालूराम ने मकान में पड़े धोवने से दुर्गा के साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्गा के भतीजे किशन लाल ने फोन से कोठारिया सूचना दी जिस पर मनोहर लाल, देवीलाल सहित अन्य परिजन मोही पहुंचे और अचेत दुर्गा को आरके चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया। उपचार के दौरान दुर्गा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच कर अदालत में चालान पेश किया। पुलिस ने इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेते हुए पुलिस निरीक्षक गोवद्र्धन लाल को केस ऑफिसर तथा सहायक के तौर पर रोहिताश्व को नियुक्त किया। अभियोजन की ओर से घटना के चश्मद्दीद गवाह आरोपी के पुत्र निर्मल एवं दुर्गा का भतीजा किशनलाल सहित 18 गवाहों के बयान करवाए। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के उपरांत हत्या के आरोप में लालूराम को आजीवान कठोर कारावास तथा पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड तथा दहेज प्रताडऩा के आरोप में दो वर्ष की कड़ी कैद तथा एक हजार रुपए का अर्थदण्ड दिया। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक बापूलाल ओस्तवाल ने पैरवी की।

डिप्टी खेडा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से डिप्टी खेडा सराय में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डिप्टीखेडा, भीलों की भागल, डिप्टी व काडा, सुन्दरचा इत्यादि लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। संस्था अध्यक्ष श्रीमती लाड मेहता ने बताया कि शिविर में 215 रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। डॉ शेरसिंह चौधरी व सीस्टर अनुसूया गेास्वामी ने शिविर में सेवाएं दी। शिविर में नौ रोगी टीबी, छह स्कीन समस्या, पांच दिल की बीमारी, दो गांठ की बायफसी, पांच आंख से संबंधित रोग से ग्रसित रोगी थे। 27 गंभीर रोगियों को जांच के लिए आर के चिकित्सालय में उपचार के लिए महिला मंडल सहयोग करेगी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धीरज सिंह राणावत, सुरेश कुमावत, भरत पालीवाल, संस्था अध्यक्ष लाड मेहता, परामर्शक श्रीमती सुशिला बडाडा, श्रीमती संतोष मेहता, सहमंत्री मंजूला मादरेचा, कन्या मंडल प्रभारी पुष्पलता मादरेचा आदि ने स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया। डॉ शेरसिंह का संस्था की ओर से साहित्य व कन्या सुरक्षा के कलेण्डर प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अणुविभा में इको क्लब का शैक्षिक भ्रमण

राजसमन्द। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोल से इको क्लब के 42 छात्र-छात्राओं ने अणुविभा में शैक्षिक भ्रमण किया। प्रबंध निदेशक विमल जैन ने बताया कि बालको ने नंदनवन में मुक्त भ्रमण किया, झूले, फिसल पट्टी, भूल भूलैया व आरोहण-अवरोहण का जमकर आदंन लिया। छात्र-छात्राओं को अणुविभा में निर्मित व सृजिक कक्ष अणुव्रत दीर्घा, भाव जागरण गुफा, चित्त एकाग्रता गुफा, गुडियाघर, विज्ञान कक्ष आदि प्रवृतियों का प्रभा सनाढ्य ने अवलोकन किया। इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने मुक्त भ्रमण, जीवन विज्ञान, प्रेक्षाध्यान, पुस्तक अध्ययन व अन्तर्निहित क्षमताओं की पहचान के लिए भावात्मक संवाद का आयोजन किया।

विद्यार्थियों ने लिए नैतिकता के संकल्प

राजसमन्द। समाज में बुद्धिमानो की नहीं, चरित्रवानों की कमी है अत: शिक्षा से चरित्रवान बुद्धमानो का निर्माण हो क्योंकि चरित्रहीन बौद्धिकता समाधान नहीं बल्कि समस्याओं को जन्म देती है। उक्त विचार मुनि तत्वरूचि तरूण ने तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में चलाए जा रहे जीवन विज्ञान अभियान के तहत शनिवार को सरस्वती बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि नैतिकता शून्य बौद्धिकता बोझ है। आज संकटग्रस्त समाज को बौद्धिकता से अधिक नैतिकता की अपेक्षा है। व्यक्ति-व्यक्ति नीति नीष्ठ और नैतिक बने। वास्तव में नैतिकता की पतवार ही समस्या के सागर से पार पाने का आधार बन सकती है। मुनि ने विद्यार्थियों को अणुव्रतों के नियम दिलाते हुए कहा व्यक्ति नैतिक, चरित्रवान और संस्कारवान बनकर ही स्वयं तथा समाज का भला कर सकता है। संयम, अनुशासन और विवेक की प्रेरणा देते हुए उन्होने कहा कि जिस गाडी में लाईट और ब्रेक न हो वह गाडी दुर्घटना ग्रस्त हो सकती है। उसी प्रकार जीवन के अन्दर संयम अनुशासन का ब्रेक न हो, विवेक की बत्ती न हो तो वह जीवन भी खतरनाक होता है। इस अवसर पर मुनि ने छात्रो को जीवन विज्ञान के प्रयोगो से भी लाभान्वित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचारण किया, विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद हुसैन ने संतो का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सहमंत्री नवीन चोरडिया ने किया। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी, मंत्री कमलेश बोहरा, संगठन मंत्री येागेन्द्र चोरडिया, सुरेश कुमार नवलखा, श्रीमती मंजू टुकलिया आदि उपस्थित थे।

चर्म रोग एवं सौन्दर्य समस्या परामर्श

राजसमन्द। चर्म रोग एवं सौन्दर्य संबंधी समस्याओं का परामर्श अब राजसमन्द में ही उपलब्ध हो सकेगा। सिविल हॉस्पीटल अहमदाबाद में वर्षो तक अपनी सेवाऐ देने के पश्चात डॉ आशुतोष पण्डया कास्मेटालोजिस्ट प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को कांकरेाली बस स्टेण्ड स्थित होटल सिद्धार्थ में प्रात: नौ से एक बजे तक रोगियों को परामर्श देंगे। डॉ पण्डया के प्रतिनिधि चतुर्भुज कुमावत ने बताया कि डॉ पण्डया समस्त चर्म रोग, सफेद दाग एवं सोरियासिस चेहरे पर गड्ढो का इलाज लांछन एवं गोदना को हटाने संबंधी समस्र्त रोगो का इलाज करेंगे।

विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की मांगे पूरी नहीं होने पर संघ करेगा उग्र प्रदर्शन : कुमावत

राजसमन्द। विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ कीे बैठक रविवार को संभाग महामंत्री मोतलाल कुमावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों व आन्दोलन के लिए रूपरेखा तय की गई। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द कुमावत ने संघ को सभी सातो तहसीलों में विद्यार्थी मित्रो को जोडकर संघ को मजबूत करने का आह्वान किया। संभाग महामंत्री मोतीलाल कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार हमें निरन्तर व स्थायी रोजगार नही देती है तो विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ सडकों पर उतरेगा जिसका सामना करने के लिए राज्य सरकार तैयार रहे। उन्होने कहा कि अगर सरकार 15 मार्च तक स्थायी रोजगार का आदेश नही देती है तो राजस्थान के 46 हजार विद्यार्थी मित्र शिक्षक लोक सभा चुनाव में कांग्रेस का बहिस्कार करेंगे। संरक्षक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो किसी भी कांग्रेस प्रत्याशी को अपने क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे व काले झण्डे दिखाए जाएंगे। जोधपुर में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने गए विद्यार्थी मित्रों के साथ शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ कडी निन्दा करता है।
बैठक मे जिला महासचिव भूपेन्द्र दाधीच, धर्मचंद माली, महावीर सिंह चौहान, लियाकत हुसैन, भैरूलाल सांवरिया, निर्मल पालीवाल, तेजपालसिंह, लक्ष्मण कुमार शर्मा, भंवरसिंह चौहान, संजय कुमार, भगवान सिंह,किशनलाल, रणवीरसिंह सहित सैकडों विद्यार्थी मित्र शिक्षक उपस्थित थे।

ट्रैक्टर बेकाबू होकर नहर में गिरा, एक की मृत्यु चार घायल

राजसमन्द। शहर के सिंचाई विभाग उद्यान पाल के नीचे वांसोल गांव के समीप शुक्रवार शाम श्रमिकों से भरा एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर सूखी नहर में गिर गया जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 व कांकरोली चौकी प्रभारी करण सिंह, भूपेश मौके पर पहुंचे और घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया। कांकरोली चौकी प्रभारी करण सिंह ने बताया कि हादसे में बालाजी नागौर निवासी सीताराम (22) पुत्र चतराराम मेघवाल की मृत्यु हो गई जबकि चौमू बीकानेर निवासी जेठाराम पुत्र लक्ष्मणलाल, लालपुरा कुंवारिया निवासी लालचंद पुत्र नगजीराम पूर्बिया, बालाजी नागोर निवासी कैलाश पुत्र रामु नाई और पुखराज पुत्र तुलसाराम मेघवाल घायल हो गए। मृतक का शव शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया। पोस्टमार्टम शनिवार दिन में होगा। मृतक एवं घायल के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। सिंह ने बताया कि उक्त श्रमिक वांसोल गांव के समीप वाघेरी नाका जलप्रदाय योजना के तहत पाइप लाइन एवं टंकी निर्माण कार्य में लगे हुए थे। शुक्रवार शाम को ट्रैक्टर में सवार होकर उक्त सभी खमनोर क्षेत्र के रावों की गुड़ली गांव जा रहे थे। वांसोल गांव के समीप ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और राजसमन्द झील की सूखी नहर में गिर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

साथिया गांव से युवती का अपहरण

राजसमन्द। जिले के चारभुजा क्षेत्र के साथिया गांव से करीब दो माह पूर्व एक युवती को अगवा करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ चारभुजा थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार साथिया गांव निवासी सोहनलाल पुत्र धूल सिंह दसाणा ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत दो जनवरी को उसकी बेटी मंजू उर्फ सीमा को गांव का हनुमानदास पुत्र रतनदास शादी करने की नीयत से जबरन अगवा कर ले गया। सोहन के अनुसार बेटी के लापता होने के बाद उसने काफी जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। हाल में उसे ज्ञात हुआ कि हनुमानदास उसकी बेटी को अगवा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
गिरफ्तार : जिले के भीम थाना पुलिस ने गुरुवार रात को शांतिभंग करने के आरोप में कुण्डली की गंवार भीम निवासी देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया।
दुर्घटना : जिले के दिवेर क्षेत्र के छापली घाटे में शुक्रवार को वीडियोकोच एवं दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

होश उड गए पटवारी परीक्षा के आशार्थियों के

राजसमन्द। पटवार परीक्षा के एक दिन पूर्व प्रवेश पत्र बनवाने पहुंचे आशार्थियों के होश तब उड गए जब उन्हें मालूम हुआ कि परीक्षा केन्द्र राजसमंद जिले में न होकर अन्यत्र जिले में है। ऐसे में परीक्षार्थी और उनके परिजन राजस्थान लोक सेवा आयोग की लापरवाहियों पर काफी खीझते नजर आए। राजनगर निवासी पवित्र यादव शुक्रवार दिन में पटवार परीक्षा केलिए प्रवेश पत्र लेने कलेक्ट्रेट पहुंचा और निर्धारित प्रपत्र में जानकारी अंकित कर सम्बन्धित अधिकारी को प्रस्तुत किया तो ज्ञात हुआ कि यादव का परीक्षा केन्द्र राजसमन्द जिले में नहीं होकर दयानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर में है। यह सुनकर यादव ने स्वयं को ठगा सा महसूस किया। एकबारगी तो उसने पटवार परीक्षा छोड़ देने का भी मानस बना दिया। इसी प्रकार शहर की एक अन्य परीक्षार्थी देवांगी औदिच्य का रिश्तेदार भी प्रवेश पत्र लेने पहुंचा लेकिन वहां से पता चला कि देवांगी का परीक्षा केन्द्र भी अजमेर शहर में है। उक्त परीक्षार्थियों के अनुसार जब उन्होंने राजसमन्द जिले से ही फार्म खरीद कर भरा है तो उनका परीक्षा केन्द्र भी राजसमन्द जिले में होना चाहिए।

गंभीर मारपीट के आरोप में दम्पती को छह माह की कैद

राजसमन्द। करीब दो वर्ष पूर्व राजनगर क्षेत्र पुरानी रंजिशवश गंभीर मारपीट करने के एक मामले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एक दम्पती को दोषी मानते हुए छह-छह माह के कारावास एवं पांच-पांच सौ रुपए अर्थदण्ड दिया है।
प्रकरणानुसार राजनगर निवासी रईसा बेगम ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी कि दस अप्रेल 2007 को वह और उसका पति मजीद खां खेत पर जा रहे थे इसी दौरान पप्पू बेगम और उसके पति इकरामुद्दीन ने उसके पति मजीद खां के साथ बेहरमी के साथ मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गया। किसी तरह बीच-बचाव कर मजीद खां को अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल में मजीद खां की दो पसलियां टूटना उजागर हुआ। इधर पप्पू बेगम ने भी राजनगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान मजिस्ट्रेट ने गवाहों के बयान, दस्तावेज अवलोकन एवं दोनों पक्षों के तर्क सुनने के उपरांत पप्पू बेगम और उसके पति इकरामुद्दीन को गंभीर मारपीट का दोषी मानते हुए छह माह की सजा एवं पांच-पांच सौ रुपए का अर्थदण्ड दिया। मजिस्ट्रेट ने पप्पू बेगम और इकरामुद्दीन को आदेशित किया कि आहत मजीद खां को बतौर क्षतिपूर्ति ढाई-ढाई हजार रुपए अदा करे। रइसा बेगम की ओर से अधिवक्ता सुनील बोहरा ने पैरवी की।

विषाक्त सेवन से युवती अचेत

राजसमन्द। जिले के पड़ासली गांव के समीप केरिंगजी का खेड़ा गांव में शुक्रवार शाम एक युवती ने भूलवश विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया। सूचना के अनुसार केरिंगजी का खेड़ा निवसी मंजू (25) पत्नी महेन्द्र सिंह ने शुक्रवार शाम को भूलवश घर में रखा विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया। हालात बिगडऩे पर उसे आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर किया।

Wednesday, February 25, 2009

शिक्षक के खिलाफ बलात्कार का मामला

राजसमन्द। समीपवर्ती भाणा गांव में डेढ़ माह पूर्व एक महिला से बलात्कार करने के आरोप एक शिक्षक के खिलाफ मामला राजनगर थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार भाणा गांव निवासी पीडि़त महिला ने रिपोर्ट दी कि डेढ़ माह पूर्व भाणा गांव का मास्टर भंवर लाल गमेती उसके घर पर आया और उसके पति के बारे में पूछने लगा। पति के घर पर नहीं होने की बात कहने पर भंवर लाल ने उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता ने बताया कि मंगलवार को भंवर लाल ने अभद्रता भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

चेक में कांट-फांस कर धोखाधड़ी करने का आरोप

राजसमन्द। दिए गए चैक में कांट-फांस कर धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन जनों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मुखर्जी चौराहा स्थित पेरेडाइज इलेक्ट्रोनिक संचालक बाबूलाल पुत्र रूपलाल पूर्बिया ने थाने में रिपोर्ट दी कि भोपालपुरा उदयपुर स्थित एक कम्पनी के सेल्समेन सीपी सिंह व तारिक से गत वर्ष 93 हजार रुपए का सामान खरीदा। खरीदारी के वक्त उसने सेल्समेन व संचालक गिरिश माहेश्वरी को उक्त राशि नकद देने लगा तो उन्होंने कम्पनी पॉलिसी के तहत नकद राशि की बजाय चेक लेने को तवज्जो दी जिस पर उसने दस जून 2008 की तारीख अंकित कर चेक उन्हें दिया। बाबूलाल ने बताया कि उक्त लोगों ने चेक की तारीख को काट कर 10 अगस्त 08 कर दिया और अदालत में एक सिविल वाद दायर कर दिया। बाबूलाल के अनुसार कम्पनी संचालक व सेल्समेन ने स्वयं के फायदे के लिए उक्त काट-फांस कर धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

टेम्पो- मोटर साइकिल भिड़ंत में एक घायल

राजसमन्द। शहर के राजनगर बस स्टेण्ड के समीप बुधवार सुबह टेम्पो की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुए हादसे में मोटर साइकिल सवार पिपलांत्री निवासी चुन्नीलाल पुत्र खेमराज पालीवाल घायल हो गया। हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी गिरधारी सिंह ने चुन्नीलाल को आरके चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने गिरधारी सिंह की रिपोर्ट पर टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रास्ते में रोक मारपीट : राजनगर थाने में आसोटिया निवासी सोहन लाल पुत्र शंकर गमेती ने खुमाण गमेती, ताराचंद गमेती और श्रीमती सोहनी के खिलाफ रास्ते में रोक मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।

पालिका आयुक्त का स्वागत

राजसमन्द। नगरपालिका राजसमन्द के नव नियुक्त आयुक्त सूरजप्रकाश शर्मा का सफाई मजदूर कांग्रेस जिला शाखा के समस्त कार्यकारणी सदस्यों एवं सफाई कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष भगवान प्रकाश वाल्मीकी के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत पश्चात गत छह फरवरी को दिए गए 11 सूत्रीय मांग पत्र की समस्त मांगो की त्वरित कार्रवाई की मांग की जिस पर आयुक्त शर्मा ने तीन दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पालिका परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल घारू, महन्त जगदीश सिंगोलिया, महामंत्री रोशनलाल जावा एवं सचिव दिनेश छापरवाल ने कर्मचारियों को अब तक की कार्रवाई से अवगत कराया एवं सफाई कर्मचारियों की मांगो एवं समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में समस्त हल्का जमादारों सहित कर्मचारी श्रीमती प्रेमदेवी, मोहनी बाई, सुशीला बाई, भागवन्ती बाई, सूजी बाई, कंकू बाई , प्रभुलाल जावा, राजूलाल तरवाडी, शांतिलाल तरवाडी, नेनूलाल ढठोरिया, सहित पालिका के समस्त कर्मचारी, समस्त वाल्मीकी युवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे। धन्यवाद जिलाध्यक्ष भगवान प्रकाश वाल्मीकी ने ज्ञापित किया।

दो दिवसीय रामलीला का मंचन

राजसमन्द। नवयुवक मंडल कुमावत समाज की ओर से आमेट तहसील के भगवानपुरा गांव में दो दिवसीय रामलीला मंचन के तहत अवतार रामायण नवयुवक मंडल गवारडी के कलाकारों ने सती वृन्दा जालन्धर तुलसी सालगराम विवाह व बाबा रामदेव लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नवयुवक मंडल गुलाबपुरा के सदस्य गुलाबचंद भील ने बताया कि प्रथम दिवस बाबा रामदेव के अवतार मंचन किया गया। बाबा रामदेव के अवतार में मुकेश भेरू राक्षस के पात्र में देवीलाल, अजमाल के अवतार में शंकरलाल ने बखूबी रोल निभाकर लोगों में भगवान के प्रति आस्था जगाने का प्रयास किया। उन्होने बताया कि दूसरे दिन सती वृंदा जालन्धर तुलसी सालगराम विवाह का मंचन किया गया। जिसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश देवता व राक्षसों के बीच नारद मुनि द्वारा युद्ध करवाने का मंचन किया गया। नारद मुनि द्वारा चोटी जरा होजा मोटी प्रस्तुत कर हंसी की फुलझडियां छोडी गई। शिवरात्रि पर मध्य रात्रि में शिवजी के अनेक भजनो की प्रस्तुतियां दी गई।

प्रशिक्षण पिंड नहीं छोड रहा है शिक्षको का

राजसमन्द। विद्यालयों में छात्रों की परीक्षाएं सिर पर है लेकिन शिक्षकों के आए दिन प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में छात्रो के अध्यापक में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शखा ने इसका कडा विरोध किया है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरी गोस्वामी ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा के अन्तर्गत मीडील बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च से आयोजित होनी है। लेकिन शिक्षकों तथा संस्थाप्रधानों के प्रशिक्षण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी विगत दिनों 19 से 21 फरवरी तक संस्था प्रधानों को प्रशासनिक गुर सिखाए तो 24 से 27 तक अन्य प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। डाइट तथा सर्व शिक्षा द्वारा आयोजित ये प्रशिक्षण कहां तक उपयोगी सिद्ध होंगे ये भविष्य के गर्भ में है। लेकिन विद्यालयों में अध्यापक व्यवस्था में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। यह स्पष्ट दृष्टिगोचर है। एक ओर जहां विद्यालय शिक्षकों की कमी का अभाव सह रहे हैं वहीं ये प्रशिक्षण दाद में खुजली सिद्ध होते जा रहे हैं। गोस्वामी ने कहा कि बेहतर होतायदि ये प्रशिक्षण परीक्षाओं के ऐन वक्त पहले आयोजित नहीं कर इन्हें काफी पहले आयोजित किए जाते तो अध्यापक व्यवस्थाओं पर इसका अन्य असर नहीं होता।
शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री गिरिजा शंकर पालीवाल, जिला मंत्री रामचन्द्र पानेरी, प्रदेश उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा, प्रांतीय मंत्री निरंजन पालीवाल ने कहा कि ये प्रशिक्षण सत्र के मध्य अथवा प्रारंभ में रखे जाने चाहिए तथा ध्यान रखा जाना चाहिए कि इस बीच किसी भी प्रकार की परीक्षाएं ते आयोजित नहीं हो रही है साथ ही प्रशिक्षण देने वाले संदर्भित व्यक्तियों, को पहले समुचित प्रशिक्षण देना चाहिए। कई बार इनका प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण हास्यास्पद बन जाता है। शिक्षक संघ के घनश्याम माली, अशोक पालीवाल, राजेन्द्र शर्मा, मोतीलाल कुमावत, हेमङ्क्षसह, कालुसिंह, नाथूसिंह पंवार आदि ने निदेशक सर्वशिक्षा को पत्र लिख कर ये प्रशिक्षण उपयुक्त समय पर रखे जाने की मांग की है।

महाशिवरात्रि पर दिलीप गवैया ने किया भाव विभोर

राजसमन्द। शहर के धोइन्दा क्षेत्र में कैलाश मित्र मंडल की ओर से आयोजित भजन संध्या में जोधपुर से आए दिलीप गवैया एण्ड पार्टी ने समां बांध दिया। गणपति वंदना गोरी के नन्दा .. से कार्यक्रम का आगाज किया गया। गुरू वंदना थाने अरूज करू ओ गुरू थाने, एक दिन ओ भोले भण्डारी, श्याम चुडी बेचने आया एवं माता जी की महिमा, शरणे आया मैया लज्जा राख जो आदि प्रस्तुतियां देकर दर्शको को भाव विभोर कर दिया। नन्ही बालिका लता कुमावत ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा, जोधपुर से आए महादेव नृत्य कलाकार ने चकरी माथे पर रख कांच के टुकडों पर नृत्य किया व देर रात तक सैंकडों दर्शकों को बांधे रखा।

अरे द्वार पालो कन्हैया से कहना दर पे तुम्हारे सुदामा खडा है . . .

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे में श्री सांवरिया मित्र मंंडल के तत्वावधान में आयोजित एक शाम सांवरिया सेठ के नाम भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों ने ग्रामीण भक्ति के रस से सराबोर हो गए। भजन संध्या के प्रारंभ में भजन गायिका गिरिजा जोशी ने गणपति वंदना की। कुरज के भजन गायक रूस्तम मोहम्मद ने भजन कीर्तन गोविन्द बोलो गोपाल बोलो के कीर्तन कराया जिस पर ग्रामीण झूम उठे। उन्होने भजन की है रात बाबा आज थाने आनो पडेला, अरे द्वार पाली कन्हैया से कहना दर पे तुम्हारे सुदामा खडा है आदि भजनों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में घनश्याम वैष्णव ने वो महाराणा प्रताप कटे वो एकलिंग दिवान कटे, कृष्ण भजन राधिका गोरी से ब्रज की छोरी से मैया करा दे मेरो विवाह की प्रस्तुतियां दी। भजन गायिका गिरिजा जोशी ने माताजी का भजन काई बाजे काई बाजे माता जी थाका मंदरिया में काई बाजे की प्रस्तुति से ग्रामीण भाव विभोर हो गए। भजन संध्या के मध्य में सांवरिया मित्र मंडल की ओर से सुखे मेवे का प्रसाद का भी वितरण किया गया। भजन संध्या की शुरूआत में सांवरिया सेठ की पूजा अर्चना की व भजन गायकों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजन से जुडे राजेन्द्र पोखरना, सर्व व्यापार संघ के दिनेश तातेड, महामंत्री विजय प्रकाश पीपाडा, महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष प्रवीण पीपाडा, उपाध्यक्ष ललित कच्छारा, सचिव बलवंत ओस्तवाल, मेडिकल रिलिफ सोसायटी के उपाध्यक्ष राकेश तातेड, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष परसराम काबरा, डॉ राजकुमार खोलिया, खदायान व्यापार संघ के अध्यक्ष गणेश पोरवाल, कन्हैयालाल तातेड सहित बडी संख्या में कस्बे के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। संचालन राकेश चपलोत ने किया।

300 विद्यार्थियों ने लिया व्यसन मुक्ति का संकल्प

राजसमन्द। तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय बालकृष्ण उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञान अभियान शुरूआत करते हुए मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि जीवन विज्ञान जीने की सर्वाेत्तम कला है। इससे विद्यार्थियों के शिक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास तो हो रहा लेकिन भावनात्मक विकास नहंी होने से वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना नहंी कर पाते। यही कारण है कि पढाई में सफल होने वाला बालक जिंदगी की पाठशाला में विफल हो जाता है। उन्होने कहा कि जीवन विज्ञान शिक्षा का नया आयाम है। आज की शिक्षा प्रणाली में जो अपूर्णता है उसे पूर्णता प्रदान करता है। इसलिए जीवन विज्ञान शिक्षा का पूरक है। उन्होने बताया कि जीवन विज्ञान आचार्य तुलसी और आचार्य महाप्रज्ञ की शिक्षा जगत को अपूर्व देन है। इससे विद्यार्थी शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास कर सकता है। मुनि तत्वरूचि ने सदाचार के लिए विद्यार्थियों को अणुव्रत के संकल्प करवाए। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल कुमार, मुनि विकास कुमार, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद सोनी, स्कूल के अध्यापक अम्बालाल पालीवाल, भैरूलाल पूर्बिया आदि ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। इस दौरान तेयुप के मंत्री कमलेश कुमार बोहरा, संगठन मंत्री योगेन्द्र कुमार चोरडिया, नवीन कुमार चोरडिया आदि उपस्थित थे।
जैन जीवन शैली व्याख्यान माला : मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि देश की सरहद पर तथा आतंकवादी हिंसा पर हमारा ध्यान बहुत जल्दी आकर्षित हो जाता है और उस पर प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू होता है। लेकिन घर परिवार में आए दिन होने वाली हिंसा, कलह-कदाग्रह, लडाई-झगडे आदि की उपेक्षा करते है। जबकि घरेलू हिंसा पर अंकुश आवश्यक है। उक्त विचार मुनि ने बुधवार को तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में जैन जीवन शैली व्याख्यान माला के तीसरे दिन अहिंसा विषय पर प्रवचन करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल कुमार, मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए। शुरूआत में तेरापंथ महिला मंडल की बहिनों ने जैन जीवन शैली गीत का संगान किया।

पुलिस अधीक्षक चालके को विदाई

। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके का स्थानांतरण होने पर उनके निवास पर प्रतिपक्ष नेता चुृन्नीलाल पंचोली के नेतृत्व में मेवाड़ी पगडी, गणपति की छवि भेंट कर विदाई दी। इस अवसर पर पार्षद मांगीलाल टांक, दीपचंद गायरी, धन्नालाल भील, सम्पत खटीक, भुरालाल कुमावत, गणेशलाल गुर्जर, पार्षद अर्जुनलाल रेवाडिया आदि उपस्थित थे।
इधर संयुक्त दलित संगठन राजसमन्द की ओर से बुधवार को राजसमन्द से स्थानांतरित हुए पुलिस अधीक्षक संतोष चालके को विदाई दी गई। एसपी निवास पर आयोजित कालबेलिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष शंकर नगाणी के नेतृत्व में विदाई कार्यक्रम में समस्त संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की छवि भेंट कर विदाई दी। समारोह में दलित आदिवासी एवं घुमन्तु अभियान के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी, आदिवासी एकता परिषद के रामलाल मीणा, अम्बेडकर एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष संतोष दूरिया, एडवोकेट हरिशंकर सालवी, कालबेलिया समाज संगठन मंत्री रतननाथ, उदयपुर जिलाध्यक्ष नारूनाथ परमार, पीपरडा ग्राम पंचायत वार्ड पंच गणपतलाल खटीक, नारूनाथ गारडी, नाथूनाथ सोलंकी एवं महिला संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बाल भावनाओं का मखौल उड़ाया जिला प्रशासन ने

राजसमन्द। अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेन्द्र कर्णावट ने कहा बाल अपराध, हिंसा, घरेलू हिंसा एवं अन्य बुराईयों का मुख्य कारण नशा है। इस सत्य को जानते हुए भी राजसमन्द जिला प्रशासन 24 फरवरी को हुए शराब ठेकों की निलामी में बच्चों के हाथो लॉटरी निकलवाकर नैतिक मूल्यों को धराशाही किया है। शराब ठेको की निलामी मे बच्चो एवं जिला शिक्षा अधिकारी की सहभागिता से समाज मे गलत संदेश गया है। इससे बाल पीढी की नशे की ओर ललक बढेगी। राजसमन्द जिला प्रशासन का यह कार्य राज्य की नव निर्वाचित सरकार की घोषित आबकारी नीति के विरूद्ध है जिसमे सरकार ने शराब के खिलाफ अभियान तेज करने की बात कही है और नशे के दुष्प्रभावो को प्रचारित करने के लिए राज्यव्यापी जन जागरण अभियान प्रारंभ करने का संकल्प व्यक्त किया है। जिला प्रशासन का यह कदम जिले को पब संस्कृति की ओर ले जाएगा।
उन्होने कहा कि जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में बच्चों द्वारा शराब की दुकानों की लॉटरी निकालना बाल भावनाओं का शोषण एवं गैर जिम्मेदाराना हरकत है जिसने जीवन शिक्षा के मूलभूत उद्देश्य पर चोट की है। राजसमन्द जिले के नागरिको एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को इस कार्रवाई का व्यापक विरोध करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी बाल भावनाओं की मखौल न उडा सके।

Tuesday, February 24, 2009

संदिग्ध अवस्था में युवक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के सूरजपुर गांव में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार सूरजपुर निवासी मोहन लाल पुत्र दल्ला पूर्बिया की मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
घायल : केलवा थाना क्षेत्र के पसूंद गांव के समीप सोमवार रात को मोटर साइकिल की टक्कर से मोरचना निवासी वागु पुत्र प्रतापनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे केलवा चिकित्सालय में उपचार दिया गया। किशन नाथ की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन होंगे राजसमंद के नए पुलिस कप्तान
राजसमन्द। जिले के नए पुलिस कप्तान डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन होंगे। निवर्तमान सी संतोष तुकाराम का स्थानांतरण सीकर हो गया है। कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार को 20 पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण की सूची जारी हुई। डॉ. नितीन दीप सीकर जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत है।

सडक़ हादसे में पांच जने घायल

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर समीपवर्ती मोरचना गांव के हनुमान मंदिर के समीप सोमवार सुबह दो कारों की भिड़ंत में के पांच जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह हुई इस दुर्घटना में अहमदनगर गुजरात निवासी हेमंत नेवासकर पुत्र वासुदेव नेवासकर, विद्या पत्नी हेमंत एवं प्रजाकता पुत्री हेमंत, सूरजपोल उदयपुर निवासी आसिफ हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन और गाईड नाथद्वारा निवासी घनश्याम कुमावत घायल हो गए। घायलों को आरके चिकित्सालय में उपचार दिया गया। पुलिस के अनुसार हेमंत और उसका परिवार नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन के उपरांत फालना जा रहे थे। पुलिस ने घनश्याम कुमावत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

परिवहन विभाग के गार्ड से मारपीट के आरोप में चार गिरफ्तार

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर चारभुजा क्षेत्र के मानसिंह का गुड़ा घाटे में सोमवार रात परिवहन विभाग के गार्ड से मारपीट कर उसे अगवा करने के आरोप में पुलिस ने चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार परिवहन विभाग के निरीक्षक नैन सिंह व गार्ड श्रवण सिंह और राधेश्याम सोमवार रात को मानसिंह का गुड़ा घाटे में ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। रात सवा आठ बजे अजीतगढ़ सीकर निवासी गिरधारी लाल पुत्र सूड़ाराम जाट मार्बल पाटियो से भरा ट्रक लेकर निकला जिसे परिवहन निरीक्षक ने रोका और कागजात के बारे में पूछताछ की जिस पर उसने पीछे आ रही जीप मे सवार व्यक्ति के पास उक्त कागजात होने की बात कही। काफी देर तक जीप नहीं आने पर परिवहन निरीक्षक दोनों गार्ड को गिरधारी के ट्रक के पास खड़ा कर अन्य ट्रकों की जांच के लिए पहुंचा। इसी दौरान एक जीप में लोगों ने गार्ड श्रवण सिंह से मारपीट कर उसे जबरन जीप में डालकर केलवा की ओर ले गए। सूचना मिलने पर थानाधिकारी भैरू सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। परिवहन निरीक्षक नैन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए रात करीब दो बजे रायपुर सीकर निवासी तथा केलवा कस्बे में विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट कम्पनी संचालक अशोक पुत्र बोदी लाल, ट्रक चालक गिरधारी लाल पुत्र सूड़ाराम जाट, मनोहर लाल पुत्र बालु स्वामी को गिरफ्तार किया जबकि जीप चालक शाहपुरा निवासी हीरा पुत्र नाथू राम बुनकर को मंगलवार दिन में गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मारपीट, अपहरण एवं राज्यकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि चारों को मंगलवार शाम को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।

तेरापंथ महिला मंडल संगोष्ठी का आयोजन

राजसमन्द। तेरापंथ महिला मंडल की साप्ताहिक संगोष्ठी मंगलवार को भिक्षु बोधिस्थल में महिला मंडल अध्यक्ष लाड मेहता व निवर्तमान अध्यक्ष नीना कावडिया की अध्यक्षता में हुई। सह मंत्री ललिता चपलोत ने कहा कि जिस बुढापे को अनचाही निगाहों से देख रही है वह आप सभी के जीवन में दस्तक देगा। जवानी का ताकत के जोश में बुढापे के प्रति लापरवाही ठीक नहीं। मनुष्य जीवन से ही मोक्ष की प्राप्ति संभव है। इस बौद्धिक सुख सुविधाओ की अपेक्षा तो है मगर अति लालसा से बचते हुए जोश के साथ आध्यात्मिक मूल बेलेंस को चिन्तन, स्वाध्याय, सेवा के साथ समर्पण का पुष्ठ करना है।इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला सोनी, प्रेमलता कावडिया, देवबाला चपलोत, मन्जू कावडिया, पुष्पलता मादरेचा, पानी देवी, सज्जन सहलोत, दाडम देवी ने भी विचार व्यक्त किए। मंगलाचरण महिला मंडल की गीतिका जागो बहिनों नव प्रभात यह जागृति का आह्वान करे .. से हुआ।

रामेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ को सजाया दूल्हे के रूप में

राजसमन्द। महाशिवरात्रि पर्व पर रामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की दूल्हे रूप में विशेष फूलों की श्रंृगार झांकी के दर्शन हजारों महिला-पुरूषोंं ने अपने बच्चों सहित लम्बी-लम्बी कतारों में रात्रि 10 बजे तक किए। महिला-पुरूषों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। सवा टन अंगूर प्रसद की सेवा बसन्तीलाल व युगल देवपुरा राजनगर, पंच मेवा की सेवा श्यामलाल लड्ढा व उनके सहयोगी ने शिव मंत्रों के द्वारा की गई। मंदिर की वांदनवारो, फूलों की सजावट में लक्ष्मीलाल खत्री का सहयोग रहा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरसिंह कर्णावट ने बताया कि मंदिर में मेलार्थियों का भी तांता लगा रहा और स्वादिष्ट व्यंजन के ठेलो पर बच्चों के लिए खिलौने भी थे। बच्चों ने मंदिर परिसर में लगे झूलों, चकरी, आदि का भी आनन्द लिया। मंदिर ट्रस्ट मंडल के मंत्री राधाकृष्ण निष्कलंक ने बताया कि दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं मंदिर में दर्शनो की सुविधा के लिए पुलिस कर्मियों का विशेष सहयोग रहा। मंदिर व्यवस्था से जुडे सभी कर्मचारी व पदाधिकारियों का दर्शनो, प्रसाद वितरण व्यवस्था में विशेष सहयोग रहा।

राज्य सरकार परिणाम भुगतने को तैयार रहे : कुमावत

राजसमन्द। अमरूदों का बाग जयपुर में आहूत रैली में भाग लेने के लिए राजसमन्द जिले से विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल सोमवार रात्रि को रवाना हुआ।
इधर विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के संभाग महामंत्री मोतीलाल कुमावत ने बताया कि 25 फरवरी तक अगर राज्य सरकार ने विद्यार्थी मित्रों की समयावधि नहीं बढाई तो राज्य सरकार इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। संघ अपने योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश व्यापी उग्र आन्दोलन करेगा जिसके अन्तर्गत सद्बुद्धि यज्ञ, मुख्यमंत्री की शव यात्रा व पूतला दहन, गिरफ्तारी, धरना प्रदर्शन सहित लोक सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को किसी भी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिाय जाएगा व लोकसभा चुनाव में विद्यार्थी मित्र बहिष्कार कर टोलियां बनाकर विपक्ष में प्रचार करेंगे।संघ के जिला प्रवक्ता निर्मल पालीवाल ने कहा कि अगर राज्य सरकार विद्यार्थी मित्रों की समयावधि नहीं बढाती है तो फिर से शिक्षण व्यवस्था गडबडा जाएगी और फिर से तालाबंदी व आन्दोलन जैसे हालात परीक्षा समय में उत्पन्न होंगे। ऐसे समय कौन उत्तर पुस्तिका जांचेगा, कौन लेगा परीक्षा, कौन देगा समय पर परीक्षा परिणाम, क्योंकि अधिकांश विद्यालय तो विद्यार्थी मित्रों के सहारे ही चलते हैं। संघ ने समयावधि 28 फरवरी से बढाकर सत्र पर्यन्त तक करने की मांग की है।

अनेकान्त दृष्टि विग्रह नाशक और कलह शामक : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि ने कहा कि अनेकान्त दृष्टि समाधान का सूत्र और विकास का मूल मंत्र है। एकान्त दृष्टि समस्या की जनक और विकास में अवरोधक है। यदि व्यक्ति शंातिपूर्ण सह अस्तित्व के साथ जीना चाहता है, कुछ नया करना और आगे बढना चाहता है तो उसे अनेकान्त दृष्टि का विकास करना होगा। उक्त विचार मुनि ने मंगलवार को तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में चल रहे जैन जीवन शैली व्याख्यान माला के अन्तर्गत दूसरे दिन अनेकान्त विषय पर प्रवचन करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि तनाव मुक्त जीवन का अमोघ अस्त्र है अनेकान्त दृष्टि। क्योंकि अनेकान्त दृष्टि वाला आग्रह विग्रह से दूर रहता हुआ समझौता, समन्वय और सापेक्षता का रास्ता अपनाता है। मुनि ने कहा कि अनेकान्त दृष्टि विग्रह नाशक और कलह शामक है। देनन्दिन जीवन में छोटी छोटी बातों को लेकर खींचतान करने से परस्पर तनाव पैदा होता है। यदि दृष्टि अनेकान्त की हो तो वहीं कोई समस्या पैदा नहीं होती। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए। तेरापंथ मजिला मंडल की मंत्री नीता सोनी, विजयलक्ष्मी सोनी ने जैन जीवन शैली गीत का संगान किया।
प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञान अभियान आज से : मुनि तत्वरूचि तरूण के निर्देशन में 25 फरवरी बुधवार से स्कूलों में प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञान अभियान की शुरूआत होगी। तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने बताया कि जीवन विज्ञान अभियान की शुरूआत प्रात: पौने आठ बजे राजकीय बालकृष्ण उच्च प्राथमिक विद्यालय से की जाएगी।

शिवरात्रि पर भजन संध्या

राजसमन्द। गजपुर के निकटवर्ती कोयल गांव में स्थित श्री मातेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ की पुष्प, जल, बिल्व पत्र आदि से प्रतिमा का श्रंृगार किया। श्याम वैष्णव ने बताया कि भजन संध्या में गोवर्धनलाल पालीवाल, राजुराव, शंकरलाल ने आकर्षक भजनो की प्रस्तुतियां दे श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्यारचंद मेहता, चौथमल जैन, पुखराज मेहता, गणेश लाल मेहता, शंकरलाल गुर्जर सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिला प्रमुख के चुनाव अविलम्ब कराने की मांग

राजसमन्द। जिला परिषद सदस्य डूंगरसिंह रावत ने राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के एक ज्ञापन फैक्स द्वारा भेजकर राजसमन्द जिला प्रमुख के चुनाव अविलम्ब कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रमुख के चुनाव नहीं कराने पर न्यायालय की अवमानना का मामला दर्ज कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने 23 अक्टूबर, 08 को जिला प्रमुख राजसमन्द के चुनाव घोषित किए मगर 14 अक्टूबर 08 को एक आदेश जारी करके चुनावा स्थगित कर दिए। रावत ने बताया कि इस आदेश के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय मे रिट दायर की थी। न्यायालय ने राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन आयोग (पंचायत)को 13 दिसम्बर 08 के बाद अविलम्ब चुनाव कराने के निर्देश दिए। उन्होने बताा कि न्यायालय ने आदेश के तीन माह बाद भी पालना नहीं करके आयोग अदालत की अवमानना कर रहा है। रावत ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में चुनाव घोषित नहीं होने पर निर्वाचन आयेाग जयपुर एवं जिला निर्वाचन (पंचायत) के खिलाफ अवमानना की रिट दायर की जाएगी।

भील समाज विकास समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह

राजसमन्द। भील समाज विकास समिति जिला शाखा राजसमन्द के तत्वावधान मे मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मांगीलाल भील की अध्यक्षता एवं प्रदेशाध्यक्ष नारूलाल भील के मुख्य आतिथ्य में हुआ। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मेें जिलाध्यक्ष चित्तोड लालूराम भील, रामलाल भील, पनेश भील, जिला संयोजक जबलपुर पीरूलाल गणावा, कुम्भलगढ प्रदेश संयोजक देवीलाल भील उपस्थित थे। प्रदेशाध्यक्ष नारूलाल भील ने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने की अपील की। घर-घर में जो कोई बालक पढने की उम्र का हो गया है वो शिक्षा से वंचित ना रहे।प्रदेश महासचिव गोपाल लाल भील ने कहा कि भील समाज विकास समिति ने जो पौधा एक वर्ष पहले लगाया था, उसके अब फल लगने है। इस पौधे को सिंचते रहे निश्चित ही भील समाज का नाम रोशन होगा। इस अवसर पर 8वीं, 10वीं, 12 वीं, स्नातक एवं अधिस्नातक के 50 बालक-बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जिला संयोजक मांगीलाल नाथद्वारा, जिलाध्यक्ष गंगाराम राजसमन्द, जिला सचिव गुलाबचंद आमेट, उदयलाल ने भी विचार व्यक्त किए।

Monday, February 23, 2009

ट्रक चोरी का मामला दर्ज

राजसमन्द। शहर के राजनगर क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी हुए ट्रक के सिलसिले में सोमवार को राजनगर थाने मेंं मामला दर्ज हुआ। किशोरनगर मंडा निवासी देवीलाल वैष्णव ने थाने में रिपोर्ट दी कि 10-15 दिन पूर्व चावण्डा माता मंदिर के समीप ट्रक खडा कर घर आया हुआ था इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उसका ट्रक चुराकर ले गए।

35 बोतल शराब ले जाते एक गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की भीम थाना पुलिस ने रविवार शाम बंदिया गांव से अवैध रूप से शराब ले जाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बंदिया क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध रूप से 35 बोतल शराब ले जा रहे बंदिया निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र हरिसिंह रावत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब जब्त कर रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सडक हादसे में घायल : भीम क्षेत्र के बरार गांव के समीप सोमवार शाम चार बजे ट्रोला की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पाटो का तालाब कूकडा निवासी तेजपाल पुत्र रामसिंह घायल हो गया। पुलिस ने ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सडक हादसे में तीन घायल

राजसमन्द। शहर के धोइन्दा तथा पीपरडा फरारा मार्ग पर सोमवार शाम को हुए दो सडक हादसों में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार धोइन्दा गांव में वाहन की टक्कर से दीपिका (11) पुत्री कैलाश कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। इसी प्रकार पीपरडा-फरारा मार्ग पर सोमवार शाम मोटर साइकिल-साइकिल भिडंत में साइकिल सवार कोठारिया निवासी गिरिराज पुत्र गणेश माली तथा मोटरसाइकिल पर सवार अमलोई निवासी सुशीला पत्नी रोशन जाट घायल हो गए। सूचना मिलने पर एएसआई मोहनसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया।

मोरचा पहुंचा चिकित्सा दल

राजसमन्द। जिले के केलवाडा क्षेत्र के मोरचा गांव में वायरल बीमारी के प्रकोप के चलते सोमवार को चिकित्सको का एक दल मोरचा पहुंचा और रोगियों को उपचार दिया। सूचना के अनुसार मजेरा चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी प्रहलाद सोलंकी के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय दल मोरचा पहुंचा और घर-घर जाकर जांच की। जांच में 25 जने सर्दी जुकाम एवं वायरल से ग्रस्त मिले, जिन्हें उपचार दिया गया। वायरल से ग्रस्त रोगियों पर चिकित्सा दल निगरानी रखेगा।

जीप पलटने से एक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के सादडी गांव के समीप सोमवार सुबह जीप पलटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब चार बजे भामाखेडा निवासी बाबूलाल पुत्र रामा मेघवाल के पेट में दर्द होने पर परिजन उसे गांव के बापूलाल पुत्र वरदीचंद मेघवाल की जीप से रेलमगरा चिकित्सालय ले जा रहे थे। सादडी गांव के समीप जीप बेकाबू होकर उलट गई जिससे उसमें सवार बाबूलाल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंद दिया।

