Monday, February 23, 2009

पर्यावरण परिपेक्ष्य में यो बाइक ने लगाया मील का पत्थर

राजसमन्द। पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरत है कि पेट्रोलियम उत्पाद का उपयोग कम से कम किया जाए। यो बाइक ने भारतीय पर्यावरण परिपेक्ष्य में मील का पत्थर गाढते हुए वाइकर्स को पेट्रोल से आजादी दिलवाई।
यो बाइक के मेनेजिंग डायरेक्टर्स तथा गु्रप सीईओ अविनाश भंडारी सोमवार को भीलवाडा मार्ग पर कांकरोली बाईपास के समीप श्री अक्षय यो बाइक शोरूम पर यो इलेक्ट्रोन बाइक के प्रदर्शन समारोह के उपरांत पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि इलेक्ट्रिक बाइक काफी किफायती एवं ग्राहकों को सीधी बचत देने के बावजूद कई ग्राहक यह बाइक इसलिए नहीं खरीदते थे क्योंकि यह बाइक स्टाइल और प्रोडक्ट के गुण के अनुरूप नहीं होते। उन्होने कहा कि यो इलेक्ट्रोन सभी ग्राहकों को आकर्षित करेगी। ग्राहकों को स्टाइल तथा सुरक्षा से समझौता नहीं करना पडेगा और कम कीमत में यह बाइक ज्यादा यात्रा करवाएगी। भंडारी ने बताया कि इलेक्ट्रोन का स्मार्ट मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है। यह बाइक विद्यार्थियों, महिला वर्ग एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित लोगों के लिए काफी बेहतर साबित होगी। भंडारी ने बताया कि वर्तमान में यो बाइक प्रोडक्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है। ढाई साल के छोटे समय में यो बाइक ने अपना एक मुकाम हासिल किया है।
इससे पूर्व अक्षय यो बाइक्स के धीरज सरावगी ने अतिथियों का स्वागत कर यो इलेक्ट्रोन प्रोडक्ट का परिचय दिया। सरावगी ने बताया कि यह रीचार्जेबल बेट्री से चलती है। एक बार में फुल चार्ज होने के बाद 70 से 75 किमी तक की यात्रा की जा सकती है। उन्होने बताया कि विद्युत खर्च भी काफी कम है। ऑटो मोटिव रिसर्च ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित तथा सीएमवीआर एक्ट से इस वाहन को मुक्त रखा गया है। इस अवसर पर नीरज सरावगी, सोहनलाल भाटी, भगवती नंदन इत्यादि भी मौजूद थे।
वैट में छूट दी जानी आवश्यक : गु्रप सीईओ अविनाश भंडारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सरकार ने वैट में आंशिक छूट दे रखी है जो पर्याप्त नहीं है। इसमें पूरी छूट देने से अधिकांश लोग इस श्रेणी के वाहन खरीदेंगे। उन्होने बताया कि गुजरात सरकार ने नो पेट्रोल की क्रांति में अपना समर्थन दिया है और वैट में छूट भी दी है।

No comments: