राजसमन्द। तेरापंथ महिला मंडल राजसमन्द ने चयनित गांव डिप्टीखेडा, काडा में बच्चो ंको चॉकलेट, स्टेशनरी, स्कूल गणवेश सहित महिलाओं को कपडे व बरतन दिए। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती लाड मेहता ने कन्या सुरक्षा के अन्तर्गत भू्रण हत्या नहंी करवाने, स्वच्छता, कन्याओ को भी शिक्षित होने की प्रेरणा माताओ को दली। बच्चों को साफ सुथरा रहने के फायदे-नुकसान बताये। संरक्षिका पुष्पा कर्णावट ने स्वस्थ कैसे रहे व सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरणा व प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर संरक्षिका पुष्पा वागरेचा, सहमंत्री श्रीमती ललिता चपलोत, कन्या मंडल प्रभारी पुष्पलता मादरेचा ने भी विचार व्यक्त किए। आभार प्रधानाध्यापक सुरेश कुमावत ने किया। कार्यक्रम में 60 परिवारों की महिलाओं सहित 50 से अधिक बच्चों ने लाभ लिया।
No comments:
Post a Comment