महाशिवरात्रि पर्व पर हुए विवध आयोजन

राजसमन्द। महाशिवरात्री पर्व पर सोमवार को जिले के शिव मंदिरों में परम्परागत पूजा अर्चना एवं अभिषेक सहित विविध आयोजन हुए। जिले के प्रमुख शिव मंदिर फरारा महादेव, रामेश्वर महादेव, आंजनेश्वर महादेव, परसराम महादेव, वेवर महादेव और काबरी महादेव पर दर्शनार्थियों का सैलाब उमड पडा। जिला मुख्यालय के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर एवं चौमुखा महादेव मंदिर पर सुबह से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। दिन भर यहां पूजा अर्चना एवं श्रद्धालुओं ने अभिषेक में सहयोग दिया। वहीं दर्शनार्थी फूल माला, अगरबत्ती एवं प्रसाद भोलेबाबा के चरणों में अर्पित करते रहे। गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आरतीयां भी हुई।
इधर फरारा महादेव एवं रामेश्वर महादेव मार्ग पर दिन चढने के साथ साथ श्रद्धालुओं की रेलमपेल बढ गई। ग्रामीण क्षेत्र से महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे पैदल ही भोलेबाबा के जयकारे लगाते हुए गंतव्य पर जा रहे थे। वहं महिलाएं शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में शिव विवाह के लोक गीत गाकर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रही थी। शहर में मंदिरों के अलावा म्युजिक सेंटर पर ऊँ नम: शिवाय, भोलेनाथ की आरती सहित लोकगीत लाउडस्पीकर पर बजते रहे।
फरारा स्थित कुंतेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को सुबह से दर्शनार्थियों की भीड रही। प्रहरानुसार आरती की रस्म अदा की गई। यहां आयोजित मेले में दर्शनार्थियों ने मणिहारी, खिलौने की जमकर खरीददारी की तथा चाट पकोडी एवं आईसक्रीम शर्बत का जमकर लुत्फ उठाया। रामेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ के विवाह की झांकी सजाई गई। शाम सात बजे भव्य आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए।
कुंवारिया : नीलकण्ठ महादेव मंदिर पर पुजारी गोवर्धन दाधीच एवं कैलाश भटï्ट के सान्निध्य में पूजा अर्चना की गई। यहां पर गन्ने के रस एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके अलावा भोलेनाथ को नमक-चमक का अभिषेक भी किया गया। दिनभर श्रद्धालुओं की काफी रेलमपेल रही।
कुरज : कस्बे के हथाई मोहल्ला स्थित शिव मंदिर पर सोमवार सुबह गायत्री परिवार की सदस्या शारदा सेन, मधु गिरी गोस्वामी, कांता राजोरा, लादी सेन आदि ने हवन किया। तदोपरांत कैलाशगिरी गोस्वामी, अर्पित राजोरा, लोकेश राजोरा, चंद्रशेखर राजोरा, सुरेश कुमार, माधवलाल जाट, नन्दकिशोर राजोरा के सान्निध्य में प्रहरानुसार दुग्धाभिषेक, दही अभिषेक, गन्ना रस अभिषेक, भंाग तथा पंचामृत का अभिषेक किया गया। शाम को यहां भव्य भजन संध्या हुई। मंगलवार सुबह हवन का कार्यक्रम होगा।

पर्यावरण परिपेक्ष्य में यो बाइक ने लगाया मील का पत्थर

राजसमन्द। पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरत है कि पेट्रोलियम उत्पाद का उपयोग कम से कम किया जाए। यो बाइक ने भारतीय पर्यावरण परिपेक्ष्य में मील का पत्थर गाढते हुए वाइकर्स को पेट्रोल से आजादी दिलवाई।
यो बाइक के मेनेजिंग डायरेक्टर्स तथा गु्रप सीईओ अविनाश भंडारी सोमवार को भीलवाडा मार्ग पर कांकरोली बाईपास के समीप श्री अक्षय यो बाइक शोरूम पर यो इलेक्ट्रोन बाइक के प्रदर्शन समारोह के उपरांत पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि इलेक्ट्रिक बाइक काफी किफायती एवं ग्राहकों को सीधी बचत देने के बावजूद कई ग्राहक यह बाइक इसलिए नहीं खरीदते थे क्योंकि यह बाइक स्टाइल और प्रोडक्ट के गुण के अनुरूप नहीं होते। उन्होने कहा कि यो इलेक्ट्रोन सभी ग्राहकों को आकर्षित करेगी। ग्राहकों को स्टाइल तथा सुरक्षा से समझौता नहीं करना पडेगा और कम कीमत में यह बाइक ज्यादा यात्रा करवाएगी। भंडारी ने बताया कि इलेक्ट्रोन का स्मार्ट मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है। यह बाइक विद्यार्थियों, महिला वर्ग एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित लोगों के लिए काफी बेहतर साबित होगी। भंडारी ने बताया कि वर्तमान में यो बाइक प्रोडक्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है। ढाई साल के छोटे समय में यो बाइक ने अपना एक मुकाम हासिल किया है।
इससे पूर्व अक्षय यो बाइक्स के धीरज सरावगी ने अतिथियों का स्वागत कर यो इलेक्ट्रोन प्रोडक्ट का परिचय दिया। सरावगी ने बताया कि यह रीचार्जेबल बेट्री से चलती है। एक बार में फुल चार्ज होने के बाद 70 से 75 किमी तक की यात्रा की जा सकती है। उन्होने बताया कि विद्युत खर्च भी काफी कम है। ऑटो मोटिव रिसर्च ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित तथा सीएमवीआर एक्ट से इस वाहन को मुक्त रखा गया है। इस अवसर पर नीरज सरावगी, सोहनलाल भाटी, भगवती नंदन इत्यादि भी मौजूद थे।
वैट में छूट दी जानी आवश्यक : गु्रप सीईओ अविनाश भंडारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सरकार ने वैट में आंशिक छूट दे रखी है जो पर्याप्त नहीं है। इसमें पूरी छूट देने से अधिकांश लोग इस श्रेणी के वाहन खरीदेंगे। उन्होने बताया कि गुजरात सरकार ने नो पेट्रोल की क्रांति में अपना समर्थन दिया है और वैट में छूट भी दी है।

वॉलीबाल प्रतियोगिता फाइनल में एमडी ने भाणा को हराया

राजसमन्द। श्री कुमावत समाज नवयुवक मंडल एमडी के तत्वावधान में एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एमडी सरपंच मांगीलाल कुमावत ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी बालूराम कुमावत थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मेें मन्नलाल कुमावत उपस्थित थे। उद्घाटन मैच एमडी तथा धोइन्दा के बीच खेला गया जिसमें एमडी टीम विजयी रही। कार्यक्रम के अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत ने सामाजिक एकता का स्त्रोत खेलकूद प्रतियोगिता को बताया जिससे खिलाडियों में एकता की भावना जागृत होती है।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच एमडी टीम व भाणा के बीच खेला गया जिसमें एमडी टीम विजयी रही जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाडी भाणा टीम के कैलाश कुमावत को चुना गया। प्रतियोगिता के निर्णायक जिला वॉलीबाल प्रशिक्षक चांद खां पठान और शारीरिक शिक्षक धर्मेंन्द्र गुर्जर थे। समापन समारोह की अध्यक्षता मन्नालाल कुमावत ने की, मुख्य अतिथि प्रगति स्कूल एमडी के संस्थापक रामलाल कुमावत थे जबकि विशिष्ट अतिथि नानालाल सिंदड, चम्पालाल कुमावत, रामचन्द्र साडीवाल आदि थे। कार्यक्रम का प्रतिवेदन संगठन मंत्री हिम्मत लाल कुमावत ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता समाप्ति के पश्चात स्नेहभोज कार्यक्रम सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बनवारीलाल कुमावत, बालकृष्ण कुमावत, युवराज कुमावत, प्रकाश कुमावत, देवीलाल, विकास आदि कई नवयुवक एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

सत्य के प्रति श्रद्धा ही सम्यक दर्शन : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में सोमवार को जैन जीवन शैली व्याख्यान माला पर प्रवचन करते हुए मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि सत्य के प्रति सम्यक श्रद्धा ही सम्यक दर्शन है। सम्यक दृष्टि व्यक्ति स्वास्थ्य और सफलता को पाता है और अन्धविश्वासों से मुक्त हो जाता है। अत: सुख की सृष्टि के लिए सम्यक दृष्टि जरूरी है। इससे पूर्व तेरापंथ महिला मंडल ने जैन जीवन शैली पर आचार्य तुलसी द्वारा रचित गीत का समूहगान किया। धर्मसभा में मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए।
काव्य संध्या : मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में रविवार रात को तेरापंथ भवन कांकरोली में काव्य संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षाप्रद, प्रेरक और व्यंग्यात्मक कविताओ की प्रस्तुतियों ने श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्य संध्या में मुनि तत्वरूचि ने ये कार है, सरकार नहीं जो राम भरोसे चल जाएगी, आदर्शों पर मर मिटना ही इस जीवन की परिभाषा है। ललित बफना ने इंसानों से लडना छोडो, शैतानों से लडना होगा। मुनि भवभूति ने आदमी ही मारता, मर रहा है आदमी, समझ कुछ आता नहीं क्या कर रहा है आदमी, मुनि कोमल ने निश्चित विजय हमारी होगी मुनि विकास ने कई जीब रा बडा लोलपी की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रमोद सोनी, सुशील कुमार बडाला, निहिका पोकरना, सुरभि पोकरना, ज्योत्सना पोकरना, लक्षित जैन, शीतल बडाला, नीता सोनी, प्रज्ञा बडाला, भावना पगारिया, शीतल पोकरना आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। समारोह में तेरापंथ सभाध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी, एडवोकेट देवेेन्द्र कुमार कच्छारा, घनश्याम तलेसरा, चन्द्रप्रकाश सोनी, श्रीमती विजयलक्ष्मी उपस्थित थे।

स्टेट बैंक एटीएम मशीन का शुभारंभ

राजसमन्द। शहर के कांंकरोली बस स्टेण्ड चौपाटी के मध्य सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ बीकनेर एण्ड जयपुर की कांकरोली शाखा के परिचालनान्तर्गत एटीएम मशीन स्थापित की गई है। मशीन का शुभारंभ राजसमन्द शाखा के मुख्य प्रबंधक केके शर्मा ने किया। शाखा प्रबन्धक कांकरोली एमपी जैन ने बताया कि कांकरोली क्षेत्र मे स्टेट बैंक गु्रप का यह पहला एवं जिला मुख्यालय पर चौथा एटीएम है। इससे स्टेट बैंक गु्रप के एटीएम कार्ड धारको के साथ-साथ अन्य बैंक के कार्ड धारकों को भी 24 घंटे रोकड निकासी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जैन ने ग्राहकों से अपील की है कि वे शीघ्रातिशीघ्र एटीएम कार्ड जारी करवा कर रोकड निकासी में समय को बचावं एवं इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठावें।

Sunday, February 22, 2009

आस्था का केन्द्र आंजनेश्वर महादेव

राजसमंद। महाशिवरात्रि पर देवगढ के समीप के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल आंजनेश्वर महादेव पर दो दिवसीय मेला 23-24 फरवरी को लगेगा। मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा है वहीं ग्राम पंचायत की ओर से मेले की व्यवस्था व मंदिर को सजाने-संवारने का कार्य जोरों पर है।स्वयंभू लिंगमुख्य मंदिर दो विशालकाय चट्टानों के बीच बना है। मंदिर में एक छोटा स्थापना स्वयंभू लिंग स्थापित है तथा बडा शिवलिंग करीब तीन फीट ऊंचा है। यहां दोपहर 12 बजे एवं शाम सात बजे मुख्य आरती होती है। मंदिर के पीछे चट्टानों के बीच स्थापित होने से मंदिर में हल्का अंधियारा व ठण्डक रहती है। मंदिर के उपरी छोर की पूर्वी दिशा में ब्रrाशिला कुण्ड के ऊपर संगमरमर का वजनी त्रिशूल स्थापित है। यहां लगे शिलालेख के अनुसार त्रिशूल की स्थापना संवत् 1847 से पूर्व हुई थी। समीप स्थित ब्रrाशिला कुण्ड के बारे में कहावत है कि कितना ही बडा अकाल हो, कुण्ड का पानी कभी नहीं सूखता। मंदिर के मुख्य दरवाजे के सामने वाला कुण्ड इन दिनों खाली पडा है। चारों और सीढियों से निर्मित विशाल कुण्ड आकर्षण का केन्द्र है।ब्रrाशिला कुण्ड के समीप दो बडी-बडी चट्टानों के बीच काफी लम्बी गुफा है। कहते हैं कि सदियों पूर्व कई ऋषि-मुनियों ने यहां तपस्या की। आंजनेश्वर महादेव देवगढ में पांच किलोमीटर दूर व सडक मार्ग से जुडा होने के कारण आवागमन के साधनों से लगा हुआ है। अनेक समाज की सरायें भी यहां बनी हुई है। धार्मिक एवं पर्यटन स्थल होने से यहां आए दिन गोठ वगैरह के आयोजन होते रहते हैं।शिव के स्वरूपनाथद्वारा।पारम्परिक कला में नाथद्वारा चित्र शैली की विशिष्ठ पहचान है। इस शैली से जुडे कलाकारों ने शिव स्वरूपों का विविधता से रंग संयोजन किया है। मोबेगढ , गोवर्द्धन कुण्ड तथा नई हवेली चौक के प्राचीन भवनों में भी शिव विष्ायक भित्ति चित्रांकन देखा जा सकता है। नगर के कई कलाकार आज भी शिव, शिव- पार्वती एवं शिव परिवार का उपाड तकनीक में संयोजन कर रहे हैं। नीलवर्णी शिव नगर के शिवालयों, घरों व दुकानों पर आज भी नाथद्वारा शैली की नीलवर्णी शिव की छवियां प्रदर्शित हैं। नागधारी-जटाधारी शिव की मुखाकृति का एक स्वरूप तो इतना प्रसिद्ध रहा कि आज भी कलाकार उनकी प्रतिकृतियां बना कर शिवप्रेमियों की मांग को पूर्ण कर रहे हैं। शिव स्वरूप कैलेण्डर आर्ट में शिव के भाव रूपों को रूपांकित करने वाले कलाकारों में टी.के.शर्मा, बी.जी.शर्मा व इन्द्र शर्मा प्रमुख हैं । इन्द्र शर्मा ने शिव के भाव रूपों पर आधारित चित्र श्ृंखला बनाई, जिसमें शिव विविध भाव मुद्राओं में है।

सिहर उठती हैं छात्राएं

राजसमंद।किताबों में आंखे गडाए बैठी लडकियां एकाएक तब सिहर उठती हैं, जब खिडकी से हवा का कोई झोंका क्रंदन करता कमरे में घुस आता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के भीलवाडा रोड स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास में रहने वाली इन छात्राओं के उस दिन की रात दहशत में गुजरती है।छात्रावास के ठीक पिछवाडे श्मशान में चिताएं जलती हैं। आए दिन का यह मंजर छात्राओं को बेचैन कर देता है। जो पढा उसे भूलकर वे कहीं ओर खो जाती हैं।अनुसूचित जाति-जनजाति कन्या छात्रावास 12 वर्ष पुराना है । जहां जिले के दूर-दराज इलाकों की बालिकाएं भविष्य के सपने बुनती हैं। वर्तमान में यहां 20 लडकियां हैं। इनमें कक्षा छह की तीन, सात की दो, नौवीं की दस, दसवीं की तीन तथा बारहवीं की दो हैं।कफन ढके शव और रोते-बिलखते बच्चों-बूढों को देखना ही जैसे इनकी नियती है। माता-पिता से दूर इन बç“ायों को दिलासा दे भी तो कौन!हर ऎसी घडी में वे छात्रावास अधीक्षिका के कमरे की ओर दौड पडती हैं। उस रात सोती भी उन्हीं के कमरे में है। छात्राओं के मन में दहशत इस कदर समाई है कि जब दसवीं और बारहवीं की लडकियां छुट्टियों में घर चली जाती हैं तो छोटी लडकियां भी घर जाने की जिद पकड लेती हैं। । छात्रावास में टेलीफोन नहीं होने से घर से भी सम्पर्क नहीं रहता।

बैचेनी बढने लगी है विद्यार्थी मित्रों की

राजसमन्द। फरवरी माह के मात्र पांच दिन शेष रहते विद्यार्थी मित्र के रूप में सरकारी विद्यालयों में लगे युवाओ की बैचेनी बढती जा रही है। हर वर्ष की यह पीडा अब उन्हें नागवार लगने लगी है। इस सम्बन्ध में ठोस व्यवस्था के लिए मंगलवार को राज्य भर के विद्यार्थी मित्र जयपुर में एकत्र होंगे। राज्य स्तरीय रैला जिले के विद्यार्थी मित्र भी शिरकत करेंगे।
विद्यार्थी मित्र के रूप में सरकार विद्यालयों में लगे युवाओ के सामने हर साल यह परिस्थिति बनती है और वे अपनी पीड़ा उठाते रहे हैं, लेकिन संगठनात्मक जुडाव न होन से इनकी आवाज उंची नहंी उठ पाती थी। अब प्रदेश एवं जिला स्तर पर संगठन के विस्तार के कारण ये अपनी आवाज उठाने लगे है लेकिन अब तक इस आवाज पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है। विद्यार्थी मित्रों ने गत जनवरी माह में जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट कर अपनी समस्याओं और मांगों के संबंध में अवगत कराया। नाथद्वारा आगमन पर जिले के विद्यार्थी मित्र एक बार पुन: गहलोत से मुलाकात की। तब मुख्यमंंत्री ने उन्हें इस मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया। लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आने पर विद्यार्थी मित्रों ने जयपुर में राज्य स्तरीय रैला निकालने की तैयारी कर ली है। विद्यार्थी मित्रों ने बताया कि शैक्षणिक सत्र के बीच में हटाने से विद्यार्थी मित्रों को रोजगार का कोई अवसर नहीं मिल पाता और छह महीने उन्हें तंगहाली में बिताने पडते हैं। उन्होने बताया कि छह माह के लिए रोजगार और बेरोजगारी होने से प्रशिक्षित बेरोजगार विद्यार्थी मित्र योजना से मुंह मोडने लगे हैं। उन्होने बताया कि पहले प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को विद्यार्थी मित्र बनाया जाता था, लेकिन इनकी पूर्ति न होने पर अप्रशिक्षित को लेना शुरू कर दिया। आलम यह है कि अब तो अप्रशिक्षित अभ्यर्थी भी कम पड जाते हैं।

मोटर साइकिलो की भिडंत में दो घायल

राजसमन्द। शहर के कमला नेहरू चिकित्सालय के समीप शनिवार शाम को दो मोटर साइकिल भिड़ंत में दो जने घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार वागडोला निवासी सुरेश पालीवाल व उसका पिता पुरूषोत्तम पालीवाल शनिवार शाम कांकरोली से वागडोला जा रहे थे। कमला नेहरू चिकित्सालय के समीप सामने आ रही मोटर साइकिल से उनकी मोटर साइकिल भिड़ गई जिससे पुरूषोत्तम पालीवाल व महेन्द्र कुमार घायल हो गए। दोनों को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने सुरेश पालीवाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

जमीन को लेकर दो महिलाओ की पिटाई

राजसमन्द। जिले के चारभुजा क्षेत्र के खारी बावड़ी (लाम्बोडी) में जमीन की रंजिशवश दो महिलाओं की पिटाई करने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार खारी बावड़ी निवासी गणपत सिंह पुत्र मोहन सिंह ने रिपोर्ट दी कि शनिवार को उसकी मां भंवर कुंवर एवं बहन पवन कुंवर के साथ गांव के अर्जुन सिंह व शंभू सिंह पुत्र राम सिंह ने रास्ते में रोक मारपीट की जिससे दोनों के गंभीर चोटे आई। लाम्बोड़ी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मोटर साइकिल चोरी : राजनगर थाने में कांकरोली निवासी नीलेश सनाढ्य ने रिपोर्ट दी कि गत 14 फरवरी को उसके मकान के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया।

कम्युनिटी लाइजिनिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थाना परिसर में शनिवार को थानाधिकारी गोपाल चंदेल सान्निध्य में कम्युनिटी लाइजिनिंग ग्रुप की बैठक हुई।
थानाधिकारी चंदेल ने सीएलजी सदस्यों से पुलिस को सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपराधी तत्वों के बारे में समय पर पुलिस को जानकारी नहीं देने से कई बार अप्रिय घटनाएं घट जाती है। इस अवसर पर जिला परिवहन विभाग के सहयोग से 31 युवाओं को लर्निंग लाइसेंस का वितरण किया गया। बैठक में जगदीश आमेटा ने परिवहन नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर सुखदेव यादव, संजय टांक, जगदीश खटीक, पारस सालवी, राजेश विजयवर्गीय, महेश सेन, मुश्ताक मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

जिला परिषद चुनाव में भाजपा की जीत पर कुरज में बंटी मिठाइयां

राजसमन्द। जिला परिषद के तीन वार्डों में से दो पर भाजपा प्रत्याशी केविजयी होने पर रविवार को समीपवर्ती कुरज गांव में भाजपा पदाधिकरियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता कैलाश गिरी गोस्वामी, गोपाल बोहरा, सत्यनारायण राजोरा, भेरूलाल खटीक, सरपंच अरूण बोहरा, मधुगिरी गोस्वामी, कला राजोरा, मांगीलाल कुम्हार सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा की विजय पर हर्ष : राजसमन्द जिले की तीन जिला परिषद की सीट पर हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की आमेट व भीम सीट पर विजय होने पर भाजपा जिला राजसमन्द ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे वर्तमान कांग्रेस सरकार के कुप्रशासन पर जनादेश बताया। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस जोड तोड कर प्रदेश में सरकार बनाने में तो सफल रही परन्तु वह जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रही है जिससे प्रदेश भर में जनाक्रोश बढ रहा है। अशोक गहलोत पूर्व में भी असफल मुख्यमंत्री रहे है एवं वर्तमान में उनकी इतनी भी नहीं चलती कि वे अपने मंत्रीमंडल का स्वैच्छा से विस्तार कर सके। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम ङ्क्षसह राठौड, पूर्व सिंचाई राज्यमंत्री सुरेन्द्र ङ्क्षसह राठौड, राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान, भीम विधायक हरिङ्क्षसह रावत, जिला महामंत्री महेश पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, नपा अध्यक्ष अशोक रांका, शहर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड, मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मधुप्रकाश लड्ढा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संंगीता चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जोशी, पर्यावरण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ओम पारीक, जिला उपाध्यक्ष मोतीसिंह रावत, जिला मंत्री गोपालकृष्ण पालीवाल ने वार्ड नं. 18 व 22 सीट जीतने पर हर्ष जताया व मतदाताओ का आभार व्यक्त किया।

राजा चंद मिलियागिरी खेल के मंचन से दर्शक भाव विभोर

राजसमन्द। जिले के आमेट तहसील के भगवानपुरा गांव में लोक संस्कृति खेल राजा चंद मिलियागिरी पुत्र शायरवीर का मंचन हुआ। खेल के मार्मिक दृश्यों को देख ग्रामीण दर्शक भाव विभोर हो गए। चित्तौडगढ जिले के जीतिया (कपासन) भील समाज का भवई नृत्य रावल कला मंडल के कलाकार मथरालाल रावल, मुकेश रावल, बगतीराम रावल, देवीलाल, कालुलाल ने खेल का मंचन किया। रातभर किशनपुरिया, घोसूण्डी, आगरिया, सरदारपुरा, व आसपास के अनेको गांवो से अनेक ग्रामीणो ने इस नाटक का आनंद लिया। राजाचन्द मिनियागिरी रानी व पुत्र शायरगिरी की मार्मिक कथा सुन ग्रामीण जनों की आंखो से अश्रुधारा बह निकली। इस नाटक के हंसी के पात्र फुन्दीया बगतीराम ने भरपुर मनोरंजन कर दर्शकों का मन मोह लिया। मध्यान्तर बाद मुकेश रावल दोसर ने भगवान सांवरिया सेठ, जोगणिया माता, हनुमान जी, भैरूजी भजन की प्रस्तुतियां दी गई। हास्य नाटक भोपा भोपण, भोपाजी का भाव प्रस्तुत किया गया। रमेशचन्द्र ने लक्की बंजारा का रोल कर भरपुर मनोरंजन किया। कला मंडल के मुखिया ने बताया उनकी एक परम्परा है वे भील समाज के जजमानों के अलावा अन्य जातियों से इस मंचन के दौरान कोई भी आरती या अन्य में किसी से भी एक रुपया भी नहीं लेने का प्रण कई पीढियों से चला आ रहा है वे भील समाज के हर गांव में जाकर इस तरह के मंचन का खेल कई पीढियो से करते आ रहे हैं तथा अमरङ्क्षसह, लज्जावती, राजा हरिशचन्द्र, सती सावित्री, रूकमणी मंगल, पूर्णमल व सती सावित्री, भाई-बहिन आदि नाटको का मंचन करने में महारथ हासिल है।

चित्त समाधी में अहं और वहम बाधक : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि ने तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली के तत्वावधान में आयोजित दम्पत्ति चित्त समाधी शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि चित्त समाधी में अहं और बहम बाधक है। जब तक अहं और वहम (संदेह) की बीमारी पर नियन्त्रण नहीं होगा तब तक कोई चैन से नहीं रह पाएगा। चित्त समाधी के लिए परस्पर विश्वास, सहयोग और समर्पण की आवश्यकता है। शिविर में सभाध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी धर्मेश कुमार डांगी, तेयुप अध्यक्ष प्रमोद कुमार सोनी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मंजू चोरडिया उपस्थित थे। मुनि ने कहा सामाजिक जीवन परस्पर सहयोग पर आधारित है। जहां एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना है, हित का चिंतन है, श्रद्धा और समर्पण है विनय, वात्सल्य और विश्वास है। वहां सम्बन्धों में मधुरता और समरसता रह सकती है। इस अवसर पर मुनि भवभूति ने कहा कि दाम्पत्य जीवन की खुशहाली के लिए आपसी प्रेम, स्नेह, सौहार्द और समन्वय की आवश्यकता है। मुनि कोमल ने कहा कि तनाव मुक्त शांतिमय जीवन के एि व्यक्ति क्षमाशील और गुणग्राही होना चाहिए। मुनि विकास ने क्रोध मुक्ति पर प्रेरक गीत का संगान किया। कार्यक्रम में श्रीमती साधना चोरडिया, श्रीमती नीता सोनी, श्रीमती सीमा सोनी, विनोद बडाला, ज्योत्सना पोकरना ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर की शुरूआत मुनि तत्व के नमस्कार महामंत्र से हुई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी ने किया।
जैन जीवन शैली पर व्याख्यान माला आज से : तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली के तत्वावधान में मुनि तत्वरूचि तरूण जैन जीवन शैली पर सोमवार 23 फरवरी से विशेष व्याख्यानमाला शुरू करेंगे। वे इस साप्ताहिक व्याख्यान माला में नव आयामी जैनी जीवन शैली पर प्रवचन करेंगे। यह जानकारी तेरापंथ महिला मंडल मंत्री श्रीमती नीता सोनी ने दी।

36 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की प्रशासनिक स्वीकृति

राजसमन्द। राज्य सरकार की ओर से नगरपालिका राजसमन्द मे 36 सफाई कर्मचारियो के पदों पर भर्ती की प्रशानिक स्वीकृति जारी कराने पर अखिल भारतीय वाल्मीकी समाज विकास परिषद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं परिषद के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश तरवाडी का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश सयुक्त सचिव चान्दुलाल सिंगोलिया , जिलाध्यक्ष पकाश तरवाडी, नगर अध्यक्ष नेनूलाल तरवाडी ने पालिका की जनसंख्या के आधार पर सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाने की मांग की है। प्रदेश संयुक्त सचिव चान्दुलाल सिंगोलिया ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष दिनेश तरवाडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सम्पर्क कर 72 नगरपालिकाओं में 2517 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाने मे अहम भूमिका निभाई जिससे वाल्मीकी समाज के बेरोजगारो को रोजगार का अवसर मिल पाएगा।

महाशिवरात्रि पर विविध आयोजन

राजसमन्द। महाशिव रात्रि पर्व पर सोमवार को जिले के शिव मंदिरों पर विविध आयोजन होगे। जिला मुख्यालय पर चौमुखा महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, रामेश्वर महादव एवं फरारा ग्राम पंचायत के कुंतेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रविवार देर रात तक साज सज्जा एवं डेकोरेशन किया जा रहा था। सोमवार को जिला मुख्यालय के उक्त सभी मंदिरो पर दर्शनार्थियों की काफी रेलमपेल रहेगी। दर्शर्नािर्थयों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां की है। पुलिस एवं प्रशासन भी दर्शनार्थियों की व्यवस्था में लगा हुआ है।
श्री रामेश्वर महादेव प्रबन्ध कमेटी के तत्वावधान में सोमवार 23 फरवरी को रामेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ के विवाह की भव्य झांकी के दर्शन का आयोजन किया जाएगा। श्री रामेश्वर महादेव प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष जगदीशचन्द्र लड्ढा ने बताया कि दर्शन सोमवार प्रात: 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगे। भोलेनाथ की भव्य आरती सायं सात बजे की जाएगी। रात्रि साढे ग्यारह बजे से चार पारियों में इच्छुक शिव भक्तों द्वारा रूद्राभिषेक किए जाएंगे। इस अवसर पर मंदिर मेें दर्शनो की विशेष व्यवस्था रहेगी व बालको के लिए झूले व मेलार्थियों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन की सशुल्क व्यवस्था की गई है। 24 फरवरी को सूर्योदय पर ध्वजारोहरण होगा। महामंत्री रामसहाय विजयवर्गीय ने बताया कि अपरान्ह चार बजे श्री रामायण प्रचार मंडल के सान्निध्य में सन्दरकाण्ड का सामूहिक पाठ का आयोजन किया जाएगा।
कैलाश मित्र मंडल : उपनगर धोइन्दा में महाशिवरात्रि के पर्व पर कैलाश मित्र मंडल के तत्वावधान में कैलाश चौराहा धोइन्दा पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जोधपुर के भजन गायक दिलीप गवैया एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुति देगी। भजन संध्या सोमवार रात आठ बजे से प्रारंभ होगी। इस अवसर पर कैलाश चौराहा पर विशेष विद्युत सज्जा एवं डेकोरेशन के साथ भोलेनाथ मंदिर को सजाया जा रहा है। विशेष श्रंगार कर झांकी सजाई जाएगी।
इधर दिवेर के बाघाना क्षेत्र के गौरीधाम पर भगवान शिव की विशेष झांकी सजाई जाएगी। सरपंच नारायण लाल जाट ने बताया कि महंत गिरिनारी महाराज भगवान शिव की पूजा करेंगे और यहां परम्परानुसार ध्वजा चढाई जाएगी। दिवेर के छापली स्थित उडेश्वर महादेव मंदिर में भी अभिषेक होंगे। देवगढ शहर के शिव मंदिर तथा जिले के पर्यटन स्थल आंजनेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक, जलाभिषेक तथा दुग्धाभिषेक सहित पूजा के कार्यक्रम होंगे। लावासरदारगढ के समीप काबरी महादेव मंदिर में सोमवार को होने वाले आयोजन की तैयारियों मेें स्थानीय ग्रामीण एवं मंदिर प्रबंधन जुटा हुआ है।

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में छात्रो ने लिया उत्साह से भाग

राजसमन्द। विद्यार्थी कल्याण ट्रस्ट जयपुर की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रतिभावान छात्रवृति परीक्षा मे राजसमन्द जिले के 1061 छात्रो ने जिले के विभिन्न केन्द्रो पर उत्साह एवं उमंग से भाग लिया। सर्वाधिक छात्र संख्या के केन्द्र गायत्री विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय किशोरनगर मे 485 तथा गायत्री पब्लिक सैकण्डरी स्कूल धोइन्दा में 268 छात्रो ने परीक्षा में भाग लिया। केन्द्राध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा एवं नारायणलाल पालीवाल ने बताया कि छात्रो ने उत्साह से भाग लिया। नवज्योति केन्द्र कोठारिया मे 98, वीरपत्ता आमेट में 103 छात्रो ने परीक्षा दी। शेखावास भीम के कविता मौर्य, धांयला के गोबरीलाल मीणा, द्वारकेश रीछेड के प्रकाश आमेटा ने परीक्षा सुव्यवस्थित सम्पन्न हेाने की जानकारी दी। जिला समन्वयक हरिवल्लभ पालीवाल ने विभिन्न केन्द्रों पर जाकर परीक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट प्रतिवर्ष प्रतिभावान छात्रों को पांच हजार, तीन हजार, दो हजार तथा सौ छात्रों को एक-एक हजार रुपए की छात्रवृति, मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत करता है तथा राज्य के निर्धन व जरूरतमन्द छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है। परीक्षा में जिले के सूर्योदय, नवप्रभात एमडी, हरिता, संगीता, ज्ञान ज्योति कांकरोली, मयूर, शारदा, सरस्वती राजनगर, जयभारत, ज्ञानदीप, नवज्योति, शारदा कोठारिया, सृजन धोइन्दा, ओमेगा आमेटा, हीरा का बाडिया, आलेला भीम विद्यालयों के छात्रो सहित सभी परीक्षा केन्द्रों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Saturday, February 21, 2009

केलवा मंदिर से चोरी के मामले में अब तक चोरों का सुराग नहीं

राजसमन्द। जिले के केलवा कस्बे के शांतिनाथ मंदिर में दान पात्र का ताला तोड़ कर नकदी चुराने के मामले में केलवा पुलिस ने शनिवार को करीब 12 स्थान पर दबिश दी लेकिन अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा।
पुलिस के अनुसार थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रतन सिंह एवं दल ने केलवा मार्बल खनन क्षेत्र एवं समीपवर्ती गांवों में चोरों की तलाश के लिए दबिश दी लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा। सूत्रों ने बताया कि चोरी के मामले में पुलिस को ठोस तथ्य भी हाथ लगे हैै जिन पर पुलिस नजर रखे हुए है। उल्लेखनीय है कि शांतिनाथ जैन मंदिर में गुरुवार रात को दानपेटी के ताला तोड़ कर चोरों ने वहां से तीन-चार हजार रुपए चुरा लिए थे।

जेतपुरा में महिला से अभद्रता के आरोप में एक गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के जेतपुरा गांव में ऊंटो की रेवड़ खेत में घुसाने और महिला से अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मूलचंद रेबारी शनिवार को ऊंटों की रेवड लेकर जेतपुरा से निकल रहा था। इसी दोरान रेवड़ जेतपुरा निवासी हीरालाल माली के खेत में घुस गया। खेत पर मौजूद हीरा माली की पत्नी अणछी ने मूलचंद को ऊंट हटाने के लिए कहा तो रेबारी ने उसके साथ अभद्रता की। अणछी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मूलचंद को गिरफ्तार कर लिया। इधर खमनोर थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में कालू पुत्र गुलाब मेघवाल एवं मोखाड़ा निवासी प्रेम सिंह व उदयसिंह को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें पाबंद कर रिहा किया।

पीपरड़ा में षडयंत्रपूर्वक जमीन बेचने पर चार के खिलाफ मामला

राजसमन्द। समीपवर्ती पीपरड़ा क्षेत्र में धोखाधड़ी से जमीन बेचने के आरोप में एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार पीपरड़ा निवासी जेता पुत्र माना खटीक ने रिपोर्ट दी कि पीपरड़ा गांव में उसने 25 दिसम्बर 1982 को रूपा पुत्र खुमा भील से 15 हजार रुपए में पांच बीघा जमीन खरीदी और इसकी लिखापढ़ी करवाई। उस वक्त विक्रय एवं पंजीयन पर रोक होने से रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी लेकिन तब से उक्त भूमि पर उसका ही कब्जा चल रहा है। हाल ही में उसे ज्ञात हुआ कि 28 जनवरी को रूपा के बेटे भोलीराम, अर्जुनलाल, सुरेश व पत्नी गेंदी देवी ने षडयंत्रपूर्वक उक्त भूमि को अपनी बताते हुए लहरी पत्नी रोशन भील को बेच दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

सडक़ हादसे में एक घायल

राजसमन्द। जिले के भावा-मादड़ी मार्ग पर शुक्रवार रात को मोटर साइकिल-कार भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब पौने आठ बजे धोइंदा निवासी भोलीराम रेगर मोटर साइकिल से कांकरोली जा रहा था जिसे एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल भोलीराम रेगर को आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार व मोटर साइकिल जब्त कर ली है।

रावली पोल में एक शाम सांवरिया सेठ के नाम भजन संध्या 24 को

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के रावली पोल परिसर में 'एक शाम सांवरिया सेठ के नामÓ भजन संध्या का आयोजन आगामी 24 फरवरी को होगा। सांवरिया मित्र मण्डल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले भजन संध्या में ख्यातनाम भजन गायक घनश्याम वैष्णव, गिरिजा जोशी, दुर्गेश माहेश्वरी और रूस्तम आदि प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या को लेकर मित्र मण्डल के सदस्य तैयारियों में जुटे हुए है।

महिला को प्रताडि़त करने का आरोपी जेल में

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर एक महिला को प्रताडि़त करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है।
पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन निवासी श्रीमती हसीना बानू ने पति टोंक निवासी संज मोहम्मद के खिलाफ बीस दिन पहले दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच कर संज मोहम्मद को गिरफ्तार किया। शनिवार को उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।

कार-मोटर साइकिल भिड़ंत में दो महिला समेत तीन घायल

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा-आंजना मार्ग पर शनिवार शाम को कार की टक्कर से मोटर साइकिल सवार तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार आंजना निवासी किशन लाल पुत्र राम लाल जाट शनिवार शाम करीब चार बजे संतोषी बाई पत्नी छगन लाल एवं श्रीमती झमकू बाई को मोटर साइकिल पर बैठा कर रेलमगरा से आंजना जा रहा था। मालीखेड़ा गांव के समीप एक कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेलमगरा चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद संतोषीबाई को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विवाहिता चार दिन से लापता : जिले के रेलमगरा थाने में उदयपुर निवासी देवेन्द्र पुत्र कालू रेगर ने रिपोर्ट दी कि गत दरीबा माइंस क्षेत्र में रहने वाली उसकी बहन गत 17 फरवरी को घर से निकली और अब तक वापस घर नहीं आई। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

मार्बल गिरने से श्रमिक की मृत्यु

राजसमन्द। समीपवर्ती पसूंद-तासोल गांव मार्ग पर एक मार्बल फैक्ट्री में एक श्रमिक पर मार्बल गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार तासोल रोड़ स्थित श्री शरण मार्बल फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब 11 बजे श्रमिक ट्रॉली पर मार्बल पत्थर चढ़ा रहे थे। इसी दौरान श्रमिक वागुंदड़ा निवासी माहन लाल (23) पुत्र सूरजमल पूर्बिया पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सह श्रमिकों व फैक्ट्री प्रबंधन ने आरके चिकित्सालय राजसमन्द पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

कुरज में एक लाख लीटर प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति

राजसमन्द। जिले के कुरज कस्बे में चल रही पेयजल किल्लत से ग्रामीणों को राहत मिल ही गयी। भाजपा नेता कैलाशगिरी गोस्वामी ने बताया कि विधायक किरण माहेश्वरी के कुरज आगमन पर ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से उन्हें अवगत कराया जिस पर विधायक ने जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से बातचीत कर समाधान निकाला जिसके तहत अब प्रतिदिन एक लाख लीटर पानी टेंकरों से टंकी में पहुंच रहा है। 72 घंटों में एक बार एक घंटे के लिए पेयजल आपूर्ति हो रही है।

महाशिवरात्री पर सवा किलो भांग का भोग

राजसमन्द। श्रीकृष्ण गु्रप राजसमन्द के तत्वावधान मे 23 फरवरी सोमवार को महाशिवरात्री पर्व बडी धूमधाम से मनाया जाएगा।
गु्रप अध्यक्ष सुरेश राव ने बताया कि शिवरात्री के दिन सौ फीट रोड बालाजीनगर में स्थित ऊँ कालेश्वर महादेव मंदिर के यहां प्रात: सवा सात बजे से पूजा विधि विधान से प्रारंभ होगी जिसमें सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ को पंचामृत से स्नान करवाया जाएगा तत्पश्चात शिवलिंग पर गाय के दूध से दुग्धाभिषेक किया जएगा। इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ को आंकडे व विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रंगार किया जाएगा और विचित्र झांकी सजाई जाएगी तथा धतुरे के फल व पंच मेवा, सवा किलो भांग का भोग धराया जाएगा। मंदिर पूजारी महंत जसरामदास महाराज ने ने बताया कि शिवरात्री की चलती तैयारी व विभिन्न शिवालयों सहित ऊँ कालेश्वर महादेव मंदिर विद्युत सज्जा कर शिवालयों को सजाया जा रहा है। शिवरात्री के दिन ऊँ कालेश्वर महादेव मंदिर पर रात्रि में स्थानीय कलाकार भक्ति संध्या में भजनों की रसधारा बहाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में मंदिर मंडल के कैलाश भोई, चन्द्रेश भेाई, अनिल शर्मा, हीरालाल माली, गोपाल भोई सहित कई कार्यकर्ता तैयारी में लगे रहेंगे।
इधर श्री चौमुखा महादेव मंदिर में भी शिवरात्री की भव्य तैयारियां की जा रही है। व्यवस्था समिति के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि 400 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर में रंगरोगन के साथ आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जा रही है। उन्होने बताया कि भजन संध्या के साथ ही रात्रि के विशेष झांकी के दर्शन होंगे।

कालागुमान में घीसी देवी एवं रीछेड में गोवर्धनलाल दर्जी सरपंच बने

राजसमन्द। जिले में 20 फरवरी को पंचायत उप चुनाव के तहत जिले की भीम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कालागुमान में सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में घीसीदेवी एवं कुम्भलगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रीछेड में गोवर्धनलाल दर्जी सरपंच निर्वाचित हुए है। उल्लेखनीय है कि राजसमन्द पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फरारा में पूर्व में ही सरपंच पद पर किशनलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

जिले की तीन में से 2 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत पर हर्ष

राजसमन्द। राजसमन्द जिले की तीन जिला परिषद की सीट पर हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की आमेट व भीम सीट पर विजय होने पर भाजपा जिला राजसमन्द ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे वर्तमान कांग्रेस सरकार के कुप्रशासन पर जनादेश बताया। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस जोड तोड कर प्रदेश में सरकार बनाने में तो सफल रही परन्तु वह जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रही है जिससे प्रदेश भर में जनाक्रोश बढ रहा है। अशोक गहलोत पूर्व में भी असफल मुख्यमंत्री रहे है एवं वर्तमान में उनकी इतनी भी नहीं चलती कि वे अपने मंत्रीमंडल का स्वैच्छा से विस्तार कर सके।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम ङ्क्षसह राठौड, पूर्व सिंचाई राज्यमंत्री सुरेन्द्र ङ्क्षसह राठौड, राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान, भीम विधायक हरिङ्क्षसह रावत, जिला महामंत्री महेश पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, नपा अध्यक्ष अशोक रांका, शहर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड, मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मधुप्रकाश लड्ढा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संंगीता चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जोशी, पर्यावरण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ओम पारीक, जिला उपाध्यक्ष मोतीसिंह रावत, जिला मंत्री गोपालकृष्ण पालीवाल ने वार्ड नं. 18 व 22 सीट जीतने पर हर्ष जताया व मतदाताओ का आभार व्यक्त किया।

जिला परिषद सदस्यों के उपचुनाव

राजसमन्द। जिले में पंचायत उप चुनाव के तहत शुक्रवार को जिला परिषद के सदस्यों के लिए तीन निर्वाचन क्षेत्रों में हुए मतदाना की गणना शनिवार को प्रात: कांकरोली के बालकृष्ण विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय मे हुई। मतगणना में भाजपा के दो एवं कांग्रेस का एक उम्मीदवार घोषित हुए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला परिषद ओंकार सिंह ने बताया कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन में छह हजार 287 मत पडे जिसमें से भाजपा के रामलाल को दो हजार 269 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के शंकर को तीन हजार 797 मत प्राप्त कर एक हजार 528 मतों से विजय दर्ज की। इस निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए मतों में 221 मत खारिज हुए। उन्होने बताया कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 में आठ हजार 363 मत पडे जिसमें से कांग्रेस के उम्मीदवार गायडसिंह को तीन हजार 381 मत मिले तथा भाजपा के सज्जनसिंह ने चार हजार 827 मत प्राप्त कर एक हजार 446 मतों से विजय हासिल की। यहां डाले गए मतों में 155 मत खारिज हुए है। इसी प्रकार जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 में 9 हजार 262 मत पडे जिसमें से कांग्रेस के उम्मीदवार डाऊसिंह को चार हजार 327 मत मिले तथा भाजपा के गुलाबङ्क्षसह ने चार हजार 548 मत प्राप्त कर 221 मतों से विजय हासिल की यहां डाले गए मतों में 387 मत खारिज हुए है।जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने नव निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरसी धरमानी, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी टीसी बोहरा, उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द मगनलाल योगी, भीम कैलाश चन्द्र लखारा, कुम्भलगढ हिम्मत ङ्क्षसह बारहठ, नगरपालिका नाथद्वारा के आयुक्त एनडी मटाई सहित चुनाव से जुडे अधिकारी, कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मौत और मालिक को कभी मत भूलो : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि आत्मा की पवित्रता के लिए मौत और मालिक को कभी मत भूलो। जो सदा मौत के दर्शन करता वह कभी गलत काम नहीं कर सकता। मौत असद् आचरण से बचने का सर्वोत्तम उपाय है। इसी प्रकार अनुचित करते वक्त मालिक याद रहे तो वह कभी वैसा कर नहीं पाएगा। उक्त विचार मुनि ने शनिवार को तेरापंथ भवन कांकरोली में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि जीवन में आदमी मौत और मालिक इन दो को तो याद रखे और दो बातो को भूल जाए वे यह है कि किसी ने हमारा बुरा किया हो तथा हमने किसी का भला किया हो तो दीमाग पर उसका भार न रखे। क्योंकि इससे तनाव पैदा होता है। मुनि ने कहा तनाव मुक्त शांति पूर्ण जीवन जीएं यह अमोघ मंत्र है। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल कुमार तथा मुनि विकास कुमार ने भी विचार व्यक्त किए।
कवि सम्मेलन आज : मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में रविवार 22 फरवरी रात्रि को तेरापंथ भवन कांकरोली मे कवि सम्मेलन आयोजित होगा। तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी ने बताया कि कवि सम्मेलन में अनेक कवि भाग लेंगे तथा संतजन भी अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे।

Friday, February 20, 2009

शादी का झांसा देकर लोगों को ठग लिया

राजसमंद ।शादी कराने का झांसा देकर कुछ लोगों ने दो लोगों को ठग लिया। एक ने शादी नहीं कराने और दूसरे ने शादी के बाद पत्नी के भाग जाने पर पांच लोगों के खिलाफ खमनोर थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि ऊसरवास निवासी मोहन पुत्र जमुना गुर्जर से भैरूलाल पुत्र शोभा गुर्जर और नाथू पुत्र केसा गुर्जर ने उसके बेटे की शादी कराने की बात कही। जिस पर उसने दोनों को शादी के लिए 83 हजार रूपए और जेवरात दिए। उन्होंने न तो शादी कराई और न ही रूपए व जेवर वापस लौटाए। मोहन ने उनके खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कराया। इसी प्रकार दूसरे मामले में नारू पुत्र देवा गुर्जर से शादी के नाम पर कुंवारियां थाना क्षेत्र के देवरीखेडा निवासी शंकरलाल और सुन्दरचा निवासी कैलाश पालीवाल ने एक लाख रूपए और जेवरात लिए। दोनों ने उसकी शादी भीलवाडा-गुडली निवासी लक्ष्मी गुर्जर के साथ करा दी। शादी के कुछ ही दिन बाद वह बिना बताए चली गई। जिसका आज तक पता नहीं है। मामले को लेकर नारू ने तीनों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया है।

हत्या के आरोपियों को अपमानित करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज

राजसमंद जिले की रेलमगरा तहसील क्षेत्र के बामनियाकलां गांव में हत्या के आरोपियों को अपमानित करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी दलपतसिंह राठौड ने बताया कि पुलिस ने करीब एक से डेढ हजार ग्रामीणों के विरूद्ध झुंड में एकत्रित होकर आरोपियों को बंधक बनाने व अपमानित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ धारा 147, 342, 354, 323, 500 और 186 तहत मामला दर्ज किया है। इधर घटना के दूसरे दिन पुलिस ने भगवानलाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी संगीता कुमावत व भोलीराम माली को न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए गए।राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने सुबह बामनियाकलां का दौरा किया। चालके ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने मृतक के सात वर्षीय पुत्र सुनील से अकेले में भी बात की।परिजनों को ढाढस बंधाने वालों का तांता लगाबामनियांकला गांव में शुक्रवार को शांति रही। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो गया। मृतक के घर पर दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। परिजनों को ढाढस बंधाने के लिए अन्य गांवों से भी ग्रामीण पहुंचे। मृतक के घर पर पिता हजारीलाल व माता देऊबाई आदि शोक में डूबे हुए हैं। पूर्व सरपंच श्यामलाल माली ने बताया कि पूरा परिवार मृतक पर ही आश्रित था। मृतक के पिता व माता वृद्ध होने से घर का काम करने में भी सक्षम नही हैं। वहीं भगवानलाल के दोनों पुत्र राजकुमार व सुनील क्रमश: दूसरी व तीसरी कक्षा में पढ रहे हैं।

सेवानिवृत शिक्षकों के लाखों रुपए अटके पड़े

राजसमन्द। जिले के शिक्षक जो सत्र 06 अथवा उसके बाद सेवानिवृत हुए हैं तथा उन्हें छठे वेतनमान का लाभ मिलना है उन्हें छह माह से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक नए वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा ने इस पर रोष व्यक्त करते हुए कडी प्रतिक्रिया दी है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभु गिरि गोस्वामी ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक अपने प्रकरणों को निपटाने के लिए आए दिन संबंधित कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हर बार उन्हें रूखा जवाब देकर टरका दिया जाता है। शिक्षक कभी खण्ड शिक्षा अधिकारी तो कभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर थक जाते हैं। इन शिक्षकों को नए वेतनमान का लाभ मिल जाने पर लगभग दो से तीन लाख रुपयों की एरियर की राशि मिलती है लेकिन जिले के सेवानिवृत शिक्षक अब तक इतनी बडी राशि के लाभ से वंचित है।
शिक्षक संघ के जिला मंत्री रामचन्द्र पानेरी, जिला संगठन मंत्री गिरिजा श्ंाकर पालीवाल, प्रदेश मंत्री निरंजन पालीवाल एवं यशोदा दशोरा ने कहा कि सरकार के सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता बरते जाने के आदेश के बावजूद कोई भी कार्यालय सहानुभूति से इनके प्रकरणों को निपटाने की नहंी सोचता। शिक्षक संघ के घनश्याम माली, नाथूसिंह, अशोक पालीवाल, राजेन्द्र शर्मा, हेमसिंह, कालुसिंह, मोतीलाल पालीवाल, शिवदास आदि ने निदेशक पेंशन विभाग राजस्थान को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि अविलम्ब इन सेवानिवृत शिक्षकों को छठे वेतनमान का लाभ दिलवाने की कार्रवाई करें।

शिक्षक संघ (शेखावत) का प्रदर्शन व ज्ञापन

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत जिला शाखा द्वारा शिक्षकों की दो सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा। संगठन के जिला मंत्री नरेश सनाढ्य ने बताया कि पंचायत समितियों द्वारा नियुक्त शिक्षकोंकी स्क्रीनिंग आदेश की तिथि के बजाय अन्य शिक्षकों की तरह नियुक्ति तिथि से ही वरिष्ठता, चयनित वेतनमान तथा वरिष्ठ वेतनमान देने, सत्तारूढ दल के चुनाव घोषणा पत्र में किए गए शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशें केन्द्र के समान लागू करने, स्थानान्तरण नीति के तहत स्थानान्तरण करने, शिक्षकों के खाली पद भरने तथा पंचायत राज के शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान करने जैसे वादों को शीघ्र क्रियान्वित करने की मांग की गई। इससे पूर्व शिक्षकों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व रैली निकाल कर जिलाध्यक्ष उमेश खण्डेलवाल, प्रदेश संयुक्त मंत्री छोटूलाल गुर्जर, जिला संयुक्त मंत्री हरीश चरणाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विष्णु कुमार गुर्जर, जिला मंत्री नरेश सनाढ्य, हेमन्त पारीख के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के प्रदर्शन व रैली में जगदीश उपाध्याय, वाहीद नूर, केसूलाल पालीवाल, मदन टेलर, लोकेश सोनी, राजेन्द्र सिंह चारण, राजेश शर्मा, हिमांशु, तेजपाल गमेती, मीठालाल, गोपालसिंह, दिनेश प्रजापत सहित अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।

अभिजीत एवं मनीष ने किया जिले का नाम रोशन

राजसमन्द। नेशनल क्रिकेट काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा नेपाल में आयोजित सर्राफ मेमोरियल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल के दो प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडियों ने भारत बी की ओर से खेलते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राजसमन्द जिले का गौरव बढाया है। प्रतियोगिता में भारत बी ने उप विजेता का खिताब जीता। प्राचार्य यूके झा ने बताया कि विद्यालय के अभिजीतसिंह चौहान तथा मनीष पालीवाल (देवथडी) ने भारत बी सीनियर वर्ग से खेलते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने बताया कि विद्यालय के खेल प्रशिक्षक ललित पांडे ने भारत बी टीम के मेनेजर की भूमिका निभाई। पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर वर्ग में छह देशों की टीमों ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता लीग कम नोक आउट पद्धति से खेली गई। उन्होने बताया कि विद्यालय के खिलाडियों को विभिन्न राज्यो के रणजी ट्राफी खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिला। इससे पूर्व भी मनीष पालीवाल ने झालावाड, डूंगरपुर, भीलवाडा तथा राजसमन्द में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी जिले का प्रतिनिधित्व किया तथा वर्ष 07 में आरसीए द्वारा मनीष को बेस्ट टेलेन्टेड प्लेयर का अवार्ड से नवाजा गया, वर्ष 07 में भास्कर कप के अन्तर्गत हुए सभी मैचों में मैन ऑफ दी मैच, बेस्ट आलराउण्डर तथा मैन ऑफ दी सीरीज रहा।
विद्यालय में आयोजित समारोह में प्राचार्य यूके झा ने अभिजीतसिंह व मनीष को सम्मानित किया।

महिला मंडल ने जरूरतमंदो की मदद की

राजसमन्द। तेरापंथ महिला मंडल राजसमन्द ने चयनित गांव डिप्टीखेडा, काडा में बच्चो ंको चॉकलेट, स्टेशनरी, स्कूल गणवेश सहित महिलाओं को कपडे व बरतन दिए। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती लाड मेहता ने कन्या सुरक्षा के अन्तर्गत भू्रण हत्या नहंी करवाने, स्वच्छता, कन्याओ को भी शिक्षित होने की प्रेरणा माताओ को दली। बच्चों को साफ सुथरा रहने के फायदे-नुकसान बताये। संरक्षिका पुष्पा कर्णावट ने स्वस्थ कैसे रहे व सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरणा व प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर संरक्षिका पुष्पा वागरेचा, सहमंत्री श्रीमती ललिता चपलोत, कन्या मंडल प्रभारी पुष्पलता मादरेचा ने भी विचार व्यक्त किए। आभार प्रधानाध्यापक सुरेश कुमावत ने किया। कार्यक्रम में 60 परिवारों की महिलाओं सहित 50 से अधिक बच्चों ने लाभ लिया।

श्रमिको की समस्याओ को लेकर ज्ञापन

राजसमन्द। दलित आदिवासी एवं घुमन्तु अधिकार अभियान राजसमन्द के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी एवंं जिला सहसंयोजक दिनेश पहाडिया ने श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि जिले में श्रम कल्याण विभाग संचालित होने पर भी श्रमिको को आए दिन मालिको से अपनी मजदूरी प्राप्त करने में परेशानी हो रही है तथा मजदूरी हासिल करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड रही है, जिससे श्रमिकों का आर्थिक शोषण हो रहा है। ज्ञापन में प्रत्येक गांव ढाणी में श्रम कल्याण विभाग की जानकारी एवं प्रचार प्रसार के लिए जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं की बैठकों में पाबन्द करने एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत, पंचायत समिति मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जानकारी के लिए हॉर्डिंग, बोर्ड लगवाए जाने की मांग की।

राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

राजसमन्द। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आह्वान पर राज्य व्यापी चल रहे याद दिलाओ सप्ताह के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर संयुक्त महासंघ जिला शाखा राजसमन्द के जिलाध्यक्ष जीवनसिंह भाटी, जिला महामंत्री योगेश चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोइनुदीन, संयुक्त मंत्री सुभाष पोरवाल, संगठन मंत्री रामाअवतार एवं चिकित्सा महासंघ के जिलाध्यक्ष शिवलाल एवं अन्य कर्मचारी नेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमेें विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों की लम्बित मांगो पर यथाशीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने तथा घोषणा पत्र के माध्यम से की गई घोषणाओं की क्रियान्विती करने तथा कर्मचारियों एवं सरकार के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाए रखने की अपील की गई।

वाल्मीकी परिषद ने किया आयुक्त का स्वागत

राजसमन्द। अखिल भारतीय वाल्मीकी विकास परिषद के संयुक्त सचिव चान्दुलाल सिंगोलिया के नेतृत्व में पालिका के नए आयुक्त सूरज प्रकाश शर्मा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष प्रकाश तरवाडी ने आयुक्त शर्मा को गायत्री मन्त्र का उपरना पहना एवं नगर अध्यक्ष नेनू लाल तरवाडी ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर परिषद के राजू तरवाडी, चन्दन, राकेश तरवाडी, हीरालाल चनाल, हजारीलाल, ठाकुर तरवाडी आदि उपस्थित थे।

श्री गुरूजी एक युगद्रष्टा थे : सुनील स्वामी

राजसमन्द। मोही कस्बे के सदर बाजार स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में समारोहपूर्वक श्री माधव सदाशिव गोलवरकर उपाख्य श्री गुरूजी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती राजसमन्द के उपशिक्षण सचिव सुनील स्वामी थे, अध्यक्षता संस्थाप्रधान चन्द्रप्रकाश साहू ने की जबकि विशिष्ट के रूप में बीएल कीर उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने श्री गुरूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया इसके पश्चात सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना तथा शांति पाठ का वाचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील स्वामी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरूजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरूजी एक महान चिन्तक, विचारक, संगठक तथा युगद्रष्टा थे।
इस अवसर पर महेन्द्र कुमावत, शिवप्रकाश सांखला, पवन टेलर, नरेश तेली ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सामूहिक गीत हे ऋषिवर शत शत वन्दन का गान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती यशवंत कुमारी शर्मा ने किया। इस अवसर पर साधना चपलोत, रेखा रेगर, कमला पूर्बिया ने भी विचार व्यक्त किए।

कुमावत संभाग महामंत्री नियुक्त समयावधि नहीं बढाई तो करेंगे आंदोलन

राजसमन्द। विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ उदयपुर संभाग की बैठक उदयपुर टाउन हॉल में हुई, जिसमें संभाग के सभी जिलों के विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने भाग लिया तथा सर्वसम्मति से संभाग स्तरीय नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। संभाग कार्यकारिणी में राजसमन्द जिले के धोइन्दा निवासी मोतीलाल कुमावत को सर्वसम्मति से संभाग का महामंत्री नियुक्त किया गया। मोतीलाल कुमावत के संभाग महामंत्री बनने पर राजसमन्द के विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमावत, भूपेन्द्र दाधीच, भंवर सिंह, धर्मचंद, ईश्वर चंद आमेटा सहित अनेक विद्यार्थी मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर मोतीलाल कुमावत ने कहा कि अगर राज्य सरकार द्वारा 26 फरवरी तक विद्यार्थी मित्र शिक्षकों की समयावधि नहीं बढाई जाती है तो सभी विद्यार्थी मित्र शिक्षकों को साथ लेकर लोकतांत्रिक एवं योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।

मन के जीते जीत और मन के हारे हार : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि जिंदगी के रथ को मन का घोडा खींचता है। यदि मन रूपी घोडों की लगाम हमारे हाथ में है तो जिंदगी का रथ उत्पथगामी नहीं बनेगा। अत: सत पथ पर चलने के लिए मन रूपी घोडें की लगाम हमारे हाथों में हो। वे शुक्रवार को कांकरोली के नया बाजार स्थित तेरापंथ भवन में कैसे जीएं मन के संग विषय पर प्रवचन कर रहे थे।
उन्होने कहा कि मन के जीते जीत और मन के हारे हार है। वास्तव में जो मन का मारा वह हारा और जिसने मन को मारा वह जीता। दुनियां को वश में करना इतना कठिन नहीं जितना कि मन को वश में करना। उन्होने बताया कि मन को एकाग्र करने का सीधा तरीका है श्वास प्रेक्षा। मन का श्वास से गहरा सम्बन्ध है। श्वास छोटा तो मन चंचल होगा और मन की चंचलता से श्वास का वेग बढ जाता है। इसलिए श्वास को नियन्त्रित कर मन को वश में किया जा सकता है। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए।
दम्पत्ती चित्त समाधी शिविर आज : मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली की ओर से दम्पत्ती चित्त समाधी शिविर का आयोजन शनिवार 21 फरवरी को रात आठ बजे किया जाएगा। यह जानकारी तेरापंथ महिला मंडल मंत्री नीता सोनी ने दी।

Wednesday, February 18, 2009

बाईक चोर गिरफ्तार

राजसमन्द। राजनगर थाना पुलिस ने मालीवाडा से एक बाईक चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकल बरामद की है।
राजनगर थानाधिकारी गोवर्धनलाल ने बतासा कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटरसाइकल भंगार के भाव में बेचने का प्रयास कर रहा है जिस पर एएसआई नाथूसिंह व सिपाही कर्णसिंह ने मालीवाडा निवासी सुरेश माली (22) पुत्र रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने मकान की छत पर पानी की टंकी में टीवीएस सुजुकी वाईक छिपाकर रखने की बात बतायी। जिस पर पुलिस ने टंकी से बाईक बरामद की। युवक ने बाईक के पुर्ज-पुर्जे अलग कर दिए तथा भंगार के भाव में कबाडी को बेचने में लगा था।

लूट का आरोपी गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की रेलमगरा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक महिला की आंखों में मिर्ची डालकर सोने की रामनवमी व मादलिये लूट ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर को अडकिया गांव मे खेत से घर लौट रही महिला नारू पत्नी नारायणलाल कुमावत की आंखों में मिर्ची डालकर इसी गांव का रामलाल पुत्र उदा कुम्हार गले में पहनी रामनवमी व मादलिया चाकू से काटकर ले गया था। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज होते ही नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए थानाधिकारी दलपतसिंह राठौड के नेतृत्व मे दल गठित किया जिसमें एएसआई लक्ष्मणसिंह सिपाही मोहनलाल, अशोक, विजय को शामिल किया। पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का माल तथा मिर्ची का कपडा थैली बरामद कर ली जो उसने खेत पर चारे में छिपा रखी थी।

खण्डहर में तब्दील होता कुंवारिया का किला

राजसमन्द। राजसमंद जिला मुख्यालय के समीप में स्थित कुंवारिया कस्बे के रावलीपोल के दक्षिण में अरावली की उपत्यकाओं की गोद में बना किला कभी काफी आबाद था पर वर्तमान में लगातार उपेक्षा व अनदेखी के कारण यह किला भग्नावशेषो में तब्दील हो रहा है अगर समय रहते सुध नही ली गई तो आने वाले समय में यह नाम मात्र का किला बन कर रह जाएगा ।
जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दुर काकरोली - भीलवाड़ा राजमार्ग पर बसे कुंवारिया कस्बे में किले का निर्माण वर्ष 1698 में डोडिया राजपुत के वंशज ने कराया था। पुरातात्विक महत्व के पत्र के मुताबिक इसका निर्माण बेशाख बिद तीज सोमवार विक्रम संवत 1767 में कुंवारिया के प्रथम शासक ठाकुर नवलसिह के जेष्ठï पुत्र हठीसिंह के नेर्तत्व में प्रधान शाह छीतर पगारिया की देखरेख में कारिगर गजधर सोमपुरा आदि ने किया । कस्बे के बुजुर्गो के अनुसार तीन चार दशक पूर्व तक यहा निर्मित कारागृह , जनाना महल ,कमरे व परकोटा काफी बेहतर स्थिती में थे जिन्हे कतिपय लोगो ने अपनी इच्छानुसार परिवर्तन करके क्षतिग्रस्त कर दिया है ।
किले के दक्षिण भाग में परकोटे की मजबुत व बेहतर दीवार जो 30 -40 फीट उची व चार पांच फीट चोडी थी उसे तोड दिया गया । आज यह दीवार आगे से आगे कमजोर होती जारही है । किले के बाहरी दीवार गत वर्षाकाल के दोरान ढह चुकि है जिससे कई पत्थर इधर उधर बिखर गए है जिन्है भी लोगो ने नही छोडा । किले पत्थरो के बारे में आमजन में यह भी अवधारणा है कि किले के पत्थरो को चुरा कर निजी कार्य में उपयोग लिया जाता है तो वहा पर शांति व सुकुन की कमी रहती है । किले के भीतर पानी का एक कुण्ड बना हुआ है जिसमें वर्ष पर्यन्त पानी भरा रहता है पुराने समय में इस किले में रहने वाले लोग इसी कुण्ड से के पानी को उपयोग देनिक कार्यो के लिए करते थे । वर्तमान में कुण्ड में काफी पत्थर व मिटटी भरी हुई है । किले के एक कमरे में डोडिया वंश की कुलदेवी हिगलाज माता व चुण्डावत वंश की कुलदेवी बाणमाता की प्रतिमाए स्थापित है । किले के मध्य में चबुतरे पर मंदिर बना हुआ है जिसका कुछ वर्ष पहले गढ़ कालिका शक्तिधाम नामक एक संस्था ने जन सहयोग से जीर्णोद्घार कराया था परन्तु वर्तमान में रख रखाव के अभाव में यह पुन: गिरने के कगार पर है ।
किले के परकोटे में अगे्रजी बबुल व कटिली झाडिय़ों की भरमार है मोसम की मार व सरकारी अनदेखी से किले की दीवारे कमजोर होती जारही है । किले के अंदर विभिन्न ताको,परेण्डियों,आल्यों व दीवारो में धन गढा होने के लालच में लोगो ने खोद दिया जिसमें धन तो मिला या नही इसकी जानकारी नही है पर किले का काफी नुकसान हुआ है । किले केअंदर भी लोगो ने विभिन्न नाम व इबारते लिख रखी है जो किले का बदरंग कर रही है । वर्तमान में यह किला हर और से उपेक्षित रहने से आवारा पशुओ की आरामगाह बना हुआ है ।
कस्बे के प्रबुद्घ नागरिको ने बताया कि एक और सरकार व प्रशासन ऐतिहासिक स्थलो के सरक्षण के लिए वर्ष प्रर्यन्त तरह तरह की योजनाओं की क्रियान्विति कर रही है वही इस किले के प्रति उपेक्षा बरती जारही है जो सरासर गलत है । कस्बे के कार्यकर्ता रतनलाल खटीक, प्रवीण पीपाडा, मुकेश शर्मा, सुखदेव यादव, अशोक गोयल, किशनलाल खण्डेलवाल आदि ने भी कुंवारिया किले को आवश्यक सरक्षण देने की मांग की है ।

दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

राजसमन्द। राजनगर थाने में एक विवाहिता ने अपने पति सहत दो अन्य के विरूद्ध दहेत प्रताडना का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भावा निवासी श्रीमती दीपिका ने अपने पति लक्ष्मीलाल खटीक, ससुर लहरूलाल व सास नर्बदा के विरूद्ध दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज कराया है। राजनगर थानाधिकारी गोवर्धन लाल मामले की जांच कर रहे हैं।

नवोदय में पर्यावरण पर लेखन, निबन्ध प्रतियोगिता

राजसमन्द। जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में इको क्लब के तत्वावधान मे पर्यावरण संरक्षण व जन चेतना जागृति के लिए नारा लेखन तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आचार्य जी. कृष्णा राव ने बताया इको क्लब प्रभारी डीके शर्मा ने वृक्ष ही जीवन का आधार विषय पर निबंध लेखन तथा वृक्ष बचाओ, जीवन बचाओ, विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। छात्र-छात्राओ ने अपनी नन्हीं कलम से वृक्ष की उपयोगिता, वृक्ष द्वारा प्रकृति संतुलन, वृक्ष का मानव जीवन में महत्व पर निबंध व नारे लिखे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में पंकज पालीवाल प्रथम, यशपाल खटीक द्वितीय, करनवीर तृतीय, नारा लेखन प्रतियोगिता पूजा राणावत प्रथम, रिपु दमन द्वितीय, शंकरलाल सालवी तृतीय तथा पूर्व में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर भूगोल व्याख्याता राम लाल दाधीच ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए मंच का संचालन किया।

एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

राजसमन्द। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन राजसमन्द ने जिला मुख्यालय पर स्थित सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमन्द की सात सूत्रीय समस्याओं को लेकर बुधवार को व्यापारीगणों से हस्ताक्षर करवाएं।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शंकर सचदेव ने बताया कि प्रथम चरण में विद्यालय-महाविद्यालय के 3500 हस्ताक्षर करवाएं गए। द्वितीय चरण में नगर के व्यापारी वर्ग से हस्ताक्षर करवा कर सहयोग लिया। उन्होने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के तीन दल बनाए जिसमें जिला सहसंयोजक कुलदीप सिंह चुण्डावत, जिला सचिव शांतिलाल कुमावत, ब्लॉक संयोजक रतन कुमावत, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कमलेन्द्र कुमावत, नगर महासचिव आदित्य शर्मा, सोमेन्द्र बन्धु, दीपक मालु ने नेतृत्व किया। एनएसयूआई प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस संदर्भ में भेंट करेगा। ज्ञातव्य है कि जिला मुख्यालय पर स्थित एकमात्र महाविद्यालय में एमए की कक्षाएं, भूगोल, चित्रकला, पुस्तकालयाध्यक्ष, बस स्टोप, केन्टीन, खेल मैदान, छात्रावास की सुविधा का प्रारंभ से अभाव है।

शर्मा पालिका के नए आयुक्त

राजसमन्द। राजसमन्द नगरपालिका के आयुक्त का पदभार बुधवार को सागवाडा से स्थानान्तरण होकर आए सूरज प्रकाश शर्मा ने सम्भाल लिया।
अब तक इस पद पर कार्यरत रहे विजयदान चारण को देवगढ नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी के पद पर लगाया है। शर्मा बुधवार को पालिका कार्यालय पहुंचे और चैयरमेन अशोक रांका से मुलाकात कर उनकी मौजूदगी में कार्यभार सम्भाला।
शर्मा चार वर्षोंं तक सागवाडा नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं। कार्यभार सम्भालने के बाद शर्मा ने कर्मचारियों से पालिका के कामकाज की जानकारी प्राप्त की।

आत्मानुशान की चेतना का विकास करें : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि ने कहा कि बेसाखियों की जरूरत उनको है जो नियमों, मर्यादाओं और सीमाओं का उल्लंघन करते हैं। जो स्व विवेक से नियमानुसार चलते हैं उनके लिए अनुशासन की अपेक्षा नहीं रहती। इसके लिए आवश्यक हे कि हम जीवन में आत्मानुशासन की चेतना का विकास करें। यह विचार उन्होने बुधवार को विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में तेरापंथ महिला मंडल की ओर से अनुशासन की महत्ता विषय पर आयोजित सेमिनार में प्रवचन करते हुए व्यक्त किए। मुनि ने छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय से केवल शिक्षा ही प्राप्त न करें, संस्कार भी ग्रहण करें। संस्कार जीवन की बुनियाद होते हैं। अत: सुंदर और सुदृढ भविष्य के लिए सुसंस्कार अति आवश्यक है। इस अवसर पर मुनि तत्वरूचि ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अवैध तरीके न अपनाने, वाणी में अपशब्दों का प्रयोग न करने, व्यसन से मुक्त रहने आदि अणुव्रतों के संकल्प करवाये। इस अवसर पर मुनि कोमल कुमार, मुनि विकास कुमार, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजू चोरडिया ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का प्रारंभ तेरापंथ कन्या मंडल ने बदले युग की धारा अणुव्रत गीत का संगाना कर किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक हनुवंत राय भटनागर तथा प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा राणावत ने की। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष प्रमोद कुमार सोनी, मंत्री कमलेश बोहरा, एडवोकेट देवेन्द्र कुमार कच्छारा, सुशील कुमार बडाला, जगजीवन चोरडिया, ज्ञानशाला प्रभारी मंजू दक, बाबूलाल डांगी, सुरेश कुमार नवलखा, नीता सोनी, सोहन देवी बागरेचा, पुष्पा सोनी, विजय लक्ष्मी सोनी, पुष्पा डांगी, पुष्पा चोरडिया, मंजू टुकलिया, श्रीमती पितालिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता सोनी ने किया।

रोजगार के बेहतर अवसर है जीवन बीमा क्षेत्र में

राजसमन्द। पढे लिखे कई नौजवानों को एक ओर जहां रोजगार की तलाश में इधर उधर भटकना पड रहा है वहीं जीवन बीमा क्षेत्र में विक्रय कार्य के विपुल अवसर उपलब्ध है।
उपरोक्त विचार रोजगार सहायता शिविर में राजसमन्द हेल्पलाइन के केरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम की राजसमन्द शाखा के विकास अधिकारी राजकुमार दक ने व्यक्त करते हुए बताया कि बारह लाख से अधिक व्यक्ति निगम में एजेन्ट का कार्य कर आजीविका चला रहे हैं। दक ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी युवक युवती बीमा एजेंसी ले सकता है। पांच हजार से कम आबादी क्षेत्र के निवासी की शैक्षणिक योग्यता दसबीं पास एवं अधिक जनसंख्या में बारहवीं पास आवश्यक है।
दक ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के जीवनसाथी भी अब नियोजक से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर बीमा कार्य कर सकते हैं। बीमा क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन होने से व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। निगम का बीमा कार्य करने पर उसे वंशानुगत कमीशन के साथ अनेक सुख सुविधाएं, मान सम्मान और अनवरत प्रगति के मार्ग मिलते हैं जो दूसरे व्यवसायों से कहीं अधिक है। दक ने अनेक व्यक्तियों के उदाहरण बताएं जिन्होने बीमा क्षेत्र में जुडने के पश्चात इसमें अत्यधिक उन्नति की है।

Tuesday, February 17, 2009

आंखों में मिर्ची डाल रामनवमी व मादलिये लूटे

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा थानान्तर्गत अडकिया ग्राम में खेत से घर लौट रही एक महिला की आंखों में मिर्ची डाल बदमाश उसके गले में पहनी सेाने की एक रामनवमी व दो मादलिये लूट ले गया।
पुलिस सूत्रों ने बताय कि पीहर में रह रही श्रीमती नारू पत्नी नारायणलाल कुमावत खेतों से सिर पर लकडियां लेकर घर आ रही थी तभी मार्ग में इसी गांव के रामलाल पुत्र उदा कुम्हार ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी। महिला कुछ संभलती उससे पूर्व ही बदमाश ने उसके गले में पहनी रामनवमी व मादलिये चाकू से धागा काट लूट लिए।

ट्रोला चालक के साथ मारपीट कर 18 हजार लूटे

राजसमन्द। जिले के देवगढ थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर कामलीघाट के समीप रिलायन्स पेट्रोल पम्प के बाहर रविवार रात्रि को अज्ञात लुटेरों ने ट्रोला चालक व सहचालक के साथ मारपीट कर 18 हजार की नगदी लूट ले गए।
ट्रोले का टायर पंचर होने के बाद टायर बदलते वक्त अंधेरे में सडक़ के किनारे झाडियों में छिपे नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोल दिया। पुलिस में वारदात के दो दिन बाद भी मामला दर्जं नहीं हुआ है। देवगढ थानाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक के अवकाश पर होने से पुलिसकर्मी वारदात होने से ही इन्कार कर रहे हैं जबकि वारदात की सूचना मिलने पर देवगढ थाने का जाब्ता घटना स्थल पर गया था।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रोला चालक कानावास छापली निवासी नाहरसिंह पुत्र रामङ्क्षसह तथा सहचालक माल कमालिया कांकरोद निवासी रोड़सिंह पुत्र मोती सिंह किशनगढ मार्बल खाली कर केलवा लौट रहे थे तभी कामलीघाट के समीप रिलायन्स पेट्रोल पम्प के बाहर टायर पंचर हो जाने से ट्रोले को सडक़ किनारे खडा कर सहचालक रोडसिंह ट्रक के नीचे बैठकर टायर बदलने के लिए जेक लगा रहा था तभी सडक के किनारे झाडियों में छिपे बैठे सात-आठ नकाबपोश लुटेरों ने रोडसिंह को खींचकर बाहर निकाला और मारपीट कर उसकी जेब से 500 रुपए निकाल लिए। इससे पहले लुटेरों ने पत्थर वर्षा की जिससे चालक के चोटें आयी। सहचालक से रुपए लुटने के बाद लुटेरों ने उसे छोड चालक नाहरसिंह के साथ मारपीट करते उसे सडक के किनारे ले गए तथा जेब में रखा ट्रक भाडा 17500 लूट लिए। लुटेरे चालक के साथ मारपीट कर रहे थे उस दौरान सहचालक हाइवे से गुजर रहे वाहनो को रोकने का प्रयास कर रहा था। मगर मध्यरात्रि एवं सुनसान स्थान होने से किसी वाहन चालक ने वाहन नही रोका जिससे रोडसिंह पैदल ही करीब दो किमी दूर चलकर कामलीघाट चौकी पहुंचा। वहां मौजूद एकमात्र सिपाही ने भी सहचालक की बात को तव्वजों नहीं दी तो वो रॉयल्टी नाके पर पहुंचा और आपबीती सुनाई जिस पर कुछ नाका कर्मियों ने देवगढ थाने में सूचना दी जिस पर थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। तब तक लुटेरे मौके से भाग छुटे थे।
इस दौरान लूट की वारदात होने की सूचना अन्य मार्बल परिवहन करने वाले ट्रक चालकों को लगी तो उन्होने हाइवे जाम कर दिया जिससे रात्रि को सडक के दोनो तरफ दो दो किमी तक वाहनो की कतारें लग गई। एक माह पूर्व भी इसी स्थान पर लुटेरों ने दो ग्रामीणों को बांधकर डाल दिया था तथा रुपए लूट ले गये थे